Happy Birthday: ये 3 चीजें भूमि पेडनेकर की स्किन को बनाती है फ्लॉलेस

आज भूमि पेडनेकर के बर्थडे के मौके पर हम आपको भूमि पेडनेकर के ऐसे 3 नुस्ख़ों के बारे में बता रहे हैं जिनका इस्‍तेमाल वह त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए करती हैं।

bhum pednekar skin care tips main

बॉलीवुड स्टार्स अपनी चकाचौंध में हमेशा बिज़ी रहते हैं, दिन-रात कैमरे के आगे एक्टिंग और पार्टीज़ से ये बाहर ही नहीं निकल पाते। ऐसे में एक आम जनता के नज़रिए में इनकी लाइफ काफी happening होती है। लेकिन, आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्‍स हैं, जो भले ही सक्सेस की उंचाइयों पर पहुंच गए हों लेकिन उनकी लाइफ स्‍टाइल आम लोगों जैसी ही है। ऐसे ही स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं भूमि पेडनेकर। आज भूमि पेडनेकर के बर्थडे के मौके पर हम आपको भूमि पेडनेकर के ऐसे 3 नुस्ख़ों के बारे में बता रहे हैं जिनका इस्‍तेमाल वह त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए करती हैं। तो देर किस बात की आइए जानें और आप भी अपनी स्किन को ग्‍लोइंग बनाने के लिए इन नुस्‍खों का इस्‍तेमाल करें।

इसे जरूर पढ़ें: भूमि पेडनेकर का weight loss सीक्रेट, जानिए

हमेशा रखतीं हैं अपनी स्किन का ख्याल

bhum pednekar skin care tips inside

भूमि ने कई हिट फिल्‍में दी हैं, इनमें से 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' और शुभ मंगल सावधान शमिल है। दोनों ही फिल्‍मों में उनका किरदार एक आम लड़की का था। भूमि पेडनेकर का कहना है कि वो real life में भी एक आम लड़की की तरह हैं। वो कभी अकेले नहीं रह पातीं, कोई न कोई उन्हें अपने साथ हमेशा चाहिए होता है। खाना खाते समय, शॉपिंग करते समय या कहीं घूमने जाते समय एक आम लड़की की तरह उन्हें भी किसी की कंपनी की ज़रूरत पड़ती है। भूमि ने ख़ास बातचीत के दौरान यह भी बताया कि आम लड़कियों की तरह वो भी अपनी स्किन को लेकर काफ़ी चिंतित रहती हैं, मगर कुछ चीज़ें हैं, जो उनकी त्वचा को ख़ूबसूरत बनाए रखने में उनकी बहुत हेल्‍प करती हैं।

ये है उनकी दमकती स्किन का राज़

bhum pednekar skin care tips inside

जब हमने भूमि से उनकी ख़ूबसूरत और फ्लॉलेस स्किन का राज़ पूछा तो भूमि ने बड़े ही उत्साह से हमें बताया कि, "मैं बादाम के तेल और विटामिन ई का बहुत सेवन करती हूं जो मेरी स्किन को सॉफ्ट बनाता है।" आपको बता दें की बादाम का तेल ना सिर्फ़ आपकी त्वचा के लिए अच्छा है बल्कि यह आपके बालों को भी मज़बूत बनता है। वहीं, दूसरी तरफ विटामिन ई के लिए आप पालक, शकरकंद, ऑलिव ऑयल का सेवन कर सकते हैं। विटामिन ई के सेवन से आपको कई फायदे हो सकते है, यह आपकी त्वचा को ग्‍लोइंग बनाता है और आंखों की रौशनी के लिए भी फायदेमंद होता है। अगर आप भूमि की तरह चेहरे को ग्‍लोइंग बनाने के लिए अच्‍छी क्‍वालिटी का बादाम का तेल खरीदना चाहती हैं तो इसका मार्केट प्राइस 195 रुपये है, लेकिन आप यहां से 155 रुपये में खरीद सकती हैं

मेकअप उतारना है बेहद ज़रूरी

bhum pednekar skin care tips inside

इसके अलावा भूमि ने बताया कि वो रोज़ रात को मेकअप उतारकर ही सोती हैं। चाहे वो कितनी भी थकी हों, मगर मेकअप उतारकर क्लेंजर से चेहरे को साफ़ किये बिना वो कभी अपना दिन ख़त्म नहीं करतीं। आपको बता दें कि ज़रूरत से ज्यादा देर तक अगर मेकअप आपके चेहरे पर हो तो डस्ट आपकी त्वचा पर चिपकी रह जाती है, जो उसे नुक़सान पहुंचाती है। भूमि ने बताया वैसे, तो दिन में 2 से 3 बार वो अपने चेहरे को धोती हैं मगर, रात को सोने से पहले चेहरा साफ़ रहना बहुत ज़रूरी है। अगर आप स्किन को क्लीन करने के लिए क्‍लेंजर घर बैठे खरीदना चाहती हैं तो इसे डिस्‍काउंट रेट पर यहां से खरीद सकती हैं

Image Courtesy: Instagram.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP