बीते 13 जनवरी से प्रयागराज की पावन धरती पर महाकुंभ मेला 2025 शुरू हो चुका है। यह भव्य आयोजन 45 दिनों तक चलने वाला है। इस धार्मिक आयोजन में देश-दुनिया से करोड़ों लोग शामिल होने जा रहे हैं। हर दिन लोग संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। सरकार की ओर से इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए काफी अच्छे इंतजाम किए गए हैं। इस साल केंद्र सरकार ने वहां पहुंचने वाले लोगों के लिए रहने, टोल टैक्स से लेकर खाने-पीने तक के शानदार इंतजाम किए हैं।
हर शहर में घूमने के साथ वहां की कुछ न कुछ चीज जरूर फेमस होती है। ऐसे में यदि आप भी संगम में आस्था की डुबकी लगाने का प्लान बना रही हैं, तो धार्मिक यात्रा के दौरान महाकुंभ में स्नान के बाद आप प्रयागराज की कुछ फेमस चीजों का जरूर स्वाद लेकर आएं। आज हम आपको इस शहर की कुछ ऐसी स्टॉल्स के नाम बताने जा रहे हैं जहां आपको प्रयागराज की मीठी और चटपटी मशहूर डिशेज का जायका मिलेगा।
दही वड़ा, आलू टिक्की
यदि आपको दही वड़ा और आलू टिक्की खाना पसंद है, तो आप इसका बेहतरीन स्वाद पंडित जी चाट भंडार पर ले सकती हैं। इनकी दुकान कर्नलगंज मोहल्ले में स्थित है। यह प्रयागराज की फेमस चाट दुकान है। यहां आपको दही वड़ा और आलू टिक्की के अलावा पानी पूरी, टमाटर चाट और गुलाब जामुन जैसी चीजों का भी स्वाद मिल जाएगा।
दही जलेबी
दही जलेबी भी प्रयागराज की मशहूर डिश में से एक है।यह डिश सर्दी और गर्मी, दोनों मौसम में अच्छी लगती है। ऐसे में आप सिविल लाइन्स में स्थित विवेक विहार कॉलोनी के पास हीरा हलवाई की शॉप पर गंगा स्नान के बाद गर्मागर्म जलेबियों के साथ दही का आनंद जरूर लें। यकीनन, आपको इसका स्वाद बेहद अच्छा लगेगा।
छोले समोसे चाट
यदि इस सर्दियों के मौसम में आपको गर्मागर्म व्यंजन खाने को मिल जाए तो बात ही कुछ और होती है। ऐसे में आप महाकुंभ में स्नान के बाद सैनिक शॉप से छोले समोसे चाट का स्वाद जरूर चखें। यह प्रयागराज की फेमस डिश में से एक है। ऐसे में आप एक बार इस डिश का टेस्ट जरूर लें।
कचौड़ी सब्जी
प्रयागराज में नेतराम की कचौड़ी और सब्जी भी खूब पसंद की जाती है। इनकी यह दुकान करीब 168 साल पुरानी है, जो कि कटरा रोड पर स्थित है। सर्दियों में संगम स्नान के बाद गर्मागर्म कचौड़ी और आलू की सब्जी के साथ रायता और चटनी खाकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज के इन फेमस फूड्स को अपने ट्राई किया क्या?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/shutterstock/meta ai
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों