हैंडबैग्स के प्रति महिलाओं का प्यार ही कुछ और है। इसके एक नहीं कई कारण है। सबसे पहले इसमें हमारा ढेर सारा सामान आ जाता है। दूसरा इससे लुक एलिंगेट लगता है। लेकिन एक बैग मतलब केवल बनावट नहीं होता है। बल्कि जिपर से लेकर छोटी पॉकेट तक सबकुछ मायने रखता है। इसलिए एक अच्छा बैग ढूंढने में काफी समय और मेहनत भी लगती है। अक्सर महिलाएं पैसे बचाकर महंगा बैग खरीदती हैं। लेकिन रोजाना मार्केट में बैग के नए डिजाइन आते हैं। जिसे देखकर महिलाएं अफसोस करने लगती हैं। अगर आप सस्ते में अच्छे और डिजाइनर बैग खरीदना चाहती हैं तो दिल्ली की इन मार्केट्स को एक्सप्लोर करें।
पहाड़गंज मार्केट
अगर आपको सस्ते दाम में बैग खरीदना चाहती हैं तो पहाड़गंज मार्केट जाएं। यहां आपको हर तरह के बैग मिल जाएंगे। खासतौर पर अगर आपको लेदर बैग्स की शॉपिंग करनी है तो यह मार्केट एकदम बेस्ट रहेगी। लेकिन अक्सर लोगों को लगता है कि कम दाम में अच्छी चीजें नहीं मिलती है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। यहां बैग के दाम 300 रूपये से शुरू हैं।
कैसे पहुंचें- मेट्रो से पहाड़गंज मार्केट पहुंचने के लिए आपको आरके आश्रम मार्ग पर उतरना होगा। वहां से आपको 10-20 रुपये में ऑटो मिल जाएंगे। या फिर आप बस या ऑटो से भी यहां पहुंच सकती हैं।
पालिका बाजार
दिल्ली की जान कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में आपको हर चीज मिलेगी। यह न केवल लोगों के लिए मीटिंग पॉइंट है, बल्कि यहां आपको कपड़े से लेकर किताबें तक सब कुछ मिलेगा। यहां कि पालिका मार्केट में आपको एक से एक बढ़कर ट्रेंडी बैग मिल जाएंगे। यहां आपको 150 रुपये से लेकर 500 तक में आसानी से बैग मिल जाएंगे। हालांकि, आपको थोड़ा सा घूमना पड़ेगा क्योंकि कहते हैं न अच्छी चीजों को मिलने में समय लगता है। बस यहां कि गलियों में निकल पड़ें और बैग की शॉपिंग करें।
कैसे पहुंचें- पालिका बाजार पहुंचने के लिए आपको राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 6 पर उतरना होगा। यहां से कुछ ही दूरी पर आपको पालिका बाजार का बोर्ड दिख जाएगा।
इसे भी पढ़ें:दिल्ली के इन मार्केट में 100 रुपये में मिल सकते हैं फुटवियर, करें एक्सप्लोर
एम ब्लॉक, जीके-1
यह दिल्ली की सबसे पॉश मार्केट है। यह मार्केट फैंसी कैफी के लिए जानी जाती है। लेकिन अगर आपके अदंर शॉपिंग का कीड़ा है तो आप आपको दिल्ली की इन मार्केट्स को एक्सप्लोर करें। यहां आपको स्टाइलिश कपड़ों से लेकर हैंडबैग तक की डिफरेंट वैरायटी मिल जाएगी। हालांकि आपको थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी। क्योंकि यहां बेसमेंट में ऐसी कई दुकाने हैं, जहां आपको केवल पर्स ही मिलेंगे।(मंगलौर में शॉपिंग की जगहें)
कैसे पहुंचें- अगर आप मेट्रो से जा रहे हैं तो मेजेंटा या वॉयलेट लाइन से यहां पहुंच सकते हैं। इसके अलावा 374 और 419 नंबर की बस भी यहां जाती है।
इसे भी पढ़ें:दिल्ली की इन मार्केट से खरीदें 300-400 रुपये में कुर्तियां
मजनू का टीला
मजनू का टीला को लिटिल तिब्बत के नाम से भी जाना जाता है। अगर आपको तिब्बत के कल्चर से रूबरू होना है तो इस जगह को एक्सप्लोर करें। यहां आपको किफायती कैफे से लेकर शॉपिंग तक का सामान आसानी से मिल जाएगा। आजकल बोहो और फंकी हैंडबैग का ट्रेंड चल रहा है। यह बैग देखने में बेहद अच्छे लगते हैं और लुक में चार चांद लगा देते हैं। यहां 400 से लेकर 1000 रुपये तक के बैग मिल जाएंगे। अगर आप मार्केट में घूमकर थक जाएं तो यहां आप लाफिंग्स का भी कहा सकते हैं। क्योंकि मजनू का टीला जाएं और यहां की सबसे फेमस डिश न खाएं तो आपका जाना व्यर्थ है।(गोवा के शानदार स्ट्रीट मार्केट्स)
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image credit: Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों