herzindagi
saree market kanpur pic

कानपुर के इस बाजार से 200-500 रुपए के बीच खरीदें डिजाइनर साड़ी

कानपुर शहर की इस मार्केट से आप खरीद सकती हैं सस्ती और अच्छी साड़ियां। इस आर्टिकल को पढ़कर लें पूरी जानकारी। 
Editorial
Updated:- 2022-07-07, 17:38 IST

उत्‍तर प्रदेश राज्‍य की औद्योगिक राजधानी कहलाए जाने वाले कानपुर शहर को महानगर का तमगा प्राप्त है। महानगर होने के साथ-साथ कानपुर किसी मेट्रो सिटी से कम नहीं है। यहां रहने वाले लोगों की लाइफ स्टाइल बहुत ही आलीशान है। अच्छे खानपान के साथ यहां के लोगों का रहन-सहन भी अच्‍छा है। इसलिए इस शहर की मार्केट्स भी काफी रिच हैं।

महानगर होने की वजह से कानपुर में एक नहीं बल्कि कई मार्केट्स हैं। आज हम आपको कानपुर की एक ऐसी मार्केट के बारे में बताने वाले हैं जहां बहुत ही सस्ती और डिजाइनर साड़ी मिल जाती हैं। हम बात कर रहे हैं जनरल गंज मार्केट की। दरअसल, यह बाजार कानपुर का थोक बाजार है और यह 3 अलग-अलग मार्केट से मिलकर बना है।

कानपुर के जनरल गंज मार्केट से हटिया मार्केट, नौघड़ा मार्केट और काहू कोठी मार्केट भी जुड़ी हुई। यह सभी मार्केट कपड़े और घर के अन्य जरूरी सामानों की होलसेल मार्केट हैं। मगर आज हम बात करेंगे कानपुर की जनरल गंज मार्केट के बारे में, जहां लोग दूर-दूर से साड़ियों की शॉपिंग करने आते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: सस्ते दाम में खरीदना चाहती हैं सामान तो विनोद नगर की इस मार्केट को करें एक्सप्लोर

cheap and best saree shopping at general ganj market kanpur

जनरल गंज मार्केट कहां है?

कानपुर की जनरल गंज मार्केट शहर के सेंटर में है। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से यह मार्केट लगभग 3 किलोमीटर ही है। स्‍टेशन से शहर के अंदर जैसे-जैसे आप आगे की ओर बढ़ती जाएंगी यह मार्केट और भी नजदीक आती जाएगी। सबसे पहले आपको नौघड़ा मार्केट दिखेगी उसके बाद आप जैसे ही आगे की ओर बढ़ेंगी, वैसे ही आपको कानपुर सराफा मार्केट से जुड़ी जनरल गंज मार्केट की चकाचौंध नजर आने लगेगी।

क्यों फेमस है जनरल गंज मार्केट?

इस मार्केट में आपको छोटे से लेकर बड़े शोरूम और दुकानें दिख जाएंगी, जहां डिजाइनर साड़ी और सलवार सूट की इतनी वैरायटी हैं कि आप देखते-देखते थक जाएंगी। इस मार्केट की सबसे अच्‍छी बात तो यह है कि आप होलसेल और फुटकर दोनों तरह से कपड़ों की शॉपिंग कर सकती हैं। यहां आपको एक जैसी कई साड़ियों के पीस भी मिल जाएंगे, वहीं कुछ ऐसी डिजाइनर साडि़यां भी नजर आएंगी, जिनकी दूसरी कॉपी को तलाशना आपके लिए चुनौतीपूर्ण होगा।

इसे जरूर पढ़ें: दिल्ली की इन मार्केट से खरीदें 300-400 रुपये में कुर्तियां

general ganj market kanpur

जनरल गंज मार्केट की रेट लिस्ट?

यहां आपको 100 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक की साड़ी, यहां तक कि आपको इससे भी ज्यादा महंगी साड़ी मिल जाएंगी। आपको 200 रुपए से 500 रुपए के बीच ही बहुत सुंदर साडि़यां मिल जाएंगी, जिन्हें आप डेली यूज या फिर बाहर पहन कर भी जा सकती हैं। वहीं पार्टी वियर साड़ी 1000 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक में मिल जाएगी।

आप कानपुर की इस मार्केट से शादी की भी शॉपिंग कर सकती हैं। इसलिए अगर आप अगली बार कानपुर (कानपुर के ट्रैवल प्‍वॉइंट) आएं तो इस मार्केट में शॉपिंग करने जरूर आएं।

यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हरजिंदगी से जुड़ी हरें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।