गुजराती खाने की बात हो तो इस खाने के स्वाद में आपको खट्टा और मीठा दोनों स्वाद मिलेंगे। दाल जैसी नॉर्मल रेसिपी में भी तड़का लगाते समय गुजरात में चीनी या गुड़ का इस्तेमाल जरूर होता है।
गुजरात में रोटी को रोटला, आलू को बाटेटा, प्याज को कांदा, सब्जी तो शाक, भरवें करेले को भरेला करेला, बेगन की सब्जी को रिंगन नो शाक कहते हैं। इतना ही नहीं यहां पर खाने की इतनी वेरायटी हैं कि आप स्नैक्स की बात करें या फिर ड्रिंक्स की, चटनी की सभी खाने की चीज़ो का स्वाद बहुत ही अलग और अच्छा होता है। हम हर हफ्ते आपको इंडिया के एक राज्य की थाली के बारे में बताते हैं। यानि उस राज्य से सभी मशहूर पकवानों के बारे में बात करते हैं। तो गुजरात में अगर आप जाने वाली हैं या गुजरात जाने के बारे में सोच रही हैं तो आप वहां जाने से पहले वहां के खाने के बारे में ये सब बाते जान लें आपका सफर और भी मज़ेदार बन जाएगा।