herzindagi
fresh coconut sweet recipes

मात्र तीन इंग्रेडिएंट्स से बना सकते हैं नारियल बर्फी, नोट करें रेसिपी

नारियल की बर्फी घरों में विशेष अवसर, तीज त्योहार और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए बनाया जाता है। नारियल की बर्फी बनाना काफी आसान है। इसे सरलता से बनाने के लिए नीचे दिए गए रेसिपी और टिप्स को फॉलो करें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-06-01, 12:59 IST

हर मौसम उपलब्ध नारियल जिसे श्रीफल, कोकोनट जैसे कई नामों से जाना जाता है। इसका इस्तेमाल पूजा से लेकर किचन में कई चीजों के लिए किया जाता है। नारियल की मलाई से लेकर पानी और खोपरा तक यह हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है। रसोई में महिलाएं नारियल से कई तरह की रेसिपी बनाती हैं जैसे नारियल चटनी, मिठाई, बर्फी और खीर के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आज के इस लेख में हम आपको नारियल से बर्फी बनाने की विधि बताएंगे। यह विधि बहुत ही खास है क्योंकि यह मात्र तीन चीजों से बनाई जाएगी। 20-25 मिनट में एकदम हलवाई जैसी नारियल की बर्फी बना सकते हैं।

सामग्री

coconut barfi recipe

  • कच्चा नारियल
  • मलाई
  • चीनी

विधि

coconut barfi recipe without milk

  • नारियल की मिठाई बनाने के लिए पहले दो से तीन नारियल को तोड़कर उसके भूरे हिस्से को छीलनी की मदद से छीलकर निकाल लें। इसे साफ पानी से धो लें और नारियल को बारीक काटकर मिक्सी में सूखा पाउडर बनालें।
  • नारियल पाउडर के एक कढ़ाई में डालकर भूनें। इसे तब तक भूनें जब तक इसका कच्चापन दूर न हो जाए या सूखे नारियल के खोपरे जैसा न बन जाए।
  • जब नारियल सूख जाए तो इसमें एक कप मलाई पीसकर डालें और अच्छे से मिक्स करते हुए 2 मिनट तक साथ में पकने दें।
  • जब नारियल और मलाई अच्छे से पक जाए तो इसमें 1 से डेढ़ कप शक्कर मिलाएं। चीनी को अच्छे से पिघलने दें और गाढ़ा होने दें।
  • जब कढ़ाही (कढ़ाही साफ करने के तरीके) के साइड में चीनी सूखने लगे तब एक गहरे तले की थाली या प्लेट लें। बटर पेपर बिछाकर बर्फी को ट्रांसफर करें।
  • 1-2 घंटे में जब ये ठंडा होकर सेट हो जाए तो इसे मनपसंद आकार में काट लें। आप चाहें तो इसमें चांदी का वर्क भी लगा सकते हैं।

ये तो रही रेसिपी अब इसे बेहतर और परफेक्ट बनाने के लिए दिए गए टिप्स को फॉलो करें।

टिप्स

how to make coconut barfi at home

  • कच्चे नारियल के पाउडर को भूनते वक्त आंच एकदम धिमी रखें और लगातार चम्मच चलाते रहें ताकि नारियल (नारियल तेल, पाउडर और मिल्क) जले और चिपके नहीं।
  • मलाई नहीं होने पर एक कप दूध में 2 चम्मच देशी घी (देशी घी बनाने की विधि) डालकर अच्छे से मिक्स करके मलाई की जगह पर डालें।
  • खुशबू बढ़ाने के लिए इलायची पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं ये ऑप्शनल है।
  • आप चाहें तो नारियल बर्फी को गार्निश करने के लिए ड्राई फ्रूट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 10 मिनट में तैयार करें गुड़ और नारियल की बर्फी, जानें बनाने का तरीका

ये रही मात्र तीन सामग्री से बनी नारियल बर्फी की रेसिपी और टिप्स। इस विधि को जरूर ट्राई करें और हमें कमेंट कर बताएं कि आपको यह रेसिपी कैसी लगी। इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़ें रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik and Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।