बारिश की फुहारों के बीच जब मन कुछ ठंडा, मीठा और क्रीमी खाने का करे, तो आम और क्रीम से तैयार एक स्वादिष्ट डेजर्ट आपको बढ़िया अनुभव देगा।
इन दिनों मीठे आमों से सिर्फ आमरस या मैंगो शेक बनाना काफी नहीं है। आप ट्राई कर सकती हैं एक इटैलियन डेजर्ट, जो आपके टेस्ट बड्स को खुश करने के लिए अच्छा विकल्प बन सकता है। इसकी हर बाइट में आपको आम की नेचुरल मिठास और क्रीमी टेक्सचर का सही संतुलन मिलेगा, जो इसे इतना लाजवाब बना देता है कि आप इसे बार-बार खाना चाहेंगे।
यह कोई सामान्य डेजर्ट नहीं, बल्कि कला का एक ऐसा नमूना है जिसे बनाने में भले ही थोड़ा समय लगे पर इसका स्वाद आपकी सारी मेहनत वसूल कर देगा।
पुणे हिंजेवाड़ी स्थित रेडिसन ब्लू के एग्जक्यूटिव शेफ पवन कुमार का भी इस डेजर्ट को लेकर कुछ यही कहना है। वह कहते हैं, "मैंगो पन्ना कोट्टा एक ऐसा डेजर्ट है जिसे खाकर आपको ज्यादा हैवी फील नहीं होगा और आप इस डेजर्ट का लुत्फ भी उठा सकती हैं। यह बहुत नर्म और मलाईदार होता है।"
यह एक ऐसी डिश है जो बहुत महंगी या दिखावटी नहीं लगती, लेकिन इसे खाने से शाही एहसास मिलता है। तो क्या आप तैयार हैं इस लाजवाब डेजर्ट को बनाने के लिए, जो न केवल आपके परिवार और दोस्तों को प्रभावित करेगा, बल्कि आपके मन में भी एक खास जगह बना लेगा? आइए जानते हैं शेफ पवन कुमार से इसकी आसान रेसिपी।
इसे भी पढ़ें: Mango Malai Burfi Recipe: मीठे रसीले आम से 10 मिनट में तैयार करें 'मैंगो मलाई बर्फी', जानें रेसिपी
इसे भी पढ़ें: Mango Cup Pudding: गर्मियों में बनाकर तैयार करें ठंडी-ठंडी मैंगो ड्राई फ्रूट्स Cup Pudding, देखें स्टेप-बाय-स्टेप रेसिपी
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आइए आपको बताएं कि आप आम और क्रीम को एक साथ मिलाकर बढ़िया डेजर्ट कैसे बना सकते हैं।
पन्ना कोट्टा बेस के लिए जिलेटिन को भिगोएं।
एक पैन में क्रीम, दूध और चीनी मिलाएं। फिर इसमें जिलेटिन डालकर घोलें।
वनीला एक्सट्रेक्ट डालकर मिक्स करें। सर्विंग ग्लास में डालकर फ्रिज में सेट होने दें।
आम की लेयर के लिए जिलेटिन को फिर से पानी में भिगो दें।
आधे आम के गूदे को थोड़ा गर्म करें। इसमें जिलेटिन डालकर घुलने तक मिलाएं।
इसे बाकी बचे गूदे के साथ मिलाएं और थोड़ा ठंडा होने दें।
जमे हुए पन्ना कोट्टा बेस के ऊपर धीरे से डालें। फिर से फ्रिज में रखें और गार्निश करके सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।