herzindagi
lemon for skin care tips

चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

त्वचा को बेदाग और चमकदार बनाने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल इस तरह से कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-07-13, 12:32 IST

नींबू का इस्तेमाल खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए खूब किया जाता है। मगर यह त्वचा के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि यह विटामिन-सी का बहुत ही अच्छा सोर्स होता है। हालांकि, नींबू में सिट्रिक एसिड भी होता है, जो त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है। इसलिए डर्मेटोलॉजिस्‍ट एवं ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट नींबू का त्वचा पर इस्तेमाल करने से पहले कुछ सावधानी बरतने की हिदायत देते हैं।

त्वचा पर नींबू का इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए, इस पर हमारी बात ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से हुई है। पूनम जी कहती हैं, 'नींबू के रस से लेकर नींबू के छिलके तक का प्रयोग त्वचा की सुंदरता बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।'

मगर यदि आप केवल नींबू के रस का इस्तेमाल कर रही हैं, तो आपको 5 ड्रॉप्‍स से अधिक नींबू के रस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

पूनम जी नींबू के रस को उचित विधि से इस्तेमाल करने का तरीका भी बताती हैं-

इसे जरूर पढ़ें- एक्‍सपर्ट टिप्‍स : 2 रुपए के नींबू से घर पर करें पार्लर जैसा फेशियल

Skin Par Nimbu Ke Ras ka Istemal

फेस पैक में नींबू के रस का इस्तेमाल

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच चावल का आटा
  • 5 ड्रॉप्‍स नींबू का रस
  • 1/2 छोटा चम्‍मच गुलाब जल

विधि

  • एक बाउल में चावल का आटा, नींबू का रस और गुलाब जल का मिश्रण तैयार करें।
  • अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगा लें। 15 से 20 मिनट बाद आप चेहरे को वॉश कर लें।
  • हफ्ते में एक बार आपको इस फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

फायदा- यह फेस पैक आपके चेहरे को चमक और कसाव दोनों देगा क्योंकि चावल का आटा स्किन टाइटनिंग के लिए बेस्ट होता है और नींबू त्वचा को ब्लीच करता है और शाइनी बनाता है।

इसे जरूर पढ़ें- ड्राई स्किन को सुपर सॉफ्ट बना सकते हैं ये फेस पैक

expert on lemon

फेस स्क्रब में नींबू का रस

सामग्री

  • 1 छोटा चम्मच चीनी
  • 1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 5 बूंद नींबू का रस

विधि

  • एक बाउल में चीनी, एलोवेरा जेल और नींबू का रस मिक्स करें।
  • अब इस मिश्रण से अपने चेहरे को स्क्रब करें।
  • 2 मिनट स्क्रब करने के बाद चेहरे को वॉश कर लें।
  • आप इस स्क्रब (होममेड स्‍क्रब) को हफ्ते में कम से कम 2 बार जरूर आजमा कर देखें।

right way of using lemon on skin by expert

फायदे- आपके चेहरे पर चढ़ी डेड स्किन की परत को आप इस स्क्रब के माध्‍यम से रिमूव कर सकती हैं।

फेस सीरम में नींबू का रस

सामग्री

  • 1 कप ग्रीन-टी का पानी
  • 1 विटामिन-ई का कैप्सूल
  • 5 ड्रॉप्स नींबू का रस

 Drops Of Lemon For Skin

विधि

  • सबसे पहले चाय की पत्ती को पानी में उबाल लें और छानकर ठंडा कर लें।
  • अब इस पानी में विटामिन-ई कैप्सूल को पंचर कर के डालें।
  • अब इस मिश्रण नींबू का रस डालें और एक स्प्रे बॉटल में मिश्रण को भर लें।
  • अब आप इस मिश्रण को चेहरे पर स्प्रे करें। आपका एक अच्‍छा होममेड फेस सीरम तैयार हो जाएगा।

फायदा- यह सीरम आपकी त्वचा को पूरे दिन तरोताजा रखेगा।


नोट- ऊपर बताए गए किसी भी घरेलू नुस्खे को आजमाने के 24 घंटे पहले स्किन पैच टेस्ट करें। अगर यह नुस्‍खे आपकी त्वचा को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, तो आप इन्‍हें इस्तेमाल कर सकती हैं ।


इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।