किचन के छोटे-छोटे कामों के लिए मिक्सर ग्राइंडर का हम इस्तेमाल करते ही है। ऐसे में कई बार मिक्सर के जार का इस्तेमाल करने के बाद हम उसे साफ करना भूल जाते है। ऐसे में कई बार साफ करने के बाद भी मसालों का दाग मिक्सर से नही निकलता है।
वहीं हम दाग को साफ करने के लिए कई बार उसे चाकू की मदद से भी खरोंच है। ऐसा अगर आप भी करती है तो ऐसा करना बिल्कुल बंद कर दें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपको जार खराब हो जाएंगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले है इसकी मदद से आप आसानी से जार की सफाई कर सकती हैं।
नींबू के छिलके आएंगा काम
नींबू का इस्तेमाल हम सभी रोजाना के जीवन में खाना बनाने के लिए करते ही है। अगर आप भी करती है नींबू का इस्तेमाल तो उसके छिलके को फेंके नहीं। अब नींबू के छिलके की मदद से आप मिक्सर के जार पर लगे दाग को आसानी से साफ कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-ग्राइंडर मिक्सर के दागों को इन 2 तरीकों से करें साफ
बेकिंग पाउडर का करें इस्तेमाल
बेकिंग पाउडर हम सभी के घर पर मौजूद होता है। बेकिंग पाउडर की मदद से आप आसानी से मिक्सर के जार पर लगे गंदे दाग की सफाई कर सकती हैं। बेकिंग पाउडर और पानी का घोल तैयार करें इसे मिक्सर के जार में डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से भी आप आसानी से मिक्सर के जार पर लगे दाग को साफ कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-मिक्सर ग्राइंडर जल्द ना हो खराब इसके लिए करें ये जतन, अपनाएं ये 10 आसान टिप्स
नमक से साफ करें
नमक का इस्तेमाल हम सभी प्रतिदिन खाने में करते ही है। मिक्सर के जार को साफ करने के लिए नमक काफी कारगार साबित हो सकता है। इसका घोल बनाकर आप मिक्सर के जार में डालें इससे मिनटों में आपका जार साफ हो जाएंगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Pic Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों