व्रत में खाना है कुछ चटपटा, तो बनाएं मखाना अखरोट की टिक्की

नवरात्रि के व्रत रख रहे हैं और रोज-रोज मीठा खाकर मन ऊब गया है, तो आज हम आपको एक स्वादिष्ट टिक्की का स्वाद चखाएंगे। आप बहुत आसानी से घर पर इस व्रत स्पेशल टिक्की का स्वाद ले सकते हैं।

 
makhana walnut tikki for vrat,

व्रत और त्योहार का सीजन चल रहा है। चैत्र नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर लोग नौ दिनों का व्रत रखे हुए हैं। नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर लोग घरों में सात्विक और फलाहारी भोजन बनाते हैं। नवरात्रि के नौ दिनों तक घरों में किसी भी प्रकार का तामसिक और मांसाहारी भोजन नहीं बनता है। अक्सर लोग नौ दिनों के व्रत में रोज-रोज मीठा और फलाहारी भोजन खाकर ऊब जाते हैं। ऐसे में यदि आप भी रोज-रोज घर पर बनने वाले सिंघाड़े और साबूदाना से बने व्यंजनों से ऊब गए हैं और व्रत में कुछ हेल्दी और टेस्टी खाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आज हम आपको एक हेल्दी और टेस्टी टिक्की की रेसिपी के बारे में बताएंगे। यह रेसिपी बनाने में आसान है और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट है। चलिए बिना देर किए जान लेते हैं इस आसान रेसिपी के बारे में...

मखाना अखरोट टिक्की बनाने की विधि

makhana walnut tikki for navratri vrat

  • साबूदाना और मखाने की टिक्की बनाने के लिए सबसे पहले मखाने और साबूदाना से आटा तैयार करें।
  • एक पैन में मखाने को घी डालकर रोस्ट करें और मिक्सर जार (मिक्सर जार की सफाई कैसे करें) में पीसकर पाउडर बना लें।
  • साबूदाना को भी जार में पीसकर पाउडर बना लें और छलनी से छानकर दरदरा भाग को अलग करें।
  • एक प्लेट में पनीर को अच्छे से मैश करते हुए चिकना और क्रीमी मिश्रण बना लें।
  • पनीर में अदरक, हरी मिर्च, धनिया, नमक, काली मिर्च, मखाना, साबूदाना आटा, अखरोट और दही डालकर सभी को मिक्स करें।
  • मिश्रण से छोटी-छोटी लोई बनाकर टिक्की बना लें, टिक्की को साबूदाना, मखाना आटा और अखरोट के टुकड़ों से कोट करें और पैन में घी लगाकर दोनों तरफ़ से सेंक लें।
  • दोनों तरफ से टिक्की जब सुनहरी हो जाए तो आंच बंद करें और मनपसंद चटनी (हरी चटनी रेसिपी) के साथ खाने के लिए सर्व करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

मखाना वॉलनट टिक्की Recipe Card

मखाना अखरोट टिक्की रेसिपी
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :30 min
  • Preparation Time : 15 min
  • Cooking Time : 15 min
  • Servings : 3
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Snacks
  • Calories: 250
  • Cuisine: Indian
  • Author: Chanchal Singh Thakur

सामग्री

  • एक कप हंग कर्ड
  • एक चौथाई कप-कसा हुआ पनीर
  • स्वादानुसार सेंधा नमक
  • एक चम्मच कसा हुआ अदरक
  • एक हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • एक बड़ा चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • एक छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच साबूदाना पाउडर या आटा
  • एक चौथाई कप मखाने का आटा
  • 2 बड़े चम्मच बारीक कटे हुए अखरोट
  • 2-3 चम्मच घी

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले मखाने को रोस्ट कर जार में पीसकर आटा बना लें।

  • Step 2 :

    अब साबूदाना को भी पीसकर आटा बना लें।

  • Step 3 :

    अब एक प्लेट में पनीर को चिकना मैश कर साबूदाना आटा, मखाना आटा, अदरक, हरी मिर्च, धनिया, नमक, काली मिर्च, अखरोट और दही को मिलाकर आटा बनाएं।

  • Step 4 :

    मिश्रण से लोई बनाकर गोल-गोल टिक्की बना लें और पैन में घी लगाकर दोनों तरफ़ से सेंक लें।

  • Step 5 :

    सुनहरा होने पर आंच से बाहर निकाल लें और खाने के लिए सर्व करें।