herzindagi
how to grow iris flower in pot

आईरिस का पौधा गार्डन में लगा सकता है चार चांद, ऐसे लगाएं

अगर आप भी गार्डन में कोई यूनिक प्लांट लगाना चाहते हैं तो इस बार आईरिस का पौधा लगाएं।
Editorial
Updated:- 2022-08-12, 12:12 IST

जिन लोगों को गार्डनिंग करना पसंद होता है उन्हें घर का सबसे खूबसूरत हिस्सा गार्डन ही लगता है। कई लोग गार्डन में पौधे लगाना इतना पसंद करते हैं कि सप्ताह भर में एक नहीं बल्कि कई किस्म के पौधे लगाते रहते हैं।

ऐसे में अगर आप भी एक अलग किस्म का पौधा गार्डन में लगाना चाहते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस लेख में हम आपको आईरिस फूल का पौधा लगाने के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपने गार्डन को चार चांद लगा सकते हैं। आइए जानते हैं।

आईरिस पौधा लगाने के लिए सामग्री

how to grow iris flower at home

  • खाद
  • मिट्टी
  • बीज
  • पानी
  • गमाल

इसे भी पढ़ें:सेहतमंद अंजीर का पौधा लगाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

बीज का सही चुनाव करें

know how to grow iris flower in pot

अगर आप गार्डन में आईरिस का पौधा लगाने वाले हैं तो फिर आपको सही बीज का चुनाव करना बहुत ज़रूरी है। सही बीज या पौधा लगाने के लिए आपको किसी नर्सरी में जा सकते हैं। नर्सरी में अच्छे से किस्म के पौधे आसानी से मिल जाते हैं। यहां सस्ते पौधे भी मिल जाते हैं। कई लोग इधर-उधर से पौधे लेने के लिए चले जाते हैं और बाद में मालूम चलता है कि पौधा बेकार निकला है। इसलिए आप नर्सरी में ही पहुंचें।(नींबू का पौधा लगाने का तरीका)

पौधा लगाने से पहले करें ये कम

how to grow iris flower in pot in hindi

  • आईरिस का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। इसके लिए जिस मिट्टी को आप गमले में डालने वाले हैं उसे फोड़कर एक दिन के लिए धूप में रख दें।
  • अगले दिन मिट्टी में खाद को डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। खाद के रूप में आप जैविक खाद का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि केमिकल खाद के इस्तेमाल से पौधे को नुकसान पहुंच सकता है।
  • इसके बाद पौधे को गमले में डालकर एक हाथ से पकडे रहे और दूसरी हाथ से पौधे के साइड-साइड से मिट्टी को डालकर अच्छे से बराबर कर लें।
  • मिट्टी बराबर करने के बाद ऊपर से एक मग खाद और एक से दो मग पानी को डालकर छोड़ दीजिए।
  • नोट-खाद के रूप में आप लगभग 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद या गोबर) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:अपने इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान, नहीं होंगे आपके पौधे खराब

पौधा लगाने के बाद ऐसे रखें ध्यान

लगभग 10-15 दिन तक लगातार ध्यान रखने के बाद आईरिस पौधे में आपको फूल की कली दिखाई देने लगेगी। तक़रीबन 1 महीने बाद पौधे में फूल खिलने लगते हैं। इस बीच आपको समय-समय पर कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहना चाहिए। इसके लिए आप नेचुरल कीटनाशक स्प्रे का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि केमिकल स्प्रे पौधे को नुकसान पहुंचा सकते हैं।(टमाटर का पौधा ऐसे लगाएं)

Image Credit:(@wpengine,thespruce)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।