चाहें हॉस्टल में रहने वाले लोग हों, चाहें घर में खाना पकाती हाउसवाइफ, चाहें चाय की दुकान में चाय पीने वाले लोग या फिर घर में खेलने वाले बच्चे सभी ने मैगी जरूर चखी होती है। लोगों की चहेती मैगी की टक्कर में कई नूडल्स आए, लेकिन अभी भी पुरानी वाली मैगी ही कई लोगों को पसंद है। मैगी नूडल्स के साथ सबसे बड़ी खूबी यही है कि हर कोई इसे अपने स्टाइल से बना सकता है। किसी को सब्जियों वाली मैगी पसंद होती है, किसी को प्लेन, किसी को ज्यादा मसाले वाली पसंद होती है तो किसी को चीज़ के साथ। पर क्या कभी आपने दूध के साथ मैगी खाने के बारे में सोचा है?
जी हां, सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये बिलकुल सही है। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला मैगी को दूध में पकाती हुई दिख रही है। यहां दूध उबालने के बाद सेवईं नहीं बल्कि मैगी नूडल्स डाले गए और उसे भी मीठा बनाया गया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इंटरनेट पर इसे लेकर बहुत अलग तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। पर कुछ भी देखने से पहले ये वीडियो देख लीजिए-
इसे जरूर पढ़ें- Healthy snack: कम मेहनत में झटपट बनकर तैयार हो जाएगा मूंगलेट
Best maggi recipe pic.twitter.com/foOrc0VjoU
— Desi Gooner (@Sahil_Adhikaari) September 12, 2019
कैसे बनाई इस मैगी की रेसिपी-
इस मैगी को बनाने के लिए पहले दूध लिया गया। एक ग्लास दूध में आधा ग्लास पानी मिलाकर उसे उबाल लिया गया। इसके बाद दूध और पानी में दो पैकेट मैगी डाली गई। ये मैगी मीठी बनने वाली है और इसमें फ्लेवर भी जरूरी है इसलिए गुलाब की पंखुड़ियों को सुखा कर क्रश करके उसमें डाला गया। इसी के साथ, केवड़ा एसेंस भी जो इस मीठी मैगी को फ्लेवर देगा। यही नहीं इसके साथ मिल्कमेड के दो चम्मच भी मिलाए गए हैं जिससे ये रेसिपी मीठी बने। इसे बनाने वाली महिला ने दावा किया है कि ये रेसिपी उसके घर में हिट है।
ये मैगी रेसिपी थोड़ी अलग है क्योंकि ये नमकीन नहीं मीठी है। इसे 2 मिनट में बनने वाली स्वीट डिश के तौर पर दिखाया गया है। हो सकता है कि आपको ये बहुत अजीब लगे और ऐसा भी हो सकता है कि इस रेसिपी को लेकर आपको मैगी खाने का मन न करे, लेकिन यकीनन इसको देखने के बाद ये समझ आ गया कि मैगी को लेकर अभी कई रेसिपी इजात होनी बाकी है।
इसे जरूर पढ़ें- साबूदाने की टेस्टी पनीर पूरी बनाने का आसान तरीका
सोशल मीडिया पर मिल रहे अजीब कमेंट्स-
क्योंकि ये वीडियो बहुत ही ज्यादा रोचक है इसलिए इसे हज़ारों लोगों ने देखा है। उन हज़ारों में से कई ने इसपर कमेंट भी किया है। कई लोगों को ये अनोखी चीज़ लगी तो कई ने इस रेसिपी को लेकर बहुत तीखी प्रतिक्रिया दी है।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, 'अब एक महीने तक मैगी नहीं खा पाऊंगी', एक और यूजर ने कहा, 'क्या ये मैगी फालूदा बनाने की कोशिश की गई है?' इसे लेकर कुछ कमेंट्स आप इस तस्वीर में देख सकती हैं।

कुल मिलाकर ये रेसिपी सोशल मीडिया पर हिट तो हो गई है और साथ ही साथ इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं। अब अगर आपको लगता है कि इस रेसिपी को ट्राई करना चाहिए तो जरूर करें और हमें भी कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर चाहें तो ये स्टोरी अपनी दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों