herzindagi
How to reduce the risk of type  diabetes

घर में किसी को हो रही है शुगर तो WHO के बताए ये टिप्स जरूर करें फॉलो

डायबिटीज से बहुत सारे लोगों को परेशानी होती है और दुनिया भर में इसके कई मरीज हैं। WHO की तरफ से कुछ गाइडलाइन्स ऐसी हैं जो डायबिटीज को लेकर जानकारी देती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-10-31, 18:08 IST

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसने पूरी दुनिया को परेशान कर रखा है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के डेटा के मुताबिक 1980 में 108 मिलियन लोग पूरी दुनिया में डायबिटीज से पीड़ित थे और यह आंकड़ा 2014 में बढ़कर 422 मिसिन हो गया। जिस स्पीड से डायबिटीज की समस्या बढ़ रही है उस हिसाब से तो धीरे-धीरे यह हर घर की समस्या बनती जा रही है। डायबिटीज का रोग अगर एक बार लग गया, तो फिर यह जिंदगी भर की समस्या भी बन सकता है। 

समस्या यह है कि डायबिटीज एक बार होने पर यह जेनेटिक समस्या भी बन सकती है। इसलिए यह जरूरी है कि आप डायबिटीज की समस्या को डील करने के लिए शुरुआत से ही कोशिश शुरू कर दें। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की वेबसाइट पर डायबिटीज से जुड़ी कुछ डिटेल्स शेयर की हैं। WHO के मुताबिक, यह जरूरी है कि आप अपने 

डायबिटीज के क्या हैं लक्षण?

WHO के हिसाब से डायबिटीज को शुरुआती दौर में पकड़ने के लिए यह जरूरी है कि आपको डायबिटीज से जुड़े लक्षणों के बारे में पता हो। अगर किसी को टाइप-2 डायबिटीज हो रही है, तो अचानक से इस तरह के लक्षण दिखेंगे-

diabetes and blood sugar level

  • अचानक बहुत प्यास लगने लगेगी। 
  • आपको जरूरत से ज्यादा यूरिन पास करने का मन करेगा और कई बार उसकी कंसिस्टेंसी भी बदल जाएगी। 
  • आपकी नजर कमजोर होने लगेगी।
  • पहले के मुकाबले ज्यादा थकान होने लगेगी। 
  • आपका वजन अचानक बढ़ेगा या घटेगा। 

इसे जरूर पढ़ें- Diabetes: शुगर लेवल को मैनेज करने के लिए इन 3 तरीकों की लें मदद

समय के साथ-साथ डायबिटीज के कारण नसें भी कमजोर हो जाती हैं जिसके कारण दिल, आंखों और किडनी पर असर पड़ सकता है। 

क्या है टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज?

आपने कई बार सुना होगा कि डायबिटीज को दो अलग-अलग तरीके से डिफाइन किया जाता है।  

टाइप 1 डायबिटीज - यह इंसुलिन डिपेंडेंट या चाइल्डहुड डायबिटीज भी कहलाती है। इसमें शरीर में इंसुलिन लेवल कम होता है और इसमें रोजाना डायबिटीज का इन्जेक्शन लगाने की जरूरत पड़ती है।  

टाइप 2 डायबिटीज- इसमें शरीर का ग्लूकोज लेवल एनर्जी की तरह से यूज होता है और इंसुलिन का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं होता। इसके चलते हाई ब्लड शुगर लेवल की समस्या हो सकती है।  

blood sugar problem and diabetes

किस तरह से की जा सकती है टाइप 2 डायबिटीज की रोकथाम? 

टाइप 1 डायबिटीज को रोकना लगभग ना मुमकिन है, लेकिन टाइप 2 को रोकने के लिए कुछ तरीके अपनाए जा सकते हैं।  

  • आपको फिट रहना होगा। डायबिटीज की समस्या मोटे लोगों को ज्यादा परेशान कर सकती है और इसलिए आपको अपनी हेल्थ और बॉडी वेट का ध्यान रखना होगा। 
  • आपको दिन में कम से कम 30 मिनट एक्सरसाइज करना जरूरी है। 
  • डाइट में शक्कर और प्रोसेस्ड फूड्स कम लेने हैं। 
  • हेल्दी डाइट लेना जरूरी है और अपने खाने में लगभग हर रंग की सब्जियों को शामिल करें। 
  • आपको तंबाकू से दूर रहना है और अगर बहुत ज्यादा अल्कोहल का सेवन करते हैं, तो उससे भी दूर रहना है।  

डायबिटीज की समस्या होने पर आपको डॉक्टर से जरूर बात करनी है। आपकी डायबिटीज किस टाइप की है और किस लेवल पर आपका ब्लड शुगर और इंसुलिन है उसके आधार पर ही आपको आगे का इलाज बताया जाएगा। 

वैसे तो डायबिटीज के लिए कई तरह की दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आपको यह ध्यान रखना है कि डायबिटीज की गोलियां ज्यादा लेना भी किडनी और दिल पर असर कर सकता है। इसके लिए आपको कॉम्प्लिकेशन से बचना चाहिए और एडिशनल मेडिकल केयर और हेल्दी लाइफस्टाइल के बारे में सोचना चाहिए।  

इसे जरूर पढ़ें- आयुर्वेद के अनुसार इन तरीकों से करें डायबिटीज को मैनेज 

डायबिटीज होने पर इन चीजों को कभी इग्नोर ना करें 

अगर आपको डायबिटीज हो गई है, तो अन्य बीमारियां और चोट आपके लिए घातक साबित हो सकती है इसलिए इन बातों का ध्यान रखें- 

  • कोई चोट बहुत समय से ठीक नहीं हो रही है या फिर दाना हो गया है, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। 
  • डायबिटीज होने के बाद समय-समय पर किडनी की जांच करवाते रहें। 
  • आपको अपनी आंखों की जांच भी करवानी होगी क्योंकि डायबिटीज के कारण रेटिनोपैथी का खतरा बढ़ता है जिसके कारण अंधापन हो सकता है।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।      

सोर्स 

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन 

https://www.who.int/news-room/fact-sheets/detail/diabetes

 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।