herzindagi
best gujarati food in delhi ncr

गुजराती खाने के हैं शौकीन? दिल्ली एनसीआर के इन रेस्तरां में मिलेगा परफेक्ट स्वाद

गुजराती भोजन का चलन अब देश दुनिया में काफी तेजी से बढ़ रहा है। अब आप गुजराती डिशेज का मजा दिल्ली एनसीआर में भी ले सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ खास जगहों के बारे में जहां आप गुजराती खाना खा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-05-22, 10:53 IST

क्या आप जानते हैं कि ढोकला, फाफड़ा और खांडवी के अलावा और भी बहुत से ऐसे स्वादिष्ट गुजराती डिशेज हैं जो अपने स्वाद के लिए दुनियाभर में मशहूर है। गुजराती खाने का चलन अब इतना बढ़ गया है कि लोग अपने किचन में गुजराती व्यंजन बनाने लगे हैं। गुजराती खाना देशभर में इसलिए भी मशहूर हो रहा है क्योंकि यह खाने में स्वादिष्ट, पचाने में आसान और तीखा कम होता है। साथ ही देशभर में अलग-अलग शहरों में इसके दुकान और रेस्तरां खुल चुके हैं जहां आप आसानी से गुजराती डिशेज के मजा ले सकते हैं। ऐसे में यदि आप दिल्ली-एनसीआर के निवासी हैं और आपको गुजराती खाने की इच्छा हो रही है तो इस लेख में हम आपको कुछ गुजराती रेस्तरां के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको विजिट करना चाहिए।

गुजरात भवन रेस्तरां

ऑथेंटिक गुजराती व्यंजन और भोजन के लिए मशहूर यह गुजराती रेस्तरां 11, कौटिल्य मार्ग, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में स्थित है। यह रेस्तरां फाफड़ा, जलेबी, ऑथेंटिक गुजराती फूड, गुजराती कढ़ी, मिक्स दाल, थेपला, खिचड़ी के लिए फेमस हैं। यहां आप गुजराती के अलावा साउथ इंडियन खाने के मजा ले सकते हैं। खाने की प्राइज या दाम की बाद करें तो 350 रुपये में यहां दो लोग अच्छे से खा सकते हैं।

राजधानी

gujarati food in delhi ncr

वैसे तो कनॉट प्लेस में रेस्तरां और खाने-पीने के लिए कई सारी मशहूर जगह हैं, जहां आप अलग अलग डिशेज ट्राई कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप स्पेशल गुजराती (गुजराती वेडिंग मेनू) रेस्तरां तलाश रहे हैं, तो राजधानी रेस्तरां कनॉट प्लेस में परफैक्ट हो सकता है जो कि 9 ए, आत्माराम मेंशन, सिंधिया हाउस, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली में स्थित है। यहां आपको नॉर्थ इंडियन और गुजराती दोनों तरह की डिशेज के वेरायटी मिलेंगे। गुजराती थाली के अलावा यहां कि स्ट्रॉबेरी हलवा और दाल बाटी काफी मशहूर हैं।

बजरंग गुजराती थाली

gujarati food in connaught place

करोल बाग के आसपास रहते हैं या कभी जाना होता है तो आप यहां के बजरंग गुजराती थाली रेस्तरां जरूर जाना चाहिए। गुजराती मेनू में आप ढोकला, खांडवी (खांडवी रेसिपी) और जलेबी ही नहीं पूरा का पूरा स्पेशल थाली का मजा ले सकते हैं। दिल्ली में गुरुद्वारा रोड, सरदार पटेल सेफ वॉल्ट करोल बाग, दिल्ली स्थित यह रेस्तरां गुजराती और शाकाहारी खाना के लिए बढ़िया जगह है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की इन जगहों पर मिलते हैं बेस्ट आइसक्रीम रोल, आपने ट्राई किया क्या?

बा नी रसोई

gujarati food menu

जैसा कि नाम सुनते ही पता चल रहा है कि यह एक गुजराती रेस्तरां है। यहां आप अपने फैमली और दोस्तों के साथ जा सकते हैं। यह रेस्तरां 25-बी, गरवी गुजरात भवन, अकबर रोड, मानसिंह रोड, नई दिल्ली में है। गुजराती स्पेशल थाली के अलावा आप यहां दूसरे अन्य डिशेज ट्राई कर सकते हैं। इस रेस्तरां की रेटिंग की बात करें तो जोमाटो में इसकी रेटिंग 3.9 है।

इसे भी पढ़ें: लखनऊ की इन जगहों पर उठाएं कबाब-पराठे का लुत्फ

तो ये रही दिल्ली एनसीआर स्थित गुजराती रेस्तरां के लिस्ट जहां आप अपने फैम्ली और फ्रेंड्स के साथ जा सकते हैं। हमें उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आई हो, इसे लाइक और शेयर जरूर करें और जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik,Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।