इन ट्रिक्स से तैयार करें परफेक्ट अंडे के पकोड़े, आएगा बाहर जैसा स्वाद

अगर पकोड़े क्रिस्पी होते हैं तो हम एक की जगह चार पकोड़े खा जाते हैं। मगर जब भी हम घर पर अंडे के पकोड़े बनाते हैं, तो यह ज्यादा क्रिस्पी नहीं होते और खाने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते। ऐसे में यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। 

 
how to make perfect egg pakora at home

गर्मी हो....सर्दी हो..बरसात हो... स्नैक्स में कुछ खाने का मन हो....चाय के साथ पकोड़े का कॉम्बिनेशन जरूर ट्राई किया जाता है। पकोड़े है ही ऐसी चीज जिसे हर मौसम में खाने का मन करता है। कई घर तो ऐसे हैं जहां पकोड़े रोजाना बनाए जाते हैं और बड़े ही चाव से खाए जाते हैं। कोई प्याज के पकोड़े, तो कोई आलू, पनीर के पकोड़े बनाना पसंद करता है। यह न सिर्फ झटपट बन जाते हैं, बल्कि खाने में स्वादिष्ट भी होते हैं।

What is the best way to eat hard boiled eggs

ऐसे में अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहते हैं, तो इस बार अंडे के पकोड़े ट्राई करें। अंडे के पकोड़े से यकीनन चाय का मजा दोगुना बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आप घर पर अंडे के क्रिस्पी पकोड़े बनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है, क्योंकि हम आपको देसी हैक्स बता रहे हैं जिनकी मदद से पकोड़े को मजेदार बनाया जा सकता है।

अंडे को हल्की आंच पर उबालें

how to make egg pakoda in hindi

अंडे की पकोड़े बनाने के लिए जरूरी है इन्हें सही तरह से उबालना। अगर यह जरा भी कच्चे होंगे, तो अंडे का शेप खराब हो जाएगा और यह ठीक से बनेंगे भी नहीं। इसलिए अंडे को ठीक तरह से उबालें और हल्की आंच का इस्तेमाल करें। (घर पर बनाएं ये 3 तरह के टेस्टी पकौड़े)

हल्की आंच पर अंडे टूटते नहीं हैं और ठीक तरह से पक भी जाते हैं। कई लोग जल्दबाजी की चक्कर में अंडे तेज आंच पर उबालते हैं, लेकिन आप ऐसा न करें और अंडे को हल्की आंच पर उबालें।

इसे जरूर पढ़ें-वेज समोसे के अलावा इफ्तार में इन नॉनवेज समोसों का लें मजा

बैटर में मिलाएं सूजी

पकोड़े के बैटर में आप चाहें तो सूजी भी मिक्स कर सकते हैं। जब बैटर अच्छी तरह मिल जाए, तो उसके बाद बैटर बनाने से पहले एक कप में सूजी, मैदा, और थोड़ा से बेसन का घोल तैयार करें और उसे बैटर में मिक्स कर दें।

आप चाहें तो बैटर की मात्रा को ध्यान में रखते हुए भी घोल तैयार कर सकते हैं। इसके बाद जब आप अंडे के पकोड़े बनाएंगी, तो बिल्कुल क्रिस्पी और क्रंची बनकर तैयार होंगे। आपको इससे यकीनन फायदा होगा।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

egg pakoda recipe

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल बैटर को पकाने के लिए किया जाता है। साथ ही, बेकिंग सोडा पकोड़े को क्रिस्पी बनाने का भी काम करता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप अंडे के पकोड़े बनाते वक्त बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें।

हालांकि, अगर आप ज्यादा बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करेगी, तो मामला गड़बड़ा सकता है। साथ ही, बेकिंग सोडा डालने के बाद कुछ देर के लिए बैटर को रख दें।

पकोड़े का फ्लेवर बढ़ाएं

पकोड़े का फ्लेवर बढ़ाना चाहते हैं तो बैटर में चीनी और पानी को घोल मिक्स करें। एक बाउल में 1 चम्मच बेसन और 2 चम्मच चीनी का घोल तैयार करें और बैटर में मिक्स कर दें। आप मात्रा के अनुसार इसे घटा या बढ़ा भी सकते हैं।

नमक डालकर फ्राई करें पकौड़े

What goes well with pakoras

यह टिप आपके बहुत काम आ सकती है। जी हां, शायद ही आपने इस टिप को पहले सुना होगा। इसे अपनाने के लिए सबसे पहले हमें कड़ाही में तेल गर्म करना है। जब तेल गर्म होने लगे तो थोड़ा-सा नमक डालकर तेल को चला लें।

ऐसा इसलिए क्योंकि नमक डालने से पकोड़े अपने अंदर कम तेल ऑब्जर्व करेंगे और अंदर से अच्छी तरह से फ्राई भी हो जाएंगे। (स्वाद से भरे चटपटे पकौड़े की शुरुआत कहां से हुई?)

ऐसे बनाएं अंडे के पकोड़े

सामग्री

  • अंडे- 4 (उबले हुए)
  • बेसन- 2 कप
  • सूजी- 2 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • हल्दी पाउडर- 1 चम्मच
  • अजवाइन- आधा चम्मच
  • धनिया के पत्ते- 2 चम्मच
  • गरम मसाला- आधा चम्मच
  • तेल- तलने के लिए

विधि

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करें। फिर एक बाउल में बेसन को छान लें और लगभग 10 मिनट के लिए साइड में रख दें।
  • फिर पानी डालकर हल्के हाथों से चलाएं और स्मूथ बैटर तैयार कर लें।
  • इस दौरान अंडों को उबालने के लिए रख दें। फिर ठंडे पानी में डालकर रख दें और छिलके उतारकर रख दें।
  • अब अंडों को दो हिस्सों में काटकर नमक और मिर्च छिड़क कर रख दें।
  • अब तेल धीमी आंच पर गर्म होने को रख दें। जब तेल गर्म हो जाए तो बेसन को अंडे में अच्छी तरह लपेटें और सुनहरा होने तक तल लें।
  • जब दोनों तरफ से फ्राई हो जाए, तो एक प्लेट में निकाल लें। बस आपके अंडे के पकोड़े बनकर तैयार हैं, सॉस या चटनी के साथ सर्व करें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP