फेस्टिव सीजन में करना चाहती हैं सस्ती शॉपिंग तो कानपुर की इस मार्केट से करें खरीदारी

अगर आपको भी सस्ती और ट्रेंडी चीजें लेने का शौक हैं, तो आप कानपुर की इस स्ट्रीट मार्केट को एक्‍सप्‍लोर कर सकती हैं। 

kanpur maket for ladies

हर महिला को शॉपिंग करने का बहुत पसंद होता है। साथ ही सस्ते और अच्छे दाम में खरीदारी करना हर महिला की ख्वाहिश होती है। वैसे ऐसा कहना गलत नहीं होगा की महिलाओं की अलमारी कपड़ों से भरी रहती है, लेकिन फिर भी उन्हें ऐसा लगता है कि उनके पास कपड़ो की कमी है। महिलाएं हमेशा सभी चीजें फैशनेबल के साथ-साथ सस्‍ती लेना पसंद करती हैं। जिसकी वजह से वे ढेरों स्ट्रीट मार्केट और मॉल्स में एक्‍सप्‍लोर करती हैं, लेकिन ऐसी मार्केट कम ही होती हैं, जहां अच्छा और सस्ता सामान मिलता है। ऐसे ही उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ऐसी ही मार्केट है, जिसे गुमटी बाजार के नाम से जाना जाता है। तो आइए आज हम आपको कानपुर की इस मार्केट के बारे में पूरी जानकारी देंगे, जहां आप सस्ती और ट्रेंडी चीजें कम दामों में खरीद सकती है।

कैसे पहुंचें यहां

kanpur market

कानपुर की गुमटी मार्केट में पहुंचने के लिए आपको सबसे कानपुर सेंट्रल से फजलगंज पहुंचना होगा, फिर आपको गुमटी के लिए ई-रिक्शा आसानी से मिल जाएगा। आप यहां सीधे ऑटो से भी पहुंच सकती हैं। ये मार्केट कानपुर सेंट्रल से 5.1 कि.मी दूर है।

मार्केट के खुलने का समय

kanpur shop

अमूमन हमेशा ये मार्केट सुबह 12 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुली रहती है। लेकिन सोमवार के दिन यह बंद रहती है। आपको बता दें कि इस मार्केट में शॉपिंग करने का राइट टाइम शाम 4 से 7 बजे तक रहता है। इस समय आपको कम भीड़ के साथ साथ आराम से मार्केट को एक्सप्लोर करने का समय भी मिलेगा। साथ ही आप इस समय शॉपिंग करते टाइम बार्गेनिंग भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की इन 5 मार्केट में महिलाओं की चीजें मिलती हैं सबसे सस्ती

क्‍या खरीदें यहां से ?

kanpur market for ladies

इस मार्केट में आपको महिलाओं के फैशन से जुड़ी लगभग सभी चीजें सस्‍ती और अरा आसानी से मिल जाएंगी। यहां आपको डिजाइनर कुर्ती, टॉप, जींस, सलवार- सूट के साथ साथ मेकअप और लेडीज फुटवियर की भी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। इस मार्केट में आप स्ट्रीट शॉपिंग के लिए आ सकती हैं। यहां आपको वेस्टर्न से लेकर इंडियन वियर में भी वैरायटी देखने को मिल जाएंगी। इस मार्केट में न की सिर्फ कपड़े बल्कि आपको घर को सजाने के लिए भी काफी चीजें देखने को मिल जाएगी। यहां आपको ट्रेलर की दुकान भी मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: सस्ते में हैंडबैग्स की करनी है शॉपिंग तो दिल्ली की ये मार्केट होंगी बेस्ट

इसलिए भी है यह मार्केट फेमस

  • अगर आपको मेहंदी लगवाने का शौक है तो गुमटी मार्केट जरूर जाएं। नवरात्रि और करवा चौथ के मौकों पर यहां आपको मेहंदी लगाने वालों की अच्‍छी खासी भीड़ देखने को मिलेगा।
  • अगर आप शॉपिंग करके थक जाएं तो यहां आपको टेस्‍टी खाना खाने को मिलेगा।

उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Recommended Video

Image credit- Freepik , google

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP