यूरोप में रोमानिया के Bulgarian Black Sea Coast पर लोग खासतौर पर mud मसाज के लिए जाते हैं। इसकी खास वजह है यहां की sulphur-rich lakes. लोगों को यहां कि मिट्टी से मसाज करवाने में जो आराम मिलता है वो दुनिया में और कहीं पर भी mud थेरपी करवाने से नहीं मिलता। अब यहां mud मसाज के लिए लोग क्यों आते हैं आपने ये तो जान लिया अब आपको ये बताते हैं कि यहां पर mud मसाज कैसे होती है।
यहां पर सभी लोग स्विम सूट में होते हैं और सिक्योरिटी गार्ड इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि वहां कोई कैमरा ना हो। कैमरा नहीं होने की वजह से यहां लोग आराम से मसाज का मजा ले पाते हैं। एक बार शरीर पर ये खास मिट्टी लगाने के बाद आपको यहां धूप में 20 मिनट तक बिठाया जाता है। उसके बाद यहां पर taps लगे हुए हैं जहां पर लोग आराम से नहाते हैं और अपने शरीर पर लगी मिट्टी को साफ करते हैं।
रोमानिया के Bulgarian Black Sea Coast पर आपको एक लाइन आराम से सुनने के लिए मिल जाएगी “You scratch my back, I’ll scratch yours".
Image Courtesy: I.ytimg.com
Read more: इंडिया की 5000 साल पुरानी वो थैरेपी जिसके लिए दुनियाभर से आते हैं लोग
वैसे आपको ये भी बता दें कि mud मसाज का मतलब ये नहीं है कि किनारे पर रखी मिट्टी लगा लीजिए हर किसी की बॉडी के हिसाब से खास mud combination वाली मिट्टी आपके शरीर में लगाई जाती है। यहां पर आपको 50 से भी ज्यादा अलग combination की मिट्टी वाली मसाज मिलती है। ये आपकी इच्छा है कि आप कौन सी mud मसाज लेना पसंद करती हैं।
सैंकड़ों साल पुरानी इस मसाज को इन दिनों हर high class spa में दिया जाता है। वैसे mud मसाज को एक कॉस्मेटिक थेरपी भी कहा जाता है जिसमें आपको mud में डूबो दिया जाता है। इस मसाज से आप बेहद ही relax महसूस करती हैं।
Mud का मतलब तो आप जानती ही हैं मिट्टी, हर जगह की मिट्टी की अपनी खासियत होती है इसलिए हर जगह की mud मसाज का कॉम्बीनेशन भी अलग होता है। जिसके फायदे भी अलग होते हैं।
रोमानिया में mud थेरपी के लिए कई खास resorts हैं जहां लोग जाना पसंद करते हैं। Nature से प्यार करने वाले लोग जिन्हें मिट्टी के साथ खेलना और उसकी महक पसंद है उन्हे mud मसाज लेने में ज्यादा मजा आता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।