कम बजट में महिलाएं खरीद सकती हैं यह बेहतरीन परफ्यूम

अगर आप कम बजट में बेस्ट परफ्यूम खरीदना चाहती हैं तो ऐसे में आप इन ऑप्शन को सलेक्ट कर सकती हैं। 

best ladies perfume under budget

पसीने की बदबू व शरीर की दुर्गंध एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना लगभग हर किसी को करना पड़ता है। लेकिन अगर आप किसी के पास खड़ी हो और पसीने की स्मेल आने लग जाए तो यकीनन यह स्थिति आपको बहुत अधिक शर्मिन्दा कर सकती है। इस स्थिति से बचने का सबसे अच्छा तरीका होता है परफ्यूम का इस्तेमाल करना। एक ऐसा परफ्यूम जो आपको लॉन्ग लास्टिंग महक प्रदान करे, ताकि आपसे आने वाली भीनी-भीनी खुशबू मन में एक पॉजिटिविटी क्रिएट करे।

यूं तो आपको इन दिनों मार्केट में कई अलग-अलग ब्रांड्स के परफ्यूम आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन कोई परफ्यूम बहुत अधिक महंगा होता है तो किसी की क्वालिटी अच्छी नहीं होती है। ऐसे में अगर आप अपने बजट में एक बेहतरीन परफ्यूम की तलाश में हैं तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे परफ्यूम के बारे में बता रहे हैं, जो बजट में रहते हुए आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं-

Secret Temptation Romance Eau De Parfum

secret temptation romance eau de parfum

यह एक परफ्यूम है जो कई क्लासिक फ्रेगरेंस का एक मिक्स है। इसकी फ्रेगरेंस काफी स्ट्रांग है, जो आपको लॉन्ग लास्टिंग(लॉन्ग लास्टिंग परफ्यूम) महक प्रदान करती है। किसी खास अवसर से लेकर रोजमर्रा में इसे आसानी से लगाया जा सकता है। अगर आप एक बजट फ्रेंडली परफ्यूम खरीदना चाहती हैं तो इसे सलेक्ट कर सकती हैं। 50 एमएल की एक बोतल की कीमत 399 रूपए है, लेकिन ऑनलाइन यह आपको काफी सस्ता मिल जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें-पूरे दिन महकना चाहती हैं आप तो इन जगहों पर जरूर लगाएं परफ्यूम

Engage W2 Perfume Spray for Women

engage w perfume spray for women

यह एक परफ्यूम स्प्रे है जो डे टू डे लाइफ के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस परफ्यूम से आपको पीच, रोज़, चंदन और वैनिला जैसी खुशबू मिलती है। ऑफिस से लेकर आउटिंग के दौरान यह परफ्यूम इस्तेमाल किया जा सकता है। यह लॉन्ग लास्टिंग परफ्यूम आपको पूरा दिन महकाता है और इसकी कीमत भी काफी कम है।

अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदती हैं तो आपको 120 एमएल की एक बोतल के लिए 250 रूपए से भी कम खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि, जब भी आप इस परफ्यूम स्प्रे को इस्तेमाल करें तो पहले इसकी बोतल को शेक करना ना भूलें।(परफ्यूम और डिओडोरेंट में अंतर जानें)

Bella Vita Organic Rose Woman Eau De Parfum for Women

bella vita organic rose woman eau de parfum

गुलाब की महक हर किसी को पसंद आती है और इस परफ्यूम में आपको गुलाब की क्लासिक महक मिलेगी। ताजे गुलाबों की विशिष्ट सुगंध के साथ यह डेलीकेट महक हर विशेष अवसर के लिए एक आदर्श ऑप्शन हो सकती है। इसमें कई अलग-अलग तरह के गुलाबों की महक को शामिल किया जाता है। इसमें बेस नोट से लेकर टॉप नोट तक गुलाब की महक ही है। अगर आप ऑनलाइन इस परफ्यूम को खरीदती हैं तो आपको 100 एमएल के लिए करीबन 599 रूपए खर्च करने पड़ सकते हैं।(ऐसे इस्तेमाल करें डिओड्रेंट)

Layer'r Wottagirl Secret Crush Body Splash For Women

layer'r wottagirl secret crush body splash

अगर आप कम दाम में एक बेहतरीन सुंगध की तलाश में हैं तो आप इस परफ्यूम में इनवेस्ट करने पर विचार कर सकती हैं। यह लॉन्ग लास्टिंग फ्रेगरेंस रोजमर्रा के लिए एकदम सटीक ऑप्शन है। इसमें किसी भी तरह की गैस का इस्तेमाल नहीं किया गया है और आपको प्योर फ्रेगरेंस ही मिलेगी। इस बॉडी स्प्रे में आपको मेलन से लेकर पैशनफ्रूट और पाइनएप्पल जैसी फ्रेगरेंस मिलेगी। जो आपको पूरा दिन महकाएगी। आपको 135 एमएल का यह बॉडी स्प्रे ऑनलाइन करीबन 184 रूपए में मिल जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें-सेंसेटिव स्किन का रखना है ख्याल तो फ्रेगरेंस फ्री प्रॉडक्ट का करें इस्तेमाल


तो अब आप किस परफ्यूम को खरीदना और लगाना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik, amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP