लॉन्ग लास्टिंग परफ्यूम के लिए इनको भी चुन सकती हैं आप

अगर आप भी अच्छे परफ्यूम की शौकीन हैं तो ये ब्रांड्स आपके लिए अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं जिनके इस्तेमाल से आप लम्बे समय तक महकती रहेंगी।

best long lasting perfumes for women tips

बाज़ार में हजारों तरह के परफ्यूम के ब्रांड मिलते हैं लेकिन ये डिसाइड करना बड़ा मुश्किल होता है कि कौन सा परफ्यूम यूज करें जिसकी स्मेल तो अच्छी हो ही साथ में वो लॉन्ग लास्टिंग भी हो। जब भी आप किसी पार्टी पर जाते हैं तो ऐसे परफ्यूम की जरूरत होती है जिसकी महक से कम से कम 6-8 घंटे तक आप खुद को सरोबार रख सके और ऐसा परफ्यूम खोजने में आप कई सारे ब्रांड्स की खूबसूरत बोतल भी अपनी ड्रेसिंग पर सजा लेती हैं।अगर आप भी परफ्यूम का शौक रखती हैं तो नीचे दिए गए ऑप्शन में से किसी एक परफ्यूम को यूज करके आप अपने स्पेशल डे को और भी ख़ास बना सकते हैं।

Chanel Eau Tendre Eau de

best long lasting perfumes for women inside

यह परफ्यूम के बेस्ट ब्रांड्स में से एक है जो मॉडर्न वुमन परफ्यूम के नाम से भी फेमस है। Chanel के परफ्यूम्स महंगे तो होते हैं लेकिन लॉन्ग-लास्टिंग होने की वजह से महिलाओं को पसंद भी आता है। जिनको फ्रूटी और फ्लावर की कंबाइन स्मेल अच्छी लगती है, उनको यह ज़रूर पसंद आएगा। आप इसको डे और नाईट किसी भी टाइम इस्तमाल कर सकती हैं। इसकी खुशबू आपके पार्टनर को भी रोमांटिक बना सकती है। इसे यहां से खरीदे।

इसे भी पढ़ें:500 से 2000 रुपए से कम की कीमत में खरीदना है परफ्यूम, ये 10 ऑप्शन हो सकते हैं बेस्ट

Yves Saint Black Opium

best long lasting perfumes for women inside

यह एक एडिक्टिव सैंट है,जिसकी फूलों की सुगंध से आपका तन-बदन महक उठता है। इसकी अरोमा खुशबू तकरीबन सभी महिलाओं को पसंद आती है और जो स्पेशली महिलाओं के लिए बना है। अगर आपको जेंटिल स्मैल पसंद है तो लाइफ में एक बार इसको जरूर यूज करें। यहां क्लिक कर के खरीदे

Victoria’s Secret Eau De Perfum

best long lasting perfumes for women inside

यह एक अमेरिकन ब्रांड है जो महिलाओं के लिए परफ्यूम्स के अलावा कॉस्मेटिक भी बनाती है।Victoria’s secret परफ्यूम वर्ल्ड का जाना माना सैंट है अगर आप किसी सैक्सी रोमांटिक परफ्यूम की तलाश में हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसकी खुशबू आपको गॉर्जियस और लॉन्ग लास्टिंग स्मैल प्रदान करती है जिससे आपके आस-पास के लोग भी इसकी महक से झूम उठेंगे।यहां क्लिक के ऑर्डर कर सकते हैं

Rolf Flowerbomb

best long lasting perfumes for women inside

यह एक फ्लोरल सैंट है। ऑर्चिड, जैस्मिन, रोज़ एंड फ़्रेसिआ इसके मेन इंग्रेडिएंट हैं जो इस परफ्यूम को एडिक्टिव स्मैल प्रदान करता है। लॉन्ग लास्टिंग स्मैल Rolf का बेस्ट फीचर है जिसकी वजह से आप कई घंटो तक अपने आस पास के माहौल को जवां बनाएं रख सकती है।आर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें:HZ Tried & Tested: One 8 Body Spray Gold By Virat Kohli का रिव्यू और कीमत


Coco Chanel Eau de Perfum

best long lasting perfumes for women inside

यह भी channel ब्रांड का परफ्यूम है जिसमें कुछ फ्रूटी और स्पाइसी फ्लेवर महक बसी होती है।आप सर्दियों के यूज के लिए इसको चुन सकती हैं।किसी फॉर्मल मीटिंग में भी इसका यूज किया जा सकता है।अगर देर तर बिखेरनी है खुशबू तो परफ़्यूम ख़रीदने से पहले इन बातों का रखें ख़्याल। यहां क्लिक कर के आप इसे ऑर्डर कर सकते हैं

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP