विंटर में पी जा सकती हैं ये टेस्टी और हेल्दी स्मूदीज

अगर आप विंटर में भी स्मूदी पीना चाहती हैं तो ऐसे में आप हर दिन एक नई स्मूदी ट्राई कर सकती हैं।

winter smoothies recipes in hindi

अक्सर सुबह के समय किसी के पास इतना वक्त नहीं होता है कि ब्रेकफास्ट बनाने में काफी सारा समय लगाए। ऐसे में कुछ ऐसा बनाने की इच्छा होती है जो ना केवल हेल्दी हो, बल्कि बेहद ही कम समय में तैयार भी हो जाए। जिसके कारण स्मूदी पीने की इच्छा होती है। यह काफी फिलिंग होती है। लेकिन ठंड के मौसम मंे अक्सर हम स्मूदी पीने से बचते हैं।

हो सकता है कि आपको भी लगता हो कि ठंड के मौसम में स्मूदी पीना अच्छा आइडिया नहीं है। लेकिन ऐसी कई स्मूदी रेसिपीज हैं, जिन्हें सर्दी में भी बनाया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही स्मूदीज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें ठंड में भी पिया जा सकता है-

ब्लैक फॉरेस्ट स्मूदी

ठंड के दिनों में अक्सर हम हॉट चॉकलेट पीना पसंद करते हैं, लेकिन अब आप इसे एक डिलिशियस ट्विस्ट देना चाहती हैं तो ऐसे में आप ब्लैक फॉरेस्ट स्मूदी बनाकर पी सकती हैं। इसे बनाने के लिए आप डार्क चॉकलेट, ओट्स, केले, चिया सीड्स और बादाम के दूध को ब्लेंड करके एक डिलिशियस और हेल्दी स्मूदी बना सकती हैं। चिया के बीज एंटी-ऑक्सीडेंट सहित कई अन्य पोषण गुणों से भरे होते हैं। आप डार्क चॉकलेट और बादाम के दूध को माइक्रोवेव में रखें और चॉकलेट को दूध में मिक्स होने दें। अब आप एक ब्लेंडर में केला, चिया सीड्स और बादाम का दूध डालें। पिसे हुए ओट्स को आप अपने कप में डालें और इसे बादाम और चॉकलेट के मिश्रण में मिलाएं। आपकी स्मूदी तैयार है।

स्ट्रॉबेरी और चुकंदर से बनाएं स्मूदी

Strawberry and Beetroot Smoothie

सर्दियों में चुकंदर और स्ट्रॉबेरी की मदद से एक बेहद ही डिलिशियस स्मूदी तैयार की जा सकती है। स्मूदी तैयार करने के लिए आप पहले चुकंदर(चुकंदर से बनाएं स्नैक्स)पर थोड़ा पानी छिड़क कर कुछ देर तक उसे बेक करें। अब आप स्ट्रॉबेरी के साथ कटे हुए चुकंदर को कुछ दही के साथ ब्लेंड करें। आप अपने टेस्ट के अनुसार स्मूदी में कुछ केले और शहद को भी मिक्स कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-अपनी डाइट में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाने के लिए बनाएं यह स्मूदीज

बनाएं ऑरेंज और क्रैनबेरी स्मूदी

ठंड के मौसम में संतरा खाना तो हम सभी को पसंद होता है। ऐसे में आप विंटर में स्मूदी बनाने के लिए केला, संतरे का रस, दही और क्रैनबेरी को मिक्स करें। संतरा विटामिन सी से भरपूर होता है जो सर्दी और खांसी को दूर रखने में मदद करता है। वहीं, क्रैनबेरी एंटी-ऑक्सीडेंट और पोषक तत्वों का भंडार है। आप सभी सामग्री को ब्लेंडर में डालकर 1-2 मिनट तक ब्लेंड करके एक बेहतरीन स्मूदी बना सकती हैं।(गर्मियों में यह स्मूदीज ट्राई करें)

ऑरेंज और अदरक से बनाएं स्मूदी

Orange and Ginger Smoothie

विंटर में अगर आप एक ऐसी स्मूदी बनाना चाहती हैं, जो आपके वजन को नियंत्रण में रखे तो ऐसे में आप ऑरेंज और अदरक की मदद से स्मूदी तैयार करें। आप ऑरेंज, गाजर, अदरक, हल्दी और एक चुटकी काली मिर्च को ब्लेंड करके एक बेहतरीन स्मूदी बनाकर तैयार कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-इन 5 तरीकों से किया जा सकता है इंस्टेंट कॉफी का इस्तेमाल, सर्दियों के मौसम में काम आएंगे ये टिप्स

हॉट ग्रीन स्मूदी

Hot Green Smoothie

आप एक कप गर्म तैयार की हुई ग्रीन टी में केल, सेब व खजूर को ब्लेंड करने भी सर्दी की सुबह हेल्दी व टेस्टी स्मूदी तैयार कर सकती हैं। इस स्मूदी को बनाने के लिए आप सबसे पहले अपने केल, सेब और खजूर को अपने स्मूदी मेकर में रखें और थोड़ा पानी या ग्रीन टी डालें। आप इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें। अब आप स्मूदी को एक कप में डालें और बची हुई ग्रीन टी को भी इसमें मिक्स करें।

तो अब आप सबसे पहले किस स्मूदी को बनाना व पीना पसंद करेंगी? हमें अवश्य बताइएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP