herzindagi
how to make perfect smoothie in hindi

रेस्टोरेंट जैसी स्मूदी बनाने के ये टिप्स नहीं जानते होंगे आप

अगर आप मार्केट जैसी स्मूदी बनाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बता रहे हैं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-12, 10:05 IST

सुबह किसी के पास इतना वक्त नहीं होता है कि ब्रेकफास्ट बनाया जाए। ऐसे में कुछ ऐसा बनाने की इच्छा होती है, जो ना केवल हेल्दी हो, बल्कि बेहद ही कम समय में तैयार भी हो जाए। इस लिस्ट में स्मूदी में शामिल है, जिसे पीने से पूरे दिन भूख का एहसास नहीं होता और बनाना भी आसान होता है।

मगर जब भी हम स्मूदी बनाने की कोशिश करते हैं, तो इसका स्वाद मार्केट की स्मूदी जैसा नहीं आ पता। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से घर पर ही स्वादिष्ट स्मूदी तैयार की जा सकती है।

सही फल करें इस्तेमाल

What is the secret to making a good smoothie

स्वादिष्ट स्मूदी बनाने के लिए ताजे और स्वादिष्ट फल का इस्तेमालकरें, क्योंकि खराब फल से टेस्ट बेकार हो सकता है। हालांकि, आप फ्रोजन फलों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपको दिक्कत नहीं होगी। वहीं, स्मूदी को हेल्दी बनाने के लिए आप बीज, बादाम या फिर केले का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्मूदी स्वादिष्ट होने के साथ-साथ फायदेमंद भी हो जाएगी।   

इसे जरूर पढ़ें- मेहमानों का मुंह मीठा करने के लिए चाहते हैं कुछ खास, तो ट्राई करें ये स्पेशल सिंधी मिठाई

दही से बनाएं स्मूदी को स्वादिष्ट

स्मूदी को बनाने के लिए दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। दही स्वादिष्ट होने के साथ-साथ फायदेमंद भी होता है। इसका इस्तेमाल करने से न सिर्फ स्मूदी गाढ़ी होगी, बल्कि खट्टापन भा आ जाता है। वहीं, अगर आप चाहें तो नॉन-डेयरी मिल्क जैसे- ओट मिल्क, बादाम मिल्क का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

कम चीनी डालें

What is the secret to making a good smoothie in hindi

स्मूदी को बनाने के लिए कम चीनी का इस्तेमालकरें। ऐसा इसलिए क्योंकि चीनी की ज्यादा मात्रा स्मूदी का स्वाद बेकार कर सकती है। हालांकि, जो फल इस्तेमाल कर रहे हैं उसमें भी मिठास होगी। ऐसे में सही देखभाल करके चीनी का इस्तेमाल करें और स्मूदी बनाएं।

स्मूदी बनाने की रेसिपी

What is the secret to making good smoothie

सामग्री

  • फल- 1 कप (मिक्स)
  • ओट्स- 3 टीस्पून रोस्ट किए हुए
  • बादाम- 10 भीगे और छिले हुए
  • नारियल का दूध- 200 मि.ली
  • खजूर- 2-3
  • दालचीनी पाउडर- 1 चुटकी

इसे जरूर पढ़ें- मिनटों में बनाएं रेस्तरां जैसा पेस्तो, घर पर इस तरह से करें स्टोर

कैसे बनाएं?

अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।