herzindagi
how to make maggi masala powder main

बाजार का नहीं अब घर का बना मैगी मसाला पाउडर करें इस्‍तेमाल, जानें इसे बनाने का तरीका

अगर आप मैगी मसाला पाउडर की शौकीन हैं तो आप इसे घर पर भी बना सकती हैं। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका। 
Editorial
Updated:- 2019-08-02, 19:03 IST

मैगी मसाले पाउडर का इस्‍तेमाल हम सिर्फ मैगी में ही नहीं बल्कि कई तरह के सब्जियों में भी करते है। वैसे भी मैगी का असली मजा इसके उसके मसाले में ही छिपा होता है। लेकिन बाजार में मिलने वाला मैंगी का मसाला हेल्‍थ के लिए अच्‍छा नहीं होता है। खासतौर पर बच्चों में यह मसाला ब्रेन और मेमोरी से लेकर पूरे नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है। इसलिए अगर आप मैगी मसाला पाउडर की शौकीन हैं तो आप इसे घर पर भी बना सकती हैं। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।

maggi masala powder inside

इसे जरूर पढ़ें: Recipe Of The Day: नमकीन सेव की तरी वाली सब्जी कैसे बनाएं, जानें इसकी रेसिपी

मैगी मसाला पाउडर बनाने के लिए सामग्री:

  • लहसुन पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
  • प्याज पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
  • धनिया पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- 1/2 टेबल स्‍पून
  • मेथीदाना पाउडर- 1 1/4 टेबल स्‍पून
  • जीरा पाउडर- 1 टेबल स्‍पून
  • गरम मसाला- 1 टेबल स्‍पून
  • हल्दी- 1 1/4 टेबल स्‍पून
  • अमचूर- 1/2 टेबल स्‍पून
  • नमक- 1 टेबल स्‍पून
  • काली मिर्च पाउडर- 1/2 टेबल स्‍पून
  • कॉर्नफलोर- 1 टेबल स्‍पून
  • चीनी- 1 बड़ा चम्मच

 

मैगी मसाला पाउडर बनाने का तरीका:

  • मैगी मसाला पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सर में लहसुन पाउडर, प्याज पाउडर, सौंठ, धनिया पाउडर, मेथीदाना पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, हल्दी, अमचूर, गरम मसाला, काली मिर्च पाउडर, नमक और चीनी डालकर अच्छी तरह पीस लें। अगर आप चाहें तो इस मसाले में टमाटर पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसे डिश का टैंगी फ्लेवर आता है। घर पर सब्‍जी का मसाला बनाने के लिए पढ़े

how to make maggi masala inside

  • तैयार है आपका बाजार में मिलने वाला मैगी मसाला पाउडर। आप इसे एक कंटेनर में भरकर रख सकती हैं। अब आप इस मसाले का इस्‍तेमाल सिर्फ मैगी ही नहीं, बल्कि तरह-तरह के नूडल्स, पास्ता और सब्जी में भी कर सकती हैं। इस मसाले के इस्‍तेमाल से आपके खाने का जायका तो बढ़ेगा ही, साथ ही यह आपके हेल्‍थ को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगा। मैगी की फैन हैं डायना पेंटी क्‍यों जानें

make maggi masala powder inside

 

इसे जरूर पढ़ें: कच्चे आम का सलाद बनाएं और खाने का स्‍वाद बढ़ाएं

  • प्याज पाउडर, टमाटर पाउडर और लहसुन का पाउडर मार्केट में आसानी से मिल जाता है। अगर आपको यह नहीं मिल रहा है तो आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं या फिर घर पर भी तैयार कर सकती हैं। हीरोइन की पसंद वाली healthy maggi बनाने की रेसिपी जानिए

Photo courtesy- (होममेड रेसिपी, My Little Moppet, )

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।