herzindagi
rs breakfast in noida

बस 20 रुपये में नोएडा की इन जगहों पर करें भरपूर नाश्ता

सुबह-सुबह कुछ स्वादिष्ट खाना हो तो नोएडा की इन जगहों पर पहुंचकर मात्र 20 रुपये में पेट भर नाश्ता कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-08-30, 20:21 IST

दिल्ली की बात की जाए तो यहां के खाने का बखान भी खूब किया जाता है, लेकिन इस मामले में नोएडा भी पीछे नहीं है। नोएडा में ऐसे कई सुंदर और जबरदस्त कैफे हैं, जहां पॉकेट फ्रेंडली मील का आप मजा ले सकते हैं। इतना ही नहीं, नोएडा का स्ट्रीट फूड भी स्थानीय लोगों के बीच चर्चित है। फिर अगर आप सुबह-सुबह यहां नाश्ते की तलाश में निकल जाए तो आपको तरह-तरह के ऑप्शन अपनी तरफ लुभाने से बाज नहीं आएंगे।

ये वो जगहें हैं जो इधर-उधर से पकड़कर नहीं, बल्कि अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से मैं आपके लिए चुनकर लाई हूं। ये वो जगहें हैं जहां मैंने भी नाश्ता किया है और पेट भरकर सिर्फ 20 रुपये में शानदार और लजीज डेलिकेसी का आनंद ले चुकी हूं।

आइए आपको इस आर्टिकल में हम ऐसे प्लेसेस के बारे में बताएं, जहां आपको भी अच्छा, स्वादिष्ट 20 रुपये में नाश्ता मिल जाएगा।

इलाहाबादी छोले-समोसे

allahbadi chole samose in noida

नोएडा का सेक्टर-18 हर लिहाज में एक बेहतर चॉइस है। यहां अच्छा खाना ही नहीं, बल्कि घूमने-फिरने, शॉपिंग करने के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं। सेक्टर-18 में बड़े-बड़े कैफे और रेस्तरां भी हैं तो छोटे-मोटे ऐसे स्टॉल भी हैं। इन्हीं में एक इलाहाबादी छोले-समोसे का स्टॉल है। सिर्फ 20 रुपये में यहां जबरदस्त छोले-समोसे मिलते हैं, जिसमें लाल, हरी चटनी के साथ दही डालकर सर्व की जाती है। यहां समोसे और कचौड़ी भी मिलती है और इसके साथ अदरक-इलायची वाली चाय का मजा ही अलग होगा।

कहां- इलाहाबादी छोले- समोसे, हीरा स्वीट्स शॉप के सामने, सेक्टर 18, नोएडा

इसे भी पढ़ें: वीकेंड पर नोएडा की इन जगहों पर उठाएं स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ

शिवा पूरी सब्जी

सुबह-सुबह स्वादिष्ट पूरी सब्जी भर पेट खाने को मिल जाए तो क्या बात है? पूरी सब्जी की थाली के साथ सलाद, भुनी हुई हरी मिर्च और चटनी आपका पूरा दिन बना देगी। सबसे अच्छी बात यह है कि एक पूरी-सब्जी की प्लेट जो अमूमन बड़े रेस्तरां में 50 से 100 रुपये के बीच होती है, उसका आनंद आप यहां सिर्फ 20 रुपये में ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त पूरी सब्जी के साथ इनका चटपटा मसालेदार रायता (3 तरह का रायता) भी जरूर टेस्ट करके देखिएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि यहां तुरंत गर्मागर्म पूरी को तैयार करके परोसा जाता है।

कहां-शिवा पूरी सब्जी स्टॉल, नोएडा सिटी सेंटर, मेट्रो स्टेशन गेट नं-2 के बाहर

स्पेशल लिट्टी चोखा

litti chokha in noida

यह बिहारी डिश आपको दिल्ली के कई कोनों में मिल जाएगी। देसी घी और कुछ जगहों पर मक्खन में इसे डुबोकर आलू और बैंगन के भर्ते के साथ परोसा जाता है। इसके साथ तीखी हरी चटनी और मिर्च और प्याज का कॉम्बिनेशन स्वादिष्ट लगता है। अगर आपको सुबह भरपेट ब्रेकफास्ट खाना हो तो इससे बेहतर नाश्ते के ऑप्शन आपके लिए कुछ नहीं हो सकता है। इस स्टॉल पर आपको साथ ही मलाई चाप भी सर्व करते हैं, जिसकी कीमत मात्र 50 रुपये है। यह स्पेशल लिट्टी चोखा आपको सिर्फ 20 रुपये में मिलेगा।

कहां- सावित्री मार्केट, सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के पास

इसे भी पढ़ें: नोएडा की इन जगहों पर उठाएं चाइनीज स्ट्रीट फूड का लुत्फ

छोले भटूरे सेंटर

छोले भटूरे दूसरा ऐसा नाश्ता है, जिसे दिल्ली-एनसीआर के लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप किसी बड़े रेस्तरां या कैफे में एक छोले भटूरे की प्लेट ले लें, तो वह 100-150 रुपये से कम में नहीं मिलेगा। मगर इस स्टॉल में आपको मात्र 20 रुपये में भटूरे की प्लेट मिल जाएगी। सबसे बेहतरीन बात यह है कि इसे आप छोले जितनी मर्जी चाहे उतनी बार ले सकते हैं। इसके साथ आलू, अचार और हरी मिर्च (हरी मिर्च खाने के फायदे) सर्व की जाती है। अगर आपको भटूरे के क्वालिटी की चिंता है, तो आपको बता दें कि ऐसे पनीर वाले सॉफ्ट भटूरे आपको भी खूब पसंद आएंगे।

कहां- सेक्टर-38, ग्रेट इंडिया पैलेस मॉल के पास

ऐसे कई सारे अड्डे हैं नोएडा में, जहां आप 20 रुपये के अंदर पेट भरके खाना खा सकते हैं। हम ऐसे ही स्ट्रीट फूड के अड्डों को आप तक पहुंचाते रहेंगे।

हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आएगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Vegerecipes, Google Searches

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।