herzindagi
masala chai kaise banayein,

दुनिया के बेस्ट रेटेड बेवरेज में शामिल हुई मसाला चाय, सर्दियों में आप भी इसे ऐसे बनाएं

सर्दियों में चाय ने मिले दो दिन अधूरा सा लगता है, तभी तो भारतीय लोग अपने दिन की शुरुआत चाय की चुस्की के साथ करते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-18, 15:41 IST

सर्दियों का मौसम चल रहा है सुबह की शुरुआत हो या शाम की भूख चाय के बिना अधूरी है। सर्दियों के दिन में कब 3-4 कप चाय पी जाते हैं पता ही नहीं चलता है। लोग सर्दियों के महीने में मसाला से लेकर अदरक इलायची तक कई तरह के चाय का स्वाद लेते हैं। चाय की कई रेसिपी भारत में प्रसिद्ध है। हाल ही में चाय प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी आई है, बता दें कि हम सबकी फेवरेट मसाला चाय को दुनिया के बेस्ट नॉन एल्कोहोलिक बेवरेज में शामिल किया गया है। यही नहीं चाय के अलावा टेस्ट एटलस ने अपनी इस लिस्ट में दूसरे बेवरेज को शामिल किया है।

मसाला चाय की खासियत क्या है?

tea masala ingredients quantity

भारत मसालों से संपन्न देश है यहां दक्षिण भारत समेत दूसरे राज्यों में भरपूर मात्रा में मसाला उगाई जाती है। ये साबुत मसाले हमारे भोजन के स्वाद को तो बढ़ाते ही हैं, साथ ही देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बता दें कि देश में मसालों की अच्छी पैदावार होती है, जिसे विदेशों में एक्सपोर्ट किया जाता है। चूंकि हमारे यहां मसालों की अच्छी पैदावार होती है इसलिए यहां के भोजन और पेय में सालों से मसालों का उपयोग किया जाता है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by TasteAtlas (@tasteatlas)

सब्जी और दूसरे व्यंजनों के अलावा हमारे यहां चाय बनाने के लिए भी कई तरह के मसालों का उपयोग किया जाता है। भारतीय मसाला चाय में इलायची, अदरक, सौंफ और दालचीनीसमेत कई तरह की साबुत मसालों का उपयोग किया जाता है। ये साबुत मसाले चाय के स्वाद को तो बढ़ाते ही हैं, साथ ही ये हमारे सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माने गए हैं। मसाला चाय बनाने के लिए 5-7 तरह की साबुत मसालों को चाय पत्ती और पानी के साथ उबाला जाता है, फिर दूध के साथ पका कर गरमा-गरम परोसा जाता है। बेहतरीन खुशबू और स्वाद से भरपूर चाय की एक चुस्की दिमाग को फ्रेश करने के लिए बेस्ट है।

इसे भी पढ़ें : घर पर बनाएं टेस्‍टी और हेल्‍दी मसाला चाय, सीखें रेसिपी

परफेक्ट मसाला चाय बनाने के लिए टिप्स

tea masala powder ingredients list

  • परफेक्ट मसाला चाय बनाने के लिए मसालों के अनुपात का खास ध्यान रखें, ज्यादा मसाला चाय को कड़वा बना देगी।
  • सभी तरह के साबुत मसाले का उपयोग करने के बजाए कुछ ही मसालों का उपयोग करने से स्वाद ज्यादा बढ़िया आएगी।
  • मसाला चाय में परफेक्ट स्वाद के लिए मसालों को पहले चाय पत्ती और पानी के साथ उबाल लें फिर दूध डालकर पकाएं।

बेस्ट रेटेड बेवरेज में ये भी हुए शामिल

मसाला चाय के अलावा टेस्ट एटलस ने भारत के मशहूर ड्रिंक मैंगो लस्सी, प्लेन लस्सी और दार्जिलिंग चाय को भी अपने रैंकिंग लिस्ट में शामिल किया है। गर्मियों के मौसम में यहां मैंगो और दही समेत कई तरह के लस्सी का सेवन किया जाता है।  

इसे भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं कहां से हुई थी चाय की शुरुआत और किसने दिया था इसे ये नाम

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-  

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।