दिल्ली की इन 5 मार्केट में महिलाओं की चीजें मिलती हैं सबसे सस्ती

अगर आपको सस्‍ती और अच्‍छी शॉपिंग करनी है, तो आपको दिल्‍ली की इन मार्केट में जरूर जाना चाहिए। 

outfit markets in delhi new

महिलाओं का सबसे पसंदीदा काम होता है शॉपिंग। मगर शॉपिंग का मजा तब आता है जब सस्‍ते में पसंद का सामान मिल जाए। वैसे तो सभी शहरों में ऐसे मार्केट होते हैं, जहां कोई न कोई सामान सस्‍ता जरूर मिल जाता है। मगर महिलाओं को तो ऐसा मार्केट चाहिए जहां कपड़ों से लेकर ज्‍वेलरी तक सभी कुछ सस्‍ती मिल जाए।

दिल्‍ली में ऐसे कई मोर्केट हैं, जहां आप बहुत सस्‍ते में शॉपिंग कर सकती हैं, इनमें से चांदनी चौक, करोल बाग और सदर बाजार का नाम आपने बहुत सुना होगा। मगर दिल्‍ली में इससे भी सस्‍ती मार्केट हैं, जहां केवल महिलाओं से जुड़ा सामान मिलता है और जितना सस्‍ता और अच्‍छा सामान आपको यहां मिल जाएगा, उतना कहीं भी नहीं मिलेगा।

ladies shopping market of delhi

मदनगीर मार्केट

घर का सामान लेना हो या फिर कपड़े और जेवर, साउथ दिल्‍ली की मदनगिरी मार्केट में आपको सब कुछ सस्‍ते दामों में मिल जाएगा। यह मार्केट चिराग दिल्‍ली और साकेत के मध्‍य में है, इसलिए आप यहां पर साकेत मेट्रो स्‍टेशन, जो की येलो लाइन पर मौजूद है, वहां पहुंच कर जा सकती हैं। यहां आपको अच्‍छे और ट्रेंडी गार्मेंट के साथ ज्‍वेलरी भी मिल जाएगी। इतना ही नहीं, आपको यहां पर चूड़ियों की अच्‍छी वैरायटीमिल जाएगी।

गांधीनगर मार्केट

इस मार्केट को सस्‍ते माल के लिए जाना जाता है। दरअसल ये कपड़ों का होलसेल मार्केट है। इस मार्केट में आपको ब्रांडे जींस से लेकर टी-शर्ट, शर्ट और अंडरगार्मेंट्स तक सभी कुछ थोक के भाव में मिल जाएगा। ऐसा कहा जाता है कि यह होलसेल मार्केट है और यहां से ही पूरी दिल्‍ली में माल सप्‍लाई होता है। अगर आप अपने लिए फैंसी टॉप लेना चाहती हैं या फिर आप अपने लिए सुंदर सी कुर्ती तलाश रही हैं, तो यह मार्केट आपके लिए ही है। इस मार्केट में जाने के लिए आपको सीलमपुर जाना होगा, जहां आप शहादरा मेट्रो स्‍टेशन पहुंच सकती हैं। इस मार्केट में कपड़ों के अलावा भी बहुत कुछ मिलता है।

इसे जरूर पढ़ें- कानपुर के इस बाजार से 200-500 रुपए के बीच खरीदें डिजाइनर साड़ी

ladies shopping market

तिलक नगर मार्केट

दिल्‍ली में तिलक नगर की सेंट्रल मार्केट भी शॉपिंग के लिहाज से बहुत अच्‍छा विकल्‍प है। इस मार्केट में आपको रोड साइड शॉप और अच्‍छे बड़े शोरूम दोनों ही मिल जाएंगे। इस मार्केट में आपको डिजाइनर साड़ी से लेकर सलवार सूट, सलवार सूट के कपड़े और वेस्‍टर्न आउटफिट सभी कुछ बहुत कम रेट्स में मिल जाएगा। तिलक नगर पहुंचने के लिए आपको ब्‍लू लाइन में पड़ने वाले तिलकनगर मेट्रो स्‍टेशन उतरना होगा।

जनपथ मार्केट

जनपथ मार्केट जाने के लिए आपको कनॉट प्‍लेट जाना होगा। अगर आप मेट्रो से जा रही हैं, तो आपको राजीव चॉक पर उतरा होगा। इस मार्केट में आपको डिजाइन ज्‍वेलरी और वेस्‍टर्न आउटफिट्स मिल जाएंगे। ये मार्केट महिलाओं को खूबस पसंद आएगी क्‍योंकि यहां पर मॉल में मिलने वाले महंगे ब्रांडेड कपड़ों को टक्‍कर देने वाले अउटफिट्स मिलेंगे। बेस्‍ट बात तो यह है कि यहां आप जम कर बार्गेनिंग भी कर सकती हैं।

cheapest ladies shopping market of delhi

पालिका बाजार

पालिका बाजार में आपको कपड़े, मेकअप और ज्‍वेलरी के साथ-साथ डिजाइनर एक्‍सेसरीज भी मिल जाएंगी। यहां भी आप खूब बार्गेनिंग कर सकती हैं। यहां पहुंचने के लिए भी आपको राजीव चॉक मेट्रो स्‍टेशन जाना होगा।

उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP