भारतीय मिठाइयां या स्वीट्स के बिना नहीं रह सकते हैं क्योंकि यह हमारी संस्कृति का एक अहम हिस्सा है। भारत में दिवाली के उत्सव में मिठाइयों का एक विशेष स्थान है। साथ ही, भारतीय लोग दिवाली के अवसर पर, सबसे अच्छी और सस्ती मिठाई खरीदने की फिराक में रहते हैं। अगर आप भी दिवाली के मौके पर सस्ती और अच्छी मिठाइयां खरीदने की सोच रहे हैं, तो उससे पहले यह जान लें कि कहीं आप मिलावटी मिठाई तो नहीं खरीद रहे हैं?
क्योंकि दिवाली के मौके पर घरों में मिठाइयां, तो आनी ही है। जिसकी वजह से मिठाइयों की बिक्री भी बढ़ जाती हैं। लेकिन उसकी पूर्ति के लिए भारी तौर पर मिलावट की जाती है, जो स्वस्थ के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। तो आइए आज हम आपके साथ कुछ टिप्स और ट्रिक्स साझा कर रहे हैं, जिससे आप शुद्ध और मिलावटी मिठाइयों में फर्क समझ सकते हैं।
मिठाइयों पर सिल्वर या चांदी का वर्क लगा हुआ आपने देखा ही होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि इसमें भी मिलावट की जाती है। जी हां, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चांदी के वर्क में एल्यूमिनियम मिलाया जाता है। इसलिए जब भी आप दिवाली की मिठाइयां खरीदने जाएं, तो आप मिठाइयों के साथ चांदी के वर्क की भी शुद्धता चेक करें। कैसे, आइए जानते हैं..
दिवाली के मौके पर आप कई तरह की मिठाइयों की वैरायटी खरीदते होंगे। लेकिन अगर आप खोये से बनी कोई भी मिठाई खरीद रहे हैं, तो आप उसमें हुई मिलावट को आयोडीन टिंचर से टेस्ट कर सकते हैं। इसे टेस्ट करने का तरीका बहुत ही आसान है। कैसे, आइए जानते हैं..
इसे ज़रूर पढ़ें-Utsav Recipes: इस दिवाली अपने बच्चों के लिए स्वादिष्ट अंगूरी रसमलाई तैयार करें
कई महिलाएं मिठाइयों को खरीदने की बजाय खीर को बनानापसंद करती हैं। खीर को बनाने के लिए ज़ाहिर है आपको दूध की जरूरत होगी। लेकिन क्या आपको पता है कि दूध में भी कई तरह से मिलावट की जाती है जैसे डिटर्जेंट, सिंथेटिक या पानी आदि। लेकिन दूध में मिलावट की जांच आप घर पर ही कर सकते हैं। कैसे, आइए जानते हैं..
इसे ज़रूर पढ़ें-Utsav Recipe: सीखें कलाकंद बनाने की सबसे आसान विधि
आप इन टिप्स की सहायता से मिठाइयों में हुई मिलावट को चेक कर सकते हैं। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, साथ ही इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik and google)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।