हलवाई के बताए इन टिप्स से बनेगा परफेक्ट बोंडा, बैटर बनाते वक्त करें ये काम

आलू बोंडा खाना तो हर किसी को पसंद है, लेकिन सभी होटेल जैसे परफेक्ट नहीं बन पाता है। इसलिए आज हम आपको हलवाई के बताए हुए कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे आप भी घर पर परफेक्ट बोंडा बना सकते हैं।

 
aloo bonda making process

आलू बोंडा खाना भला किसे पसंद नहीं होगा। आलू का स्वादिष्ट मसाला और बेसन की कुरकुरी परत खाने में जितना स्वादिष्ट लगती है बनाने में भी उतनी ही आसान है। आलू बोंडा अक्सर होटल, ठेले और हलवाई की दुकानों में खूब बिकती है। बारिश का मौसम हो या सर्द की शाम एक कप चाय और दो चार आलू बोंडा मिल जाए तो क्या ही कैहना। बहुत सी महिलाएं बाजार से आलू बोंडा खरीदने के बजाए घर पर ही आलू बोंडा बनाकर खाना पसंद करती हैं, लेकिन लोगों की यह शिकायत होती है, कि घर पर आलू बोंडा उतना अच्छा नहीं बन पाता है और न ही बाजार वाला स्वाद आ पाता है। ऐसे में आज हम आपको घर पर ही आलू बोंडा बनाने के कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे आप भी हलवाई की तरह परफेक्ट और स्वादिष्ट आलू बोंडा घर पर ही बना सकते हैं।

आलू बोंडा बनाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

perfect aloo bonda making tips

बेसन के घोल को गाढ़ा रखें

ज्यादातर लोग आलू बोंडा के लिए बनाए हुए बेसन के परत को पतला कर लेते हैं, जिससे भी बोंडा परफेक्ट और स्वादिष्ट नहीं बन पाता। बेसन के घोल को आलू बोंडा बनाने के आधे घंटे पहले तैयार करें, कम पानी, नमक और एक चुटकी बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से फेंट लें ताकी सॉफ्ट और कुरकुरी परत बने।

दो बार घोल का उपयोग न करना

यह एक सीक्रेट टिप्स है, जिसे आपको कोई नहीं बताएगा, बता दें कि बोंडा बनाने के लिए दो बार घोल में डुबोकर तलें। एक बार घोल में डुबोकर तल लें फिर ठंडा हो जाए तो एक बार और बेसन के घोलमें डुबोकर तेलें, इससे हलवाई जैसा परफेक्ट बोंडा बनेगा।

इसे भी पढ़ें: बसंत पंचमी में मां सरस्वती की पूजा करने के लिए ये पीली रेसिपीज करें शामिल

आलू के मिश्रण बनाते वक्त न करें ये गलतियां

aloo bonda making tips

बहुत से लोग आलू के मसाले में खूब सारे खड़े और साबुत मसाले का उपयोग करते हैं, जिससे आलू का मसाला ज्यादा मसालेदार हो जाता है और खाने में कड़वा लगता है। इसलिए मसाला तैयार करते वक्त कम से कम मसाले का उपयोग करें, जो खाने में उचित स्वाद लाए।

धीमी आंच पर न सेंकना

आलू बोंडा बनाने की सारी प्रोसेस में आपको जल्दबाजी नहीं करनी है, नहीं तो आपका आलू बोंडा अंदर से कच्चा और बाहर से जला हुआ या सिका हुआ दिखेगा। आलू बोंडा को तलते वक्त आंच धीमी रखें और सुनहरा होने पर तेल से बाहर निकालें।

इसे भी पढ़ें: दूध में मोटी मलाई जमाने के लिए करें ये काम, पाव भर घी भी निकलेगा

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP