Easy Tips: इन टिप्‍स से इस्तेमाल करें डिओड्रेंट,पूरे दिन खुशबू रहेगी बरकरार

अगर आप डिओड्रेंट की खुशबू को लंबे समय के लिए बरकरार रखना चाहती हैं तो यहां बताए कुछ आसान टिप्स आजमा सकती हैं। 

deodrant apply tricks

क्या आपकी अंडर आर्म्स में ज्यादा पसीने की समस्या है ? क्या आप पसीने की बदबू को कम करने के लिए डिओड्रेंट का इस्तेमाल करती हैं? क्या आप उन लोगों में से हैं जो पसीने की स्मेल दूर करने के लिए हर एक घंटे में डिओड्रेंट स्प्रे करती हैं? क्या आपका पसंदीदा डिओड्रेंट ज्यादा देर तक खुशबू नहीं देता है और आपको बार-बार इसके स्प्रे की जरूरत पड़ती है?

अगर हां तो कुछ ऐसी युक्तियां भी हैं जिनसे आप डिओड्रेंट की खुशबू को लंबे समय तक बरकरार रख सकती हैं और पसीने की बदबू से पूरे दिन छुटकारा भी पा सकती हैं। आइए जानें डिओड्रेंट के इस्तेमाल के कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिससे लंबे समय तक इसकी खुशबू शरीर में बनी रहती है।

अंडर आर्म्स को साफ़ रखें

clean under arms

हमेशा जब भी आप पसीने की बदबू (पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के उपाय) दूर करने के लिए डिओड्रेंट का इस्तेमाल करें आपको इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि आपके अंडरआर्म्स अच्छी तरह से साफ़ होने चाहिए। हमेशा अपने डिओड्रेंट का इस्तेमाल साफ त्वचा पर करें। नहाने या नहाने के तुरंत बाद इसका इस्तेमाल करें। कभी भी पसीने से तर अंडरआर्म पर डिओड्रेंट स्प्रे न करें। डिओड्रेंट का इस तरह से इस्तेमाल इसकी खुशबू को पूरे दिन बरकरार रखने में मदद करेगा। हमेशा डिओड्रेंट स्प्रे करते समय इसे अपनी त्वचा से लगभग 15 सेंटीमीटर दूर रखें। इससे यह पूरी तरह से त्वचा पर समा जाता है और उसकी खुशबू लंबे समय तक चलती रहती है।

डिओड्रेंट बोतल को अच्छी तरह हिलाएं

जब भी आप डिओड्रेंट स्प्रे कर रही हैं आपको इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा स्प्रे बोतल को अच्छी तरह से हिलाना चाहिए जिससे इसके भीतर की सामग्री अच्छी तरह से मिक्स हो जाए। ऐसा करने से डिओड्रेंट ज्यादा प्रभावी हो जाता है और इस्तेमाल के बाद लंबे समय तक इसकी खुशबू बनी रहती है। इसके अलावा अगर आप डिओड्रेंट के ऊपर परफ्यूम का स्प्रे करती हैं तो इसकी खुशबू ज्यादा समय तक बनी रहेगी।

अंडर आर्म्स के बालों को साफ़ रखें

clean hair of under arm

हमेशा डिओड्रेंट के इस्तेमाल से पहले ध्यान रखें कि आप अंडर आर्म्स को हमेशा शेव या वैक्स करके बालों को साफ रखें। जब अंडर आर्म्स में बाल होते हैं तब इस पर डिओड्रेंट की खुशबू ज्यादा समय तक नहीं टिक पाती है और इसका असर जल्द ही ख़त्म होने लगता है। इसके अलावा अंडर आर्म्स में बाल होने की वजह से संक्रमण और बैक्टीरिया के प्रजनन की अधिक संभावना होती है जो पसीने का मुख्य कारण बन सकता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि वैक्स या शेव के तुरंत बाद डिओड्रेंट का इस्तेमाल न करें क्योंकि ये त्वचा में जलन पैदा कर सकती है।

इसे जरूर पढ़ें:अंडर आर्म्स के बालों से हो गई हैं परेशान, तो ये उपाय आएंगे काम

टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल

अगर आप रोल ऑन डिओड्रेंट का इस्तेमाल करती हैं तो आपको इस बात का ध्यान देने की जरूरत है कि जब भी आप इसका इस्तेमाल करें उसके पहले थोड़ा टैल्कम पाउडर (इन तरीकों से इस्तेमाल करें टेलकम पाउडर)लगाएं। जिससे यह त्वचा पर लंबे समय तक असर बनाए रखेगा और इसकी खुशबू भी बनी रहेगी।

अंडर आर्म्स में टूथपेस्ट लगाएं

apply tooth paste

अपने डिओड्रेंट की खुशबू को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए नहाने से पहले अपने अंडर आर्म्स पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं। पेस्ट को 5-7 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। खासतौर पर गर्मी के दिनों में पूरे दिन डिओड्रेंट की अच्छी महक पाने का ये एक अच्छा तरीका है।

ये टिप्स करें फॉलो

  • डिओड्रेंट की खुशबू लंबे समय तक बनाए रखने के लिए अंडर आर्म्स की जगह अपनी गर्दन और कलाई पर इसका स्प्रे करें। इन जगहों पर पसीना कम आता है इसलिए डिओड्रेंट की खुशबू ज्यादा देर तक बनी रहती है।
  • डिओड्रेंट के स्प्रे के बाद अंडर आर्म की त्वचा को अच्छी तरह से सुखा लें।
  • अगर आपने फुल स्लीव्स का टॉप या शर्ट पहना है, तो सुनिश्चित करें कि आप अपनी पूरी ड्रेस पर डिओड्रेंट स्प्रे करें।
  • अगर आपने स्लीवलेस टॉप या ब्लाउज पहना है तो अंडर आर्म्स को अच्छी तरह से साफ़ करके स्प्रे करें।
  • गर्मी के मौसम में सूती कपड़े आदर्श होते हैं। इन कपड़ों से हवा त्वचा से होकर गुजरती है और शरीर की गंध को बनने से रोकती है।

डिओड्रेंट की खुशबू को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए आप यहां बताई आसान ट्रिक्स को आजमा सकती हैं और पसीने की बदबू से भी छुटकारा पा सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP