herzindagi
VIRAL TANDOORI CHAI

Viral Chai Recipe: इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही है तंदूरी चाय बनाने का तरीका, आपने ट्राई किया क्या?

आजकल इंस्टाग्राम पर तंदूरी चाय की रेसिपी वायरल हो रही है। चाय में तंदूरी फ्लेवर के लिए लोग कुल्हड़ या तंदूर का नहीं, बल्कि दीया का इस्तेमाल कर रहे हैं।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-20, 17:21 IST

चाय पीना तो भारत में ज्यादातर लोगों को पसंद है। भारतीय लोगों की सुबह चाय के साथ होती है, जो कि शाम तक कई कप पीने के साथ खत्म होती है। सर्दियां हो या तपती गर्मी चाय पीने वाले लोगों को सुबह-शाम चाय पीने की आदत होती है। घरों में इलायची वाले चाय से लेकर अदरक, मसाले और तंदूरी समेत कई तरह की चाय बनाई जाती है। आए दिन सोशल मीडिया पर चाय की अलग-अ लग रेसिपी वायरल होते रहती है। 

ऐसे में आजकल इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर दीया वाली चाय की एक रेसिपी वायरल हो रही है। इस चाय को बनाने के लिए लोग पानी, दीया, चायपत्ती, पानी, दूध, चीनी और अदरक को साथ में उबालकर चाय बना रहे हैं। इस चाय में दीया के मिट्टी की अच्छी खुशबू आती है, जो चाय में तंदूरी फ्लेवर का स्वाद दे रही है। दीया की मदद से आप बिना तंदूर के चाय में तंदूरी फ्लेवर ला सकते हैं। यदि आपको भी तंदूरी फ्लेवर के चाय का स्वाद लेना है, तो हमने नीचे चाय बनाने के लिए जरूरी सामग्री और विधि की रेसिपी बताई है। 

कैसे बनाएं वायरल दीया चाय

tandoori chai

  • वायरल दीया चाय बनाने के लिए सबसे पहले पैन में पानी डालकर गर्म करने के लिए रखें।
  • अब दीया को पैन में गोल जमाकर रखें।
  • पानी में चाय पत्ती, चीनी, अदरक और सौंफ डालकर 2-3 उबाल आने तक पका लें।
  • पानी में उबाल आ जाए तो दूध डालकर और उबाल लें।
  • चाय जब गाढ़ा होने लगे तो इलायची पाउडर डालकर थोड़ा पका लें।
  • अब आंच बंद करें और दीया को बाहर निकालकर कुल्हड़ या कप में चाय को सर्व करें।
  • मनपसंद स्नैक्स और बिस्कुट के साथ चाय को सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: जल्दी है खाना बनाना, तो ये ट्रिक्स जरूर आजमाना 

चाय बनाते वक्त इन टिप्स को करें फॉलो

tandoori chai made with diyas viral recipe

  • चाय बनाने के लिए इस्तेमाल किए हुए दीया का उपयोग न करें, फ्लेवर के लिए नए दीये का इस्तेमाल करें।
  • बेहतर स्वाद के लिए इलायची को चाय उतारने से कुछ देर पहले डालें।
  • चाय में पानी ज्यादा और दूध कम न करें, 1 पानी में दो दूध का रेसियो रखें।

इसे भी पढ़ें: यह है दुनिया का सबसे महंगा खजूर, जानें भारत में कितना है रेट

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

वायरल दीया तंदूरी चाय रेसिपी Recipe Card

वायरल दीया तंदूरी चाय रेसिपी

Vegetarian Recipe
Total Time: 15 min
Prep Time: 5 min
Cook Time: 10 min
Servings: 2
Level: Medium
Course: Beverages
Calories: 50
Cuisine: Indian
Author: Chanchal Singh Thakur

Ingredients

  • 5 दीया
  • 2 कप दूध
  • एक कप पानी
  • आधा चम्मच इलायची पाउडर
  • चीनी स्वादानुसार
  • डेढ़ चम्मच चाय पत्ती
  • एक चम्मच सौंफ
  • एक चम्मच अदरक

Step

  1. Step 1:

    दीया चाय बनाने के लिए दीया को पानी में धोकर पैन में रखें।

  2. Step 2:

    अब पैन में एक कप पानी डालकर गैस चालू करें।

  3. Step 3:

    पानी के साथ चीनी, चायपत्ती, सौंफ और अदरक डालकर उबाल लें।

  4. Step 4:

    पानी जब अच्छे से उबल जाए तो दूध डालकर गाढ़ा होने तक चाय को पका लें।

  5. Step 5:

    चाय में उतारते वक्त इलायची पाउडर डालकर थोड़ा पकाएं और आंच बंद कर चाय को कुल्हड़ में सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।