सेंसेटिव स्किन की महिलाओं को अपनी स्किन का ख्याल रखते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ती है। किसी भी स्किन केयर या मेकअप प्रॉडक्ट को बेहद सावधानी से चुनना पड़ता है। अगर प्रॉडक्ट चुनते समय उनसे कोई छोटी सी भूल हो जाए तो इसका खामियाजा उनकी स्किन को उठाना पड़ता है। वैसे तो जब किसी स्किन केयर प्रॉडक्ट को चुनने की बात आती है तो अक्सर हम सभी सबसे पहले उसकी स्मेल को चेक कर करते हैं। यकीनन किसी भी प्रॉडक्ट की अच्छी स्मेल के चलते उसे खरीदने का मन करता है। लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है, तो आपको ऐसे स्किन केयर प्रॉडक्ट को चुनने से बचना चाहिए, जिसमें फ्रेगरेंस हो। ऐसे स्किन केयर प्रॉडक्ट आपकी स्किन में रेडनेस, इरिटेशन, रैशेस व अन्य कई प्रॉब्लम खड़ी कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि सेंसेटिव स्किन की महिलाओं को हमेशा फ्रेगरेंस फ्री प्रॉडक्ट का ही चयन क्यों करना चाहिए। साथ ही फ्रेगरेंस युक्त प्रॉडक्ट से आपकी सेंसेटिव स्किन को क्या-क्या नुकसान हो सकता है-
फ्रेगरेंस के साइड इफेक्ट्स

स्किन केयर प्रॉडक्ट्स में शामिल किए जाने वाली आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस dermatitis का मुख्य कारण है। यही वजह है कि अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है और आप आर्टिफिशियस फ्रेगरेंस युक्त स्किन केयर प्रॉडक्ट को चुनती हैं तो इससे आपको खुजली, चकत्ते और hives आदि की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। खासतौर से, सेंसेटिव और ड्राई स्किन की महिलाओं को ऐसे प्रॉडक्ट से बचना चाहिए। अगर आपको खुशबूदार प्रॉडक्ट इस्तेमाल करना अच्छा लगता है तो बेहतर होगा कि आप घर पर ही नेचुरली स्किन केयर प्रॉडक्ट तैयार करें और कोशिश करें कि उसमें नेचुरली खुशबू हो।
ऐसे करें चेक

कई बार ऐसा होता है कि हमें यह समझ ही नहीं आता कि जिस प्रॉडक्ट को हम चुन रही हैं, वह हमारे लिए सही है भी या नहीं। दरअसल, प्रॉडक्ट के लेबल पर फ्रेगरेंस के बारे में कुछ इस तरह लिखा होता है कि उसे हर कोई आसानी से नहीं पहचान पाता। बेहतर होगा कि आप पहले प्रॉडक्ट पर लिखे लेबल को चेक करें। अगर उस पर परफ्यूम, फ्रेगरेंस, अरोमा, लिनालूल, सिट्रोनेलोल, लिमोनिन, गेरानियोल, यूजेनॉल आदि लिखा हो तो इससे बचना चाहिए। इसके अलावा आजकल कई प्रॉडक्ट्स में नेचुरल फ्रेगरेंस को शामिल किया जाता है और ऐसे प्रॉडक्ट्स पर अक्सर नो आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस आदि लिखा होता है। ऐसे में आप प्रॉडक्ट पर इस लेबल को चेक कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: लंबे, काले और घने बालों के लिए ये 3 आलू के हेयर मास्क आप भी लगाएं
ब्रांड पर करें फोकस

अगर आप सच में चाहती हैं कि आपकी सेंसेटिव स्किन को स्किन केयर प्रॉडक्ट से किसी तरह की कोई परेशानी ना हो तो ऐसे में आप unscented products की जगह फ्रेगरेंस फ्री प्रॉडक्ट को चुनें। प्रॉडक्ट ऐसा होना चाहिए, जिसमें कोई फ्रेगरेंस ना हो। इसके लिए आप कुछ खास ब्रांड्स को चुन सकती हैं। इंडिया में ऐसे कई ब्रांड्स होते हैं, जिसमें आर्टिफिशियल कलर्स, हार्श केमिकल्स, अल्कोहल व पैराबेन आदि का इस्तेमाल नहीं किया जाता है और इसलिए यह सेंसेटिव स्किन के लिए एकदम परफेक्ट माने जाते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों