herzindagi
mint leaves for cleaning

Mint Leaves Benefits: पुदीने के पत्तों से सफाई करने पर चमक उठेगा आपका घर, जानें कैसे

Mint Leaves Benefits: पुदीने के पत्तों को घर की सफाई के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। जानें कैसे।    
Editorial
Updated:- 2022-08-12, 12:41 IST

Mint Leaves Benefits: घर की सफाई के लिए आज मार्केट में ढेर सारे प्रोडक्ट्स मिलते हैं। लेकिन इन महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स को खरीदने पर अत्यधिक खर्च होता है। यही कारण है कि बहुत से लोग घर की सफाई के लिए घर मौजूद चीजों का ही इस्तेमाल करते हैं।

हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि घर को चमकाने के लिए पुदीने के पत्तों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे आपके घर की सफाई भी हो जाएगी और आपको खर्च भी नहीं करना पड़ेगा। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

ऐसे तैयार करें क्लींनिंग स्प्रे

  • पुदीने के पत्तों का इस्तेमाल करके आसानी से क्लींनिंग स्प्रे बनाया जा सकता है।
  • स्प्रे बनाने के लिए आपको चाहिए 1 कप पुदीने के पत्ते, 2 चम्मच बेकिंग सोडा, 1 चम्मच पुदीने का तेल और 1 कप पानी।
  • इन चारों चीजों को मिलाकर 5 से 6 घंटे के लिए स्प्रे बोतल में डालकर रखें और इसके बाद आप इस स्प्रे को इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पुदीने के पत्तों वाली स्प्रे से आप पूरे घर की क्लिंग कर सकते हैं। फिर चाहे किचन हो या लकड़ी का फर्नीचर।

इसे भी पढ़ेंः आईरिस का पौधा गार्डन में लगा सकता है चार चांद, ऐसे लगाएं

कीड़ों से छुटकारा दिलाएगा ये स्प्रे

  • साफ-सफाई रखने के बावजूद भी किचन की अलमारी में कीड़े लग जाते हैं।
  • आपकी रसोई के जिस भी हिस्से में कीड़े लगे हैं वहां क्लींनिंग स्प्रे छिड़क दें।
  • दरअसल पुदीने में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं जो हाइजीन मेंटेन करने में बहुत मदद करते हैं।

चीटियों से पाएं छुटकारा

  • घर के कुछ हिस्सों में अक्सर चीटियों की समस्या शुरू हो जाती है।
  • इससे बचने के लिए 1 कप गर्म पानी में 8 से 10 पुदीने के पत्ते डालकर लिक्विड तैयार कर लें।
  • इस लिक्विड को चींटियों के ऊपर छिड़कने से चीटियां पहले के मुकाबले काफी कम हो जाती हैं।

इसे भी पढ़ेंः अगर पंखे से लगातार आती है आवाज़ तो करें ये काम, बच जाएंगे इलेक्ट्रीशियन के पैसे

सिंक की बदबू दूर करेगा पुदीना

  • सिंक में से आने वाली बदबू की वजह से पूरी रसोई में बदबू हो जाती है।
  • ऐसे में आप सिंक की सफाई करने के बाद उसमें 4 से 5 पुदीने के पत्ते डाल दें।
  • इससे बदबू के बजाए पुदीने के पत्तों की खुशबू आएगी।

बाथरूम की टाइल्स करें साफ

  • बाथरूम की टाइल्स पर लगे हर तरह के दाग आप आसानी से साफ कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको चाहिए 2 चम्मच बेकिंग सोडा और पुदीने के पत्तों का घोल।
  • इन दिनों चीजों को मिलाकर आप बाथरूम की टाइल्स और वॉश बेसिन को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें।

जब घर में मौजूद चीजों से ही सफाई की जा सकती हैं तो मार्केट से प्रोडक्ट लेकर खर्च क्यों करना। आपको इन टिप्स के बारे में जानकर कैसा लगा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।