Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में स्नान के बाद जरूर चखें प्रयागराज की इन फेमस स्टॉल के व्यंजनों का स्वाद

Maha Kumbh Prayagraj famous food stall: यदि आपका भी महाकुंभ मेले में जाने का  प्लान बन रहा है, तो आप त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद प्रयागराज के इन फेमस स्टॉल पर मिलने वाले मशहूर व्यंजनों का जरूर लुत्फ उठाएं।
Kumbh Mela Food Guide

बीते 13 जनवरी से प्रयागराज की पावन धरती पर महाकुंभ मेला 2025 शुरू हो चुका है। यह भव्य आयोजन 45 दिनों तक चलने वाला है। इस धार्मिक आयोजन में देश-दुनिया से करोड़ों लोग शामिल होने जा रहे हैं। हर दिन लोग संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। सरकार की ओर से इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए काफी अच्छे इंतजाम किए गए हैं। इस साल केंद्र सरकार ने वहां पहुंचने वाले लोगों के लिए रहने, टोल टैक्स से लेकर खाने-पीने तक के शानदार इंतजाम किए हैं।

हर शहर में घूमने के साथ वहां की कुछ न कुछ चीज जरूर फेमस होती है। ऐसे में यदि आप भी संगम में आस्था की डुबकी लगाने का प्लान बना रही हैं, तो धार्मिक यात्रा के दौरान महाकुंभ में स्नान के बाद आप प्रयागराज की कुछ फेमस चीजों का जरूर स्वाद लेकर आएं। आज हम आपको इस शहर की कुछ ऐसी स्टॉल्स के नाम बताने जा रहे हैं जहां आपको प्रयागराज की मीठी और चटपटी मशहूर डिशेज का जायका मिलेगा।

दही वड़ा, आलू टिक्की

dahi bhalle

यदि आपको दही वड़ा और आलू टिक्की खाना पसंद है, तो आप इसका बेहतरीन स्वाद पंडित जी चाट भंडार पर ले सकती हैं। इनकी दुकान कर्नलगंज मोहल्ले में स्थित है। यह प्रयागराज की फेमस चाट दुकान है। यहां आपको दही वड़ा और आलू टिक्की के अलावा पानी पूरी, टमाटर चाट और गुलाब जामुन जैसी चीजों का भी स्वाद मिल जाएगा।

दही जलेबी

dahi jalebi

दही जलेबी भी प्रयागराज की मशहूर डिश में से एक है।यह डिश सर्दी और गर्मी, दोनों मौसम में अच्छी लगती है। ऐसे में आप सिविल लाइन्स में स्थित विवेक विहार कॉलोनी के पास हीरा हलवाई की शॉप पर गंगा स्नान के बाद गर्मागर्म जलेबियों के साथ दही का आनंद जरूर लें। यकीनन, आपको इसका स्वाद बेहद अच्छा लगेगा।

छोले समोसे चाट

smosa chat

यदि इस सर्दियों के मौसम में आपको गर्मागर्म व्यंजन खाने को मिल जाए तो बात ही कुछ और होती है। ऐसे में आप महाकुंभ में स्नान के बाद सैनिक शॉप से छोले समोसे चाट का स्वाद जरूर चखें। यह प्रयागराज की फेमस डिश में से एक है। ऐसे में आप एक बार इस डिश का टेस्ट जरूर लें।

कचौड़ी सब्जी

kachori sabji

प्रयागराज में नेतराम की कचौड़ी और सब्जी भी खूब पसंद की जाती है। इनकी यह दुकान करीब 168 साल पुरानी है, जो कि कटरा रोड पर स्थित है। सर्दियों में संगम स्नान के बाद गर्मागर्म कचौड़ी और आलू की सब्जी के साथ रायता और चटनी खाकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज के इन फेमस फूड्स को अपने ट्राई किया क्या?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock/meta ai

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP