हम उस देश के वासी हैं, जहां चाय एक इमोशन है। देश के किसी खास मुद्दे पर चर्चा हो या फिर किसी बात का स्ट्रेस, चाय की एक प्याली सब ठीक कर देती है। सर्दियों में तो जितनी बार चाय मिल जाए, उतना अच्छा लगता है। हममें से अधिकांश लोगों के लिए दिन की शुरुआत इसी से होती है और रात भी इसी पर खत्म होती है।
यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि चाय हमारी अर्थव्यवस्था को ईंधन देने वाली ड्रिंक है। चाय के कप को आप कंपनी के सीईओ से लेकर एक गार्ड भैय्या के हाथों में देख सकते हैं। दिल्ली के हर कोने में चाय का स्टॉल लगाया जाता है। बड़े-बड़े कैफे भी तरह-तरह की चाय सर्व करते हैं। आइए इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी कुछ बेहतरीन जगहें बताएं जहां शानदार चाय मिलती है।
टीस्टा- द टी शॉप
क्या आप कभी नोएडा सेक्टर-37 की ओर गए हैं? यहां स्टूडेंट्स का एक प्रिय टी स्टॉल है। इस अनोख दुकान का नाम टीस्टा है और यह स्टूडेंट्स का एक फेवरेट 'हैंगआउट' रहा है। मैं यहां पहली बार अपनी दोस्त के साथ आई थी और उसके बाद से अक्सर हर दूसरे दिन यहां चाय पीने आती थी। इस स्टॉल में अब चाय के अलावा खाने-पीने की कई चीजें मिलती हैं। यहां आपको लेमन टी से लेकर ऑरेंज और जिनसेंग टी भी मिलती है। अगली बार कभी आप ब्रह्मापुत्र मार्केट का चक्कर लगाएं, तो टीस्टा की चाय भी जरूर पीकर जाएं।
कहां- टीस्टा-द टी शॉप- 16, गोदावरी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-37, नोएडा
समय- सुबह 10:30 बजे से रात 9:30 बजे तक
कीमत- 40 रुपये से शुरू, दो लोगों के लिए
इसे भी पढ़ें: दिल्ली की इन 5 जगहों पर लें सकती हैं चाय का असली मजा, दोस्तों के साथ जरूर जाएं
जेपी टी स्टॉल, डी-स्कूल
नॉर्थ कैंपस कई कारणों की वजह से लोकप्रिय है। यहां टॉम अंकल की लोकप्रिय मैगी भी मिलती है और स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट हैंगआउट प्लेस में से एक है। अगर आप मजेदार चाय के साथ अच्छी चर्चा करने में भी दिलचस्पी रखते हैं, तो दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में चाय की दुकान आपके लिए एकदम सही जगह है। यहां की मसाला चाय सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। इसके साथ ही, आप कॉलेज कैंटीन भी देख सकते हैं जो फूडीज के लिए किसी हिडन जेम से कम नहीं है। चाय के साथ-साथ यहां आपको स्वादिष्ट समोसे से लेकर कई स्नैक्स भी मिल जाएंगे।
कहां- दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, नॉर्थ कैंपस
समय- सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक
कीमत- 70 रुपये, दो लोगों के लिए
कुल्हड़ चाय
राजिंदर नगर के छोले भटूरे तो पता ही है न आपको? आज छोलले भटूरे नहीं, चाय की दुकान के बारे में जान लें। यहां अदरक वाली चाय बिल्कुल देसी अंदाज में मिलती है। कुल्हड़ के कप में स्वादिष्ट, कड़क चाय आपके नैन चक्षुओं को खोलने के लिए काफी है। इसके साथ जाने वाला सबसे अच्छा नाश्ता समोसे और पकोड़े भी परोसे जाते हैं। हालांकि, बस यही नहीं है, जो आप यहां खा सकते हैं। समोसे के अलावा आप यहां बन मस्का, वड़ा पाव और मुंबई स्पेशल पाव भाजी जैसे व्यंजन खा सकते हैं। अदरक वाली चा की जगह, आप इलायची चाय, तंदूरी चाय, कुल्हड़ चाय, जैसी अन्य चाय भी आजमा सकते हैं।
कहां- कुल्हड़ चाय - दुकान 13, ग्राउंड फ्लोर, कैलाश आर्केड, पुराना राजेंद्र नगर मार्केट, राजिंदर नगर
समय- सुबह 10:30 बजे से रात 10:30 बजे तक
कीमत- 40 रुपये से शुरू, दो लोगों के लिए
त्रिवेणी टेरेस कैफे
मैं कुछ समय पहले कथक की क्लासेस जॉइन की। इसके लिए मुझे रोज त्रिवेणी जाना होता है। मैं अक्सर लोगों को वहां सुबह-सबुह चाय की चुस्कियां लेती देखती हूं। यह चाय की टपरी नहीं है, लेकिन अपनी सुबह बिताने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। मैं भी कई बार अपनी किताब लिए यहां चाय और कुकीज का मजा लेती हूं। यहां नृत्य, संगीत और पेंटिंग सीख रहे लोगों की हलचल आपको सुकून देते हैं। तबले और घुंघरू की थाप के बीच आपको चाय पीने का आनंद मिलता है। इनकी मसाला चाय का स्वाद एकदम अव्वल लगता है। इसके साथ आप यहां ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का आनंद भी ले सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप सैंडविच पसंद करते हैं, तो उनका चीज ग्रिल सैंडविच एक बार जरूर चखें।
कहां- त्रिवेणी टेरेस कैफे- 205 तानसेन मार्ग, मंडी हाउस
समय-सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक
कीमत-30 रुपये से शुरू
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में लजीज समोसे खाने हों, तो इन ठिकानों का करें रुख
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
इसके अलावा ऐसी कई जगहें हैं, जो लाजवाब चाय सर्व करते हैं। उनके बारे में हम आपको अगले आर्टिकल में बताएंगे। अगर आपका भी ऐसा कोई फेवरेट स्पॉट है, तो हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों