कई जगह पर मौसम कुछ ऐसा है कि लोगों को गर्मी और ह्यूमिडिटी ने परेशान कर रखा है। ऐसे समय में पंखा चलाना बहुत ही जरूरी होता है। पर बरसात के मौसम में ह्यूमिडिटी के कारण इलेक्ट्रिकल गैजेट्स में मॉइश्चर जम जाता है और ऐसे में उनमें आवाज आनी शुरू हो जाती है या फिर वो ठीक से काम नहीं करते हैं। सीलिंग फैन में आवाज आना ऐसे समय में बहुत कॉमन समस्या बन जाती है।
ऐसे में अधिकतर लोगों को लगता है कि वो इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर काम करवाएं, लेकिन कुछ हैक्स की मदद से आप बिना इलेक्ट्रीशियन के ही अपने घर के पंखे की आवाज को कम कर सकते हैं। तो चलिए आज बताते हैं कि आप पंखे से जुड़े कैसे हैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहां पर आप कड़वा तेल या फिर मशीन वाले तेल का इस्तेमाल करें। नारियल का तेल या कोई अन्य ब्यूटी ऑयल नहीं चलेगा। पंखे के रिम (मोटर के पास वाला हिस्सा) में जंग लगने या फिर सही चिकनाई ना होने के कारण उसमें से आवाज आने लगती है और ऐसे में ये जरूरी है कि उसमें थोड़ी सी चिकनाई डाली जाए। यहां वही लॉजिक है जो आवाज करते हुए दरवाज़ों के साथ लागू होता है।
इसे जरूर पढ़ें- गंदे पंखे को पुराने तकिए के कवर से नया जैसा बनाए
कई बार पंखे में आवाज़ का कारण उसकी ढीली कैनोपी होता है। कैनोपी पंखे की मोटर के ऊपर मौजूद हिस्से को भी कहा जाता है। पंखे की कैनोपी समय के साथ लूज हो जाती है और उसके हुक्स में जंग लग जाती है जिसके कारण आपको परेशानी होती है। अगर ये हिस्सा ढीला है तो पंखे के घूमते ही वो आवाज़ करने लगेगा और ऐसे में इसे टाइट करना बहुत जरूरी हो जाता है। अगर आप उसे सही जगह फिट कर देंगे तो अपने आप ही उसकी आवाज बंद हो जाएगी।
अगर आपके सीलिंग फैन का कोई एक नट भी ढीला है तो ये आवाज़ जरूर करेगा। अगर इनमें जंग लग गई है या फिर ये ढीले हैं तो इनमें आवाज़ पंखे के ऑन होते और बंद होते समय ज्यादा तेज़ होगी। ऐसे में ये जरूरी है कि आप इन्हें टाइट करें और साथ ही साथ थोड़ा सा तेल इस्तेमाल करें जिससे इनमें चिकनाहट बनी रहे। ऐसे में मशीन का तेल इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है।
इसे जरूर पढ़ें- पंखे की स्पीड है कम तो बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, बिजली बिल भी होगा कम
ध्यान रखें कि इलेक्ट्रिकल काम हमेशा सावधानी से करने चाहिए और अगर आपको लगता है कि आप इसे नहीं कर पा रही हैं तो किसी की सहायता जरूर लें। अगर आपके घर की किसी अन्य समस्या के बारे में आप जानना चाहती हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock/ Indiamart
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।