भारत में चाय पीने वालों की बिल्कुल भी कमी नहीं है। सुबह से लेकर रात तक लोग चाय की चुस्की लेना नहीं भूलते। इसलिए हर गली मोहल्लों में आपको चाय के स्टॉल मिल जाएंगे, लेकिन कहा जाता है कि दिल्ली और इसके आसपास कई ऐसे टी स्पॉट्स हैं जहां आप गरमा गरम चाय का लुत्फ उठा सकते हैं।
हालांकि, हर गली में आपको सस्ते और अच्छे चाय के स्टॉल मिल जाएंगे, लेकिन आज हम आपको नोएडा के कुछ ऐसे स्पॉट्स बता रहे हैं जहां आप अपने दोस्तों के साथ चाय की चुस्कियों के साथ अमेजिंग स्नैक्स का लुत्फ उठा सकते हैं।
नोएडा के सेक्टर 135 में टी हॉल्ट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप यहां अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ चाय का लुत्फ उठाने के लिए जा सकते हैं। आपको यहां सिंपल चाय के अलावा कई तरह की वैरायटी मिल जाएंगी, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से ऑर्डर कर सकती हैं।हालांकि, आपको यहां चाय थोड़ी महंगी मिलेगी, लेकिन स्वाद ऐसा कि आप बार-बार आना पसंद करेंगे। (शाम की चाय के साथ 3 नमकीन रेसिपीज)
इसे ज़रूर पढ़ें-बस 20 रुपये में नोएडा की इन जगहों पर करें भरपूर नाश्ता
अगर आप सस्ते और स्वादिष्ट चाय का स्टॉलतलाश रहे हैं, तो आप गुप्ता जी टी स्टॉल को एक्सप्लोर कर सकते हैं। हालांकि, नोएडा सेक्टर 58 में आपको कई चाय की फेमस दुकान मिल जाएंगी, लेकिन यहां की चाय इतनी टेस्टी होती है कि आप किसी और जगह जाना पसंद नहीं करेंगे।
यहां चाय के साथ कई तरह के स्नैक्स मिल जाएंगे जैसे- पराठा, सैंडविच, पकोड़े आदि। आप चाय के साथ स्नैक्स भी ऑर्डर कर सकती हैं यकीनन आपको मजा आएगा।
अगर आप नोएडा सेक्टर 135 में रहते हैं, तो आप टी लाउंज को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको यहां चाय के साथ खाने के कई आइटम मिल जाएंगे, जिसे आप अपने बजट के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं। कहा जाता है कि यहां की चाय का स्वाद अलग ही होता है, जिसकी चुस्कियों का लुत्फ लोग दूर-दूर से उठाने के लिए आते हैं। आप भी एक बार अपने दोस्तों के इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-वीकेंड पर नोएडा की इन जगहों पर उठाएं स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ
आप नोएडा सेक्टर 62 में DLF मॉल के पास चायोस में चाय का लुत्फ उठा सकते हैं। वैसे तो आप यहां किसी के साथ भी जा सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि इस जगह को अपने दोस्तों के साथ एक्सप्लोर करें। यहां चाय पीने के साथ-साथ आप मौज-मस्ती भी कर सकती हैं जैसे- आप मॉल में डांस पार्टी भी कर सकती हैं। (चांदनी चौक की फेमस बिरयानी)
आप भी इन जगहों पर चाय पीने का अनुभव हमारे साथ शेयर करें। ये जगहें आपने हम तक भेजी हैं अगर ऐसी और भी प्लेसेस हैं, तो उन्हें हमारे साथ शेयर करने से बिल्कुल न चूकें। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।