चीनी एक ऐसा इंग्रीडिएंट जिसका किचन में इस्तेमाल किया जाना बेहद आम है। सुबह की चाय से लेकर कई तरह की मिठाईयां व फूड आइटम्स बनाते समय इसका यूज किया जाता है। जिन लोगों को मीठा खाना बेहद पसंद होता है, वह तो चीनी के बिना एक दिन भी नहीं रह सकते। हो सकता है कि आप भी अपनी लाइफ व भोजन में मिठास शामिल करने के लिए शुगर का इस्तेमाल करते हों। लेकिन अगर आप बागवानी का शौक रखते हैं और अपने प्लांट्स की बेहतर तरीके से केयर करना चाहते हैं तो भी शुगर आपके बेहद काम आ सकती है।
जी हां, सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन चीनी गार्डनिंग के दौरान भी कई टास्क को बेहद आसान बना सकती है। अपने फूलों को लंबे समय फ्रेश बनाए रखने से लेकर चींटियों से मुक्ति पाने में शुगर आपकी मदद कर सकती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको गार्डन एरिया में शुगर के कुछ अमेजिंग यूजेस के बारे में बता रहे हैं-
कटे हुए फूलों को लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखें
अमूमन लोग अपने घर को अधिक ब्यूटीफुल बनाने के लिए वास में फ्रेश फूलों को सजाते हैं। लेकिन यह अधिक लंबे समय तक फ्रेश नहीं रह पाते हैं और फिर उन्हें रिप्लेस करना पड़ता है। लेकिन फूलदान में चीनी डालने से कटे हुए फूलों की उम्र बढ़ सकती है। बस पानी के गुलदस्ते में एक बड़ा चम्मच चीनी मिलाएं और बस आपका काम हो गया। चीनी फूलों को पोषण देती है और उन्हें लंबे समय तक ऐसे ही फ्रेश बनाए रखने में मदद करती है। हालांकि, यहां आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि यह घोल बैक्टीरिया के विकास को भी बढ़ावा देता है, जिससे पानी की गंध खराब हो सकती है और कटे हुए फूल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। ऐसा होने से रोकने के लिए, वास में एक बड़ा चम्मच सिरका मिलाना भी आवश्यक है।
हटाएं घास के दाग
बगीचे में काम करने के बाद अगर आपके कपड़ों पर घास के दाग लग गए हैं तो यकीनन उन्हें निकालना बहुत मुश्किल हो सकता है। लेकिन अगर आपके पास चीनी है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। कपडों से घास के दाग हटाने के लिए बस एक बाउल में 1/2 कप चीनी लीजिए और इसमें पर्याप्त मात्रा में गर्म पानी डालकर पेस्ट बना लीजिए। इस मिश्रण को दाग पर लगाएं और इसे कम से कम आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर सामान्य रूप से धो लें।
इसे भी पढ़ें-अपने इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान, नहीं होंगे आपके पौधे खराब
चींटियों से पाएं छुटकारा
अगर आपके गार्डन एरिया में या फिर प्लांट्स के आसपास बहुत अधिक चींटियां हैं तो ऐसे में उनसे छुटकारा पाने के लिए चीनी का इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको इस इतना करना है कि आप 1/2 कप चीनी में 1-1/2 बड़े चम्मच बोरेक्स को मिलाएं। अब इसे 1-1/2 कप गर्म पानी में डालें। इस मिश्रण में कॉटन बॉल्स को भिगोकर उन जगहों पर लगाएं जहां चींटियां हैं। चीटियों को चीनी बहुत पसंद है इसलिए वह खुद ब खुद इन कॉटन बॉल्स को ढूंढ लेंगी और बोरेक्स उन्हें मार देगा।
इसे भी पढ़ें-बीजों के अलावा पत्तों से भी उगा सकते हैं यह पौधे, जानिए
पौधों को दें पोषण
अगर आप अपने प्लांट्स की अतिरिक्त केयर करना चाहती हैं और अतिरिक्त पोषक तत्वों के जरिए उनकी ग्रोथ में मदद करना चाहती हैं तो ऐसे में चीनी आपकी मदद कर सकती है। आपको शायद पता ना हो, लेकिन सिरका, चीनी और पानी का घोल प्लांट्स के लिए अतिरिक्त पोषण का काम करता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप 8 औंस पानी के लिए 1 बड़ा चम्मच सिरका और 1 बड़ा चम्मच चीनी मिलाएं। अब आप इस मिश्रण का इस्तेमाल आवश्यकतानुसार अपने प्लांट्स के लिए करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- amazon, freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों