दिल्ली, जो अपने ऐतिहासिक धरोहरों, स्ट्रीट फूड, और नाइटलाइफ के लिए मशहूर है, वह चाय के दीवानों का भी शहर है। यहां चाय सिर्फ एक बेवरेज नहीं, बल्कि लोगों के दिन की शुरुआत और दोस्तों के साथ शाम की गपशप का जरिया है। अगर आप भी चाय प्रेमी हैं और दिल्ली में बढ़िया चाय के ठिकाने खोज रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है। दिल्ली में कई ऐसी पॉपुलर टपरी हैं, जो अपनी खास चाय, शानदार माहौल और दोस्ताना सेवा के लिए जानी जाती हैं। तो आइए, इन स्वादिष्ट और आरामदायक चाय के ठिकानों का अनुभव लें।
दिल्ली की टपरियां सिर्फ चाय पीने की जगह नहीं, बल्कि यह दिल्ली के कल्चर का हिस्सा हैं। यहां चाय के साथ गपशप, दोस्ती, और आराम का अनोखा मेल होता है। इन टपरियों पर हर तबके के लोग मिलते हैं – चाहे वो स्टूडेंट्स हों, ऑफिस जाने वाले लोग हों या फिर फैमिली के साथ घूमने वाले।
दिल्ली के युवाओं का पसंदीदा हौज खास सिर्फ कैफे और रेस्तरां के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी खास चाय टपरियों के लिए भी जाना जाता है। यहां की UKOT टपरी अपनी यूनिक चाय और देसी स्नैक्स के लिए मशहूर है। यहां मिलने वाली मसाला चाय और अदरक वाली चाय बेहद स्वादिष्ट होती है। साथ ही, यहां का माहौल युवाओं के बीच बहुत पॉपुलर है। अगर आप चाय के साथ-साथ कुछ हल्के-फुल्के स्नैक्स का मजा लेना चाहते हैं, तो यह जगह जरूर एक्सप्लोर करें।
दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में स्थित शहीद भगत सिंह टी स्टॉल चाय प्रेमियों का खास अड्डा है। यहाँ की इलायची चाय और बिस्कुट का कॉम्बिनेशन दिन बना देता है। यह टपरी खासकर ऑफिस जाने वालों और कॉलेज के छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय है। चाय के साथ-साथ यहां मिलने वाले कचौड़ी और समोसे भी बेहद स्वादिष्ट हैं। अगर आप कनॉट प्लेस की भीड़-भाड़ के बीच थोड़ी राहत चाहते हैं, तो इस टी स्टॉल पर जरूर जाएं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर की ये टपरी हैं चाय के लिए फेमस, सर्दियों में आप भी इन जगहों को एक्सप्लोर करें
आईटीओ के पास स्थित इंद्रप्रस्थ टी स्टॉल, दिल्ली में चाय के शौकीनों के लिए एक शानदार जगह है। यहां की लवंग चाय और स्पेशल तुलसी चाय का स्वाद आपको कहीं और नहीं मिलेगा। यह टपरी छोटे लेकिन दिलचस्प मेन्यू के लिए जानी जाती है, जिसमें मसाला चाय से लेकर हर्बल चाय तक शामिल हैं। यहां पर कामकाजी लोग और युवा अक्सर चाय के साथ अपनी थकान मिटाने आते हैं।
साउथ एक्स मार्केट में शॉपिंग के दौरान अगर आपको बढ़िया चाय पीने की तलब लगे, तो कुमार टी स्टॉल पर जरूर जाएं। यह टपरी अपनी मलाईदार चाय के लिए मशहूर है। यहां मिलने वाली तंदूरी चाय, जो मिट्टी के कुल्हड़ में परोसी जाती है, आपको देसी फ्लेवर का अनुभव कराएगी। इसके साथ परोसे जाने वाले पकोड़े और बिस्कुट इसे और भी खास बना देते हैं।
