परफेक्ट बेसन के लड्डू बनाने के आसान टिप्स आएंगे आपके काम

बेसन के लड्डू खाने वाले अगर आप भी हैं तो इन्हें घर में बनाने का सही तरीका भी जान लें। कुछ टिप्स और ट्रिक्स हम बताने जा रहे हैं, जिससे आप परफेक्ट लड्डू बना सकेंगे।

how to make perfect besan laddu

कोई त्यौहार हो या न हो...हम सभी के घरों में बेसन के लड्डू या तो बाजार से आते हैं या घर पर ही मम्मियां बना देती हैं। इन लड्डू के दीवाने भी कम नहीं हैं। हलवाई के यहां जो लड्डू आमतौर पर बिकते हैं, वो हम सभी को खूब पसंद आते हैं। उनके लड्डू टूटते भी नहीं और मुंह में रखकर एकदम घुल जाते हैं।

क्या आपको पता है कि ऐसा कैसे होता है? अगर आपने कभी लड्डू बनाने की कोशिश की है तो हो सकता है, वो ठीक से न बनते हों। इसका कारण वो गलतियां हो सकती हैं, जो अक्सर हम अनजाने में करते हैं। बस इसलिए आज हम आपके लिए कुछ आसान से टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप एकदम हलवाई जैसे बेसन के लड्डू बना सकते हैं।

बेसन के लड्डू बनाने के टिप्स-

tips to make besan laddu

  • जब भी आप बेसन चुनें तो ध्यान रखें कि वह महीन होने की बजाय थोड़ा-सा थिक हो और उसे 1-2 बार अच्छी तरह से छान लें।
  • बेसन को हाथों से भी 1 बार अच्छी तरह से मसलें। इससे उसमें बनी कोई भी गांठ आसानी से खुल जाती है।
  • बेसन के लड्डू बनाने के लिए घी की आवश्यकता होती है, इसलिए उसमें किसी तरह की कंजूसी न करें।

दादी मां का नुस्खा-

  • चाशनी बनाते वक्त ध्यान रखें कि उसे तब तक पकाएं, जब तक कि चीनी पूरी तरह खुल न जाए।
  • जब बेसन को भूनें तो उसे हमेशा धीमी आंच पर रखकर चलाते रहें। इससे बेसन जलेगा भी नहीं और उसमें लम्प्स नहीं बनेंगे।
  • अगर आप तगार का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि बेसन, घी और तगार की मात्रा लड्डू बनाने के लिए बराबर होनी चाहिए।
  • बेसन भूनते वक्त यदि आपको लम्प्स दिखें तो उसे दबाकर चला लें।

न करें ये गलतियां-

how to roast besan for laddu

  • बेसन में पानी धीरे-धीरे करके डालें। एक बात का ध्यान दें कि पानी डालने से बेसन फैलता है, इसलिए एक साथ पानी न डालें।
  • बेसन को अच्छी तरह से भूनना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं किया जाएगा तो बेसन खाने में चिपचिपा लगता है और मुंह में चिपकने लगता है।
  • आप लड्डू में ड्राई फ्रूट्स भी मिला सकते हैं,लेकिन सुनिश्चित करें कि उन्हें पहले रोस्ट कर लें। इससे बेसन के लड्डू की शेल्फ लाइफ भी बढ़ती है।
  • अगर बेसन ठीक तरह से भुनने के बाद भी लड्डू चिपचिपे लगें तो उन्हें कुछ देर फ्रिज में रख दें।
  • ध्यान रखें कि लड्डू जब टूटता है, जब तगार गर्म मिश्रण में ठीक से मिश्रित नहीं होता है। आप इसमें थोड़ा सा पिघला हुआ घी मिला लें, इससे लड्डू टूटेंगे नहीं।

डालें ये स्पेशल सामग्री-

  • बहुत सारे लोगों को पता नहीं होता कि तगार क्या होता है। दरअसल यह चीनी का बूरा कहलाया जाता है। कुछ लोग चीनी के घुलने का इंतजार करना पसंद नहीं करते, इसलिए वे बूरा इस्तेमाल करते हैं। आप अपने लड्डू में चीनी की जगह तगार मिलाएं।
  • दूसरी स्पेशल सामग्री खसखस है। आपने भी नहीं सोचा होगा कि लड्डू को खसखस (खसखस कैसे बनती है) से बनाया जा सकता है, लेकिन आपको बता दें कि खसखस लड्डू में एक नया स्वाद जोड़ता है। इसके अलावा आप इसमें थोड़ा-सा बेसन भी मिला सकते हैं।

बेसन के लड्डू बनाने का तरीका-

khaskhas besan laddu

सामग्री-

  • बेसन – 1.5 कप
  • गेहूं का आटा – 1 कप
  • घी – 1.5 कप
  • कटे बादाम – 1/4 कप
  • कटे हुए काजू – 1/4 कप
  • खरबूजे के बीज – 2 बड़े चम्मच
  • तगार/चीनी का बूरा- 1.5 कप
  • खसखस- 1/2 कप

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले बेसन और आटा अच्छी तरह से भूनने से शुरुआत करेंगे।
  • एक पैन में घी डालें और फिर उसमें आटा और बेसन डालकर अच्छी तरह से भून लें। आंच को धीमा रखकर भूनें।
  • एक दूसरे पैन में 1 चम्मच घी गर्म करें और उसमें बादाम, काजू और खरबूजे के बीज डालकर रोस्ट करें। इन्हें निकालकर अलग रख लें।
  • बेसन और आटा जब किनारे से घी छोड़ने लगे तो गैस को बंद कर लें। इसके बाद भी मिक्सचर को चलाते रहें।
  • अब मिश्रण को एक कटोरे में डाल दें, ताकि इसे जल्दी से थोड़ा ठंडा किया जा सके।
  • इसमें बूरा, भुने हुए ड्राई फ्रूट्स, चुटकी भर इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • अपने हाथों पर थोड़ा सा घी लगाएं और इस मिश्रण से अपने पसंद के अनुसार लड्डू बना लें।
  • एक प्लेट में खसखस डालें और लड्डू को खसखस से कोट करके सर्व करें।

देखा आपने कितना आसान है बेसन के लड्डू घर पर तैयार करना। अब आप भी होली पर या उससे पहले इस रेसिपी को आसानी से तैयार कर सकते हैं।

अगर आपने कभी बेसन के लड्डू बनाएं तो अपनी रेसिपी और अनुभव भी हमारे साथ शेयर करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP