पुदीना की चटनी,टमाटर की चटनी, नारियल की चटनी, हरा धनिया की चटनी...पुदीना से लेकर धनिया तक, हर चटनी का स्वाद लाजवाब होता है। भारत में तो हर डिश के साथ चटनी सर्व की जाती है फिर चाहे चावल हो या कोई सूखी सब्जी...। कुछ लोगों को तो चटनी इतनी पसंद है कि वो रोटी के साथ प्याज-टमाटर की चटनी खाते हैं।
View this post on Instagram
यही वजह है कि आज चटनी की दर्जनों वैरायटीज मौजूद हैं, जिसे लोग अपने हिसाब से बनाना पसंद करते हैं। आप भी हरी, लाल चटनी कई तरह से बनाते होंगे, लेकिन जब भी हम घर पर हरी चटनी बनाते हैं इसका स्वाद बाहर जैसा नहीं आ पाता, खासकर ठेले वाली चटनी। अगर आप भी घर पर परफेक्ट चटनी नहीं बना पाती...तो इस लेख में बताए गए टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
हमारी चटनी कई बार पतली बनती है, जिसका स्वाद खाने में बिल्कुल बेकार लगता है। अगर आप चाहती हैं कि चटनी गाढ़ी और स्वादिष्ट बने तो चने की दाल का इस्तेमाल करें। चने की दाल से न सिर्फ चटनी का स्वाद बढ़ेगा बल्कि यह गाढ़ी भी हो जाएगी। आप दाल को भूनकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-10 मिनट में बनाएं नारियल की ये डिफरेंट स्टाइल चटनी
कई लोग जल्दबाजी में पुदीने का पूरा गुच्छा डाल देते हैं, लेकिन ऐसा करने से स्वाद बेकार हो जाता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप पुदीने के पत्ते अलग-अलग करके इस्तेमाल करें। कोशिश करें कि पत्ते को पहले साफ कर लें और फिर जार में डालें। ऐसा करने से चटनी में कड़वाहट नहीं आएगी और स्वाद भी बिल्कुल परफेक्ट नहीं बनेगा।
अगर आप हरा धनिया का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप मूंगफली के दाने का इस्तेमाल करें। मूंगफली के दाने चटनी का स्वाद बढ़ाने का काम करते हैं, लेकिन हमें मूंगफली का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करना है। अगर आप ज्यादा इस्तेमाल करेंगे, तो चटनी ज्यादा गाढ़ी हो जाएगी।
चटनी बनाने के बाद ऊपर से नींबू डालना भी बहुत जरूरी है। नींबू डालने से चटनी का स्वाद दोगुना बढ़ जाएगा। अगर आपको नींबू का स्वाद अच्छा नहीं लगता, तो इमली का इस्तेमाल करना बेहतर होगा। इमली और पुदीने के पत्ते से बनी चटनी यकीनन खाने का स्वाद बढ़ा देगा। आप ऊपर से लाल मिर्च और जीरे का तड़का भी लगता सकते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-इन अलग-अलग तरीकों से बनाई जा सकती है पुदीना की चटनी, जानें रेसिपी
इन तरह से आप घर पर बाहर जैसी हरी चटनी तैयार कर सकती हैं। अगर आपके मन में कुकिंग से संबंधित कोई सवाल है, तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।