कमला नगर में चाय सोड़ा नाम की यह टपरी चाय प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां की मसाला चाय और अदरक-तुलसी वाली चाय आपको सर्दी के मौसम में खास गर्मी का अहसास कराती है। यह जगह खासकर कॉलेज के छात्रों के बीच पॉपुलर है। इसके अलावा, यहां की चाय के साथ मिलने वाले बन मक्खन और पराठे भी बहुत पसंद किए जाते हैं।
लाजपत नगर में शॉपिंग करने वालों के लिए मॉमोज एंड टी एक बढ़िया चाय का ठिकाना है। यहां की हॉट लेमन टी और शहद-अदरक वाली चाय बेहद मशहूर हैं, जो ठंडे मौसम में खास ताजगी का अहसास दिलाती हैं। चाय के साथ यहां मिलने वाले स्ट्रीट फूड का स्वाद भी लाजवाब होता है। खासकर वेज मॉमोज, फ्राइड मोमोज और चटपटी चटनी को चाय के साथ खाना एक अलग ही अनुभव है। यहां का माहौल भी बहुत ही जीवंत और आरामदायक है, जो शॉपिंग के बाद चाय और नाश्ते का मजा लेने के लिए एक आदर्श जगह बनाता है।
इसे भी पढ़ें: नोएडा की इन गलियों में उठाएं गरमा गरम चाय का लुत्फ
अगर आप साकेत में हैं और चाय की तलाश कर रहे हैं, तो टी स्टोरी नाम की यह टपरी आपके लिए परफेक्ट है। यहाँ की केसर चाय और मसाला चाय बेहद स्वादिष्ट होती है, जो ठंडी सर्दी में खास अनुभव देती है। इसके अलावा, चाय के साथ-साथ यहां मिलने वाले चीज़ टोस्ट और चीज़ बॉल्स को खाने का अपना अलग ही मजा है। इस टपरी का माहौल भी बहुत आरामदायक और दोस्ताना है, जो चाय के शौकिनों को एकदम सही जगह प्रदान करता है। अगर आप साकेत के आसपास हैं, तो टी स्टोरी जरूर ट्राई करें।
हुमायूं रोड पर स्थित चाय मस्ताना दिल्ली की एक पॉपुलर टपरी है, जो अपनी शानदार चाय फ्लेवर के लिए जानी जाती है। इस चाय के ठिकाने का खास आकर्षण उसकी स्पेशल मसाला चाय और ताजगी से भरपूर ग्रीन टी है, जो चाय प्रेमियों को एक अलग ही अनुभव देती है। मसालेदार चाय की खुशबू और स्वाद से यहां आने वाले लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। चाय के साथ-साथ यहां मिलने वाली गर्मागरम पकौड़ी और अन्य नाश्ते की चीजें भी चाय का स्वाद और बढ़ा देती हैं।
यह टपरी मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों और साइक्लिंग करने वाले लोगों के लिए आदर्श जगह बन चुकी है। यहां का माहौल भी बहुत ही शांत और सुकून देने वाला है, जो सुबह के समय को और भी खास बना देता है। अगर आप हुमायूं रोड के पास हैं, तो चाय मस्ताना एक बेहतरीन विकल्प है।
दिल्ली की चाय टपरियां सिर्फ चाय के स्वाद के लिए ही नहीं, बल्कि अपने खास माहौल और अनुभव के लिए भी जानी जाती हैं। ये जगहें आपको सिर्फ एक कप चाय नहीं, बल्कि दोस्ती, आराम, और स्वाद का शानदार मेल देती हैं। अगली बार जब आप दिल्ली में हों और बढ़िया चाय की तलाश करें, तो इन पॉपुलर टपरियों पर जरूर जाएं। यह यकीनन आपके चाय के अनुभव को यादगार बना देंगी।
इसके अलावा ऐसी कई जगहें हैं, जो लाजवाब चाय सर्व करते हैं। उनके बारे में हम आपको अगले आर्टिकल में बताएंगे। अगर आपका भी ऐसा कोई फेवरेट स्पॉट है, तो हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।