बच्चों को चिप्स बहुत पसंद होते हैं। बच्चों के साथ-साथ बड़े लोग भी शाम की चाय या फिर टीवी देखते हुए चिप्स को खाना बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में लगभग हर कोई चिप्स खरीदने के लिए बाज़ार का ही रुख करते हैं। लेकिन मार्केट से ख़रीदा चिप्स कई बार सेहत के लिए सही नहीं माना जाता है। ऐसे में सेहत को ध्यान में रखते हुए आपको भी घर पर टेस्टी चिप्स बनाकर खाने की ज़रूरत है। इस आर्टिकल में हम आपको चना दाल के टेस्टी चिप्स की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं। आइए जानते हैं रेसिपी के बारे में।
इसे भी पढ़ें:घर पर बनाएं कच्चे आम की टेस्टी आइसक्रीम, जानें रेसिपी
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
चिप्स पसंद है तो इस आसान विधि से घर पर बनाएं चना दाल के टेस्टी चिप्स।
चना दाल चिप्स बनाने के लिए एक दिन पहले ही दाल को पानी में डालकर रख दीजिए।
अगले दिन पानी में से दाल को छानकर मिक्सी में डालें और महीन पीसकर बर्तन में निकाल लीजिए।
इसके बाद इसमें ज़रूरत के हिसाब से पानी, सूजी और गेहूं के आटे को डालकर अच्छे से गूंथ लीजिए।
अब इसमें बेकिंग सोडा, काली मिर्च, लाल मिर्च, नमक आदि सामग्री को भी डालकर अच्छे से गूंथ लीजिए।
इसके बाद मिश्रण में से लेकर छोटी-छोटी लोइयां बनाकर बेल लीजिए और चिप्स के आकार में काट लीजिए।
अब एक कढ़ाही में तेल को डालकर गर्म करें और जब तेल गर्म हो जाए तो चिप्स को डालकर डीप फ्राई कर लीजिए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।