दिल्ली और एनसीआर वालों क्या आप अपनी फैमिली के साथ समय बिताने के लिए कोई बढ़िया इवेंट खोज रहे हैं? हम आपके लिए एक ऐसे ही इवेंट की जानकारी लेकर आए हैं। अगर आप मेरी तरह आम खाने के शौकीन हैं, तो गुरुग्राम का यह इवेंट आपके लिए बेस्ट जगह है।
आम का सीजन जब भी आता है, तो देश की राजधानी उसे अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट करती है। इससे जुड़े अन्य शहर भी अपने अलग और ग्रैंड अंदाज में इसका जश्न मनाती है।
गर्मी की तपिश को मिठास में घोलने के लिए आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मैंगो फेस्ट में जा सकते हैं, जो वर्ल्डमार्क गुरुग्राम में चल रहा है।
मैंने इस फेस्टिवल को कल एक्सप्लोर किया और यकीन मानिए यह अब तक हुए फेस्ट्स से बिल्कुल अलग था। जहां एक तरफ देशभर से लाई गईं 75 से ज्यादा दुर्लभ और एक्सोटिक आम की वैरायटीज ने लोगों को चौंकाया, वहीं दूसरी ओर म्यूजिक, मस्ती और मॉडर्न टेक्नोलॉजी ने इस फेस्ट को एक यूनिक लेवल पर पहुंचा दिया। इस फेस्ट में क्या खास है, चलिए आपको बताएं।
75 से ज्यादा आम की वैरायटी
फेस्ट में मेन कैरेक्टर एनर्जी में आम ही थे। यह एक नॉर्मल मैंगो फेस्टिवल नहीं है, बल्कि एक एग्जिबिशन है। यहां आम की तमाम वैरायटी के बारे में आपको जानकारी भी मिलेगी और तरह-तरह के डेजर्ट और रेसिपीज भी। 75 से भी ज्यादा किस्मों के आम एक ही जगह पर देखना अपने आप में मैजिकल है!
दशहरी की मिठास, बंबइया की खुशबू, हापुस की रॉयल फील और हिमसागर का बंगाली टच… ऐसा लगा जैसे देशभर के आमों ने एक-साथ गुरुग्राम में डेरा डाल दिया हो। स्टॉल्स पर हर आम की एक अपनी कहानी थी- उसकी खासियत, कहां से आया, कब पकता है और किस मौसम में सबसे ज्यादा टेस्टी होता है। यह सिर्फ खाना नहीं, बल्कि आम की जानकारी और टेस्टी एक्सपीरियंस का उम्दा कॉम्बिनेश है।
इसे भी पढ़ें: Mango Names History: चौसा से लेकर अल्फांसो तक...जानें भारत में मिलने वाले इन आम के नाम रखने के पीछे की रोचक कहानी
AI से जानिए आपका Mango Persona
यह मुझे फेस्टिवल का सबसे कमाल हिस्सा लगा। फेस्टिवल के साथ टेक्नोलॉजी को जोड़ा एक बेहतरीन पहल है। Worldmark Gurugram में लगे Mango Persona AI बूथ पर जाना मेरे लिए सबसे मजेदार एक्सपीरियंस रहा। जैसे ही वहां जाकर सेल्फी ली और कुछ सवालों के जवाब दिए, कुछ सेकेंड्स में स्क्रीन पर मेरा आम अवतार सामने था- 'Langda- The Quirky'। इसके साथ मजेदार डिस्क्रिप्शन भी था जो मेरी पर्सनैलिटी से मैच करता था। ये फेस्ट का सबसे अनोखा, पर्सनल और इंस्टाग्राम-फ्रेंडली मोमेंट था। आप भी एआई बूथ को एक्सप्लोर करें और अपने मैंगो पर्सोना के बारे में जानना न भूलें।
View this post on Instagram
मैंगो मास्टरशेफ चैलेंज में छाया आम का जलवा
अगर आपको लगता है कि आम सिर्फ आमरस या अचार के लिए होता है, तो इस कुकिंग चैलेंज को देखना जरूरी है। यहां शेफ्स ने आम से बनी ऐसी डिशेज पेश कीं, जिन्हें देखकर मन और टेस्ट बड्स दोनों खुश हो गए। यह डेजर्ट कुक ऑफ जितना एंटरटेनिंग था, उतनी मजेदार डेजर्ट् रेसिपीज भी थी। मैंगो खीर टार्ट, मैंगो पुडिंग, क्रीम पाई, मूस जैसी इनोवेटिव रेसिपीज ने साबित कर दिया कि आम का फ्लेवर इंटरनेशनल लेवल पर भी जलवा बिखेर सकता है। हर डेजर्ट एक मास्टरपीस था।
म्यूजिक और मस्ती का परफेक्ट मेल
फेस्टिवल सिर्फ खाने का नहीं है, मेरे लिए यह एक फील-गुड वाइब से भरपूर एक्सपीरियंस था। ओपन-एयर सेटअप में जैसे ही 5-पिस बैंड ने परफॉर्म करना शुरू किया, फेस्ट की पूरी एनर्जी बदल गई। सूरज ढलने के साथ ही माहौल और भी रिलैक्स हो गया।
इसके बाद शुरू हुआ Mango Unplugged, जिसमें आर्टिस्ट्स ने गिटार पर सॉफ्ट ट्यून छेड़ीं और लोगों ने बैठकर, हाथ में मैंगो ड्रिंक्स और डेजर्ट्स लेकर हर लाइन, हर धुन को एंजॉय किया।
यह सेगमेंट उन लोगों के लिए भी खास था जो सिर्फ खाने नहीं, बल्कि सुकून ढूंढने आए थे। कह सकते हैं कि यहां गर्माहट को म्यूजिक ने ठंडा कर दिया।
इंस्टा-वर्थी डेकोर और आम थीम्ड आर्ट इंस्टॉलेशन
अब तो हम घूमते ही इसलिए हैं, ताकि इंस्टाग्राम के लिए बढ़िया तस्वीरें ले सकें। बस इसी बात को जानते हुए इस फेस्ट में ऐसे आर्ट इंस्टॉलेशन किए गए थे जिसके साथ लोग तस्वीरें खिंचवा सकते हैं। फेस्ट में हर कोना फोटो क्लिक कराने के लिए डिजाइन किया गया है। 6 फुट लंबे आम के आर्ट पीस, पत्तों से बने सेल्फी स्पॉट्स, आम का XO गेम, सब कुछ इतना कलरफुल होगा कि आप हर कोने की तस्वीरें लिए बिना नहीं रुक पाएंगे।
Mango Fest 2.0 सिर्फ एक फूड फेस्ट नहीं है, यह कलर, कल्चर, उत्सुकता और कम्युनिटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। इसके बारे में पढ़कर आपको काफी कुछ पता लगेगा, लेकिन आप इसका अनुभव तभी कर पाएंगे, जब इस फेस्ट को खुद एक्सप्लोर करेंगे।
इसे भी पढ़ें: तोतापुरी या मकसूस... आम के ये अनोखे नाम के बारे में कितना जानते हैं आप?
जगह- वर्ल्डमार्क गुरुग्राम, सेक्टर-65, वर्ल्डमार्क एरोसिटी
कब- 14th-15th जून, 21st-22nd जून 2025
समय: शाम 5 बजे से शुरू
मैंने तो इस जगह को पूरी तरह से एक्सप्लोर किया और खूब आनंद लिया, अगर आप गुरुग्राम के पास के हैं और बढ़िया इवेंट खोज रहे हैं, तो शाम को फैमिली और फ्रेंड्स के साथ यहां जा सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों