आखिर काली क्यों हो जाती है चाशनी? यहां जानें बनाने के अमेजिंग ट्रिक्स

जब भी आप चाशनी बनाते हैं, तो वो काली पड़ जाती है? अगर हां, तो हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करें। इन टिप्स की मदद से चाशनी को बिल्कुल परफेक्ट तरीके से तैयार किया जा सकता है। 

 
how to make perfect chashni in hindi

घर पर शक्कर की चाशनी बनाना काफी आसान काम लगता है, लेकिन सही मायनों में ये काम थोड़ा ट्रिकी है। अगर चाशनी अच्छी नहीं बनेगी, तो आपकी डिश भी बेकार हो जाएगी। इसलिए कहा जाता है कि चाशनी बहुत ही ध्यान से बनानी चाहिए। परफेक्ट कंसिस्टेंसी की चाशनी बनाने में काफी समय लग सकता है।

मगर इस दौरान कुछ गड़बड़ न हो, इसपर बहुत कम लोग ही अलम कर पाते हैं। चाशनी बनाते समय अक्सर यह देखा जाता है कि वह काली पड़ जाती है, जिससे इसका स्वाद कड़वा हो जाता है। वहीं, चाशनी का कलर भी अच्छा नहीं लगता।

हालांकि, यह कई वजहों से हो सकता है जैसे-चीनी का जलना, अशुद्धियों का मिलना या तेज आंच पर चाशनी को पकाना। अगर आप चाशनी पका रहे हैं, तो हम कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे जिनकी मदद से काली चाशनी बनाने से बचा जा सकता है।

आखिर काली क्यों होती है चाशनी?

why chashni turn black

चाशनी काली होने का मतलब है कि आपकी चीनी जल गई है। ऐसा न हो तो कोशिश करें कि चीनी खाली बर्तन पर न डालें। अगर डाल भी रहे हैं, तो ठंडे पैन में चीनी डालें। इसके अलावा, चाशनी काली होने का मतलब है कि शक्कर और पानी का अनुपात सही नहीं रखना।

इसे जरूर पढ़ें-Kitchen Hacks: जानें चीनी को स्‍टोर करने के 3 आसान तरीके

अगर आप ज्यादा चीनी का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको परेशानी हो सकती है। पानी और चीनी की मात्रा बराबर रखें और फिर उसे एक बार चलाकर 5-7 मिनट तक ऐसे ही उबलने दें। इस दौरान गैस की आंच हल्की रखें।

चाशनी बनाने के ट्रिक्स

सफेद चीनी का इस्तेमाल करें

How to use white sugar

चाशनी बनाने के लिए हमेशा सफेद चीनी का इस्तेमाल करें। अगर चीनी का रंग पीला होगा, तो हो सकता है कि चाशनी काली पड़ जाए। इसलिए चाशनी बनाते वक्त सही चीनी का चुनाव करें। बेहतर होगा कि सफेद चीनी का इस्तेमाल करें।

ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें अशुद्धियां कम होती हैं, जिससे चाशनी साफ बनती है। इसके अलावा, सफेद चीनी का उपयोग चाशनी को जलने से बचाता है और मिठास को भी बनाए रखता है।

आंच हल्की रखें

chashni making tips

चाशनी को बनाते समय जरूरी है कि हल्की आंच रखें। अगर आप हल्की आंच रखेंगे, तो चाशनी अच्छी तरह से गाढ़ी होगी। इस दौरान आप चलाते रहें, चाशनी अगर जरा भी पैन में लग रही है तो पानी डालकर पतला कर लें।

चाशनी को बार-बार चेक करें। अगर इसका रंग और टेक्सचर ठीक आ गया है, तो गैस बंद कर दें। वहीं, अगर आपको डर है कि चाशनी काली हो जाएगी, तो इसमें केसर डाल दें। इससे कलर बहुत ही अच्छा आएगा।

चाशनी को बहुत देर तक न उबालें

how to make chashni at home

चाशनी के रंग पर असर तब पड़ता है, जब चाशनी को बहुत देर तक पकाया जाता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप चाशनी ज्यादा देर तक न उबालें। इससे रंग और स्वाद दोनों ही बिगड़ सकता है। जब भी चाशनी बनाएं इसमें कम पानी डालकर जल्दी चीनी को घोल लें।

इसे जरूर पढ़ें-घर पर परफेक्ट चाशनी बनाने के लिए अपनाएं ये 5 हैक्स

थोड़ी देर पकाकर जल्द ही आंच बंद कर लें। अगर चाशनी जल्दी गाढ़ी हो रही है, तो 3-4 चम्मच पानी डालकर फिर से गर्म करें। बिना पानी डाले गर्म करने से चाशनी और ज्यादा गाढ़ी हो जाती है। ऐसा करने से आपकी चाशनी बिल्कुल परफेक्ट बनेगी।

बेकिंग सोडा आएगा काम

बेकिंग सोडा चाशनी बनाते समय इस्तेमाल करना बहुत ही मददगार साबित हो सकता है। इसका इस्तेमाल चाशनी के रंग और स्वाद को सुधारने में मदद करता है। बेकिंग सोडाको चाशनी में डालने के बाद हल्का-सा उबालें।

ऐसा करने से चाशनी का रंग और बनावट बेहतर होती है। यह चाशनी को साफ और स्वादिष्ट बनाता है और जलने से भी बचाता है। इस तरह बेकिंग सोडा चाशनी बनाने का एक प्रभावी तरीका हो सकता है जो मिठाइयों को बेहतर बनाता है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and youtube)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP