
सर्दियां शुरू होते ही घरों में कई तरह के पकवान बनाए जाने लगते हैं। इस मौसम में बाजारों में कई सारी हरी सब्जियां मिलने लगती हैं, जो न केवल खाने में स्वादिष्ट लगती हैं बल्कि सेहत को भी कई सारे फायदे पहुंचाती है। उन्हीं में आंवला भी एक है। ये विटामिन सी से भरपूर होता है। आमतौर पर लोग आंवले का मुरब्बा, चटनी या जूस पीना पसंद करते हैं, लेकिन अगर आप कुछ अलग और टेस्टी ट्राई करना चाहती हैं तो एक बार आंवला रसम जरूर ट्राई करिएगा।
आंवला रसम स्वाद में हल्की खट्टी और स्पाइसी होती है। इसे पीने में भी बड़ा मजा आता है। सर्दियों में इसे पीने से गला साफ रहता है और शरीर हल्का महसूस करता है। इसे बनाना भी बहुत आसान है। आज हम आपको इसकी आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं-
-1766117943153.jpg)
ये भी पढ़ें: पोहे से एक नहीं, बना सकती हैं ये 4 तरह की डिशेज; सर्दियों में ब्रेकफास्ट के लिए हैं बेस्ट ऑप्शन
इसे भी पढ़ें: Malai Egg Curry Recipe: इस सर्दी घर में बनाएं मलाई अंडा करी, ढाबा जैसा मिलेगा स्वाद; नोट करें आसान रेसिपी
आप घर पर आप आसानी से आंवला रसम बना सकती हैं। इसका स्वाद हल्का, खट्टा-तीखा और सर्दियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट होता है। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
घर पर बहुत ही आसान रेसिपी से आप आंवला रसम बना सकती हैं। ये सर्दियों में सेहत को फायदा पहुंचाता है।
आंवले को धोकर ग्रेट कर लें और अलग रखें।
अब एक बर्तन में पानी डालें और उसमें आंवला डालकर उबाल आने दें।
इसके बाद इसमें इमली का गूदा और कटा टमाटर डालें।
अब हल्दी, नमक, काली मिर्च और जीरा पाउडर डालकर 10 मिनट के लिए पकाएं।
इसके बाद एक पैन में तेल या घी गरम करें, राई डालें और चटकने दें।
करी पत्ता, सूखी लाल मिर्च और हींग डालकर तड़का तैयार करें।
तड़का रसम में डालें और गैस बंद कर दें।
ऊपर से हरा धनिया डालें और गरमा-गरम आंवला रसम सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।