झटपट तैयार हो जाएगी पालक कॉर्न की सब्जी, नोट करें आसान रेसिपी 

इस मौसम में हरी सब्जियों को ज्यादा खाया जाता है, खासतौर से पालक बहुत ही अच्छा लगता है। अगर आप भी पालक पसंद करते हैं, तो कॉर्न और पालक की रेसिपी ट्राई की जा सकती है।

 
how to make palak corn sabzi at home

हरी सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करना बहुत जरूरी है। आप पालक, शलजम, ब्रोकली और पुदीना आदि को शामिल कर सकते हैं। मगर इस मौसम में पालक का सेवन करना बेस्ट माना जाता है। पालक को कई तरीके से बनाया जा सकता है, लेकिन पनीर के साथ इसका कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है।

पालक पनीर की सब्जी के साथ हमें कई तरह के पोषक तत्व भी मिलते हैं। साथ ही, पालक का सेवन स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है, क्योंकि इसमें खनिज, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी पालक को हफ्ते के सातों दिन खाना चाहते हैं, तो रोजाना तरह-तरह की डिशेज तैयार कर सकते हैं।

इस वक्त तो मौसम भी काफी अच्छा हो रहा है, ऐसे में कॉर्न और पालक का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है। इसलिए आज हम आपको पालक और कॉर्न की सब्जी बनाने की आसान रेसिपी बताएंगे, जिसे आप भी ट्राई कर सकते हैं।

विधि

Palak Corn recipe Ranveer Brar

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रख लें। फिर पालक को धोकर काट लें और उबालने के लिए रख दें। जब पालक अच्छी तरह से उबल जाए, तो छलनी की मदद से छान लें और ठंडा होने के लिए रख दें।
  • अब टमाटर की ग्रेवी बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सी के जार में टमाटर काट के डाल दें। इसमें हरी मिर्च,अदरक और प्याज डालकर अच्छी तरह से पीस लें। फिर गैस पर कड़ाही चढ़ाकर इसमें तेल डालकर गर्म होने दें।
  • फिर इसमें जीरा डालकर टमाटर और प्याज की ग्रेवी डाल दें। फिर हल्दी पाउडर, नमक, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डालकर उस टमाटर की ग्रेवी को अच्छी तरह से पकने दें।
  • अब उस पालक को मिक्सी में पीस लें। अब उस पिसे हुए पालक को टमाटर की ग्रेवी में डाल दें। अब स्वीट कॉर्न को अच्छी से धो लें और उसे 5 मिनट के लिए गर्म पानी में उबाल लें अब उसे छान लें।
  • अब वह स्वीट कॉर्न उस ग्रेवी में डाल दे और उस सब्जी को आधे घंटे के लिए पकने दे। फिर अब स्वीट कॉर्न पालक तैयार अब इसे सर्व करें।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

पालक कॉर्न की सब्जी Recipe Card

इन टिप्स की मदद से तैयार करें पालक कॉर्न की सब्जी।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :25 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 15 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Main Course
  • Calories: 175
  • Cuisine: Indian
  • Author: Shadma Muskan

सामग्री

  • पालक- आधा किलो
  • टमाटर- 4
  • हरी मिर्च- 4
  • अदरक का टुकड़ा- 1 इंच
  • स्वीट कॉर्न- 1 कटोरी
  • प्याज- 1
  • लाल मिर्च पाउडर- आधा चम्मच
  • हल्दी पाउडर- आधा चम्मच
  • नमक- 1 चम्मच
  • जीरा- आधा चम्मच
  • धनिया पाउडर- 2 चम्मच

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रख लें। फिर पालक को धोकर काट लें और उबालने के लिए रख दें।

  • Step 2 :

    सबसे पहले मिक्सी के जार में टमाटर काट के डाल दें। इसमें हरी मिर्च,अदरक और प्याज डालकर अच्छी तरह से पीस लें।

  • Step 3 :

    फिर इसमें जीरा डालकर टमाटर, प्याज, हल्दी पाउडर, नमक, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डालकर उस टमाटर की ग्रेवी को अच्छी तरह से पकने दें।

  • Step 4 :

    नअब उस पालक को मिक्सी में पीस लें। अब उस पिसे हुए पालक को टमाटर की ग्रेवी में डाल दें।

  • Step 5 :

    अब स्वीट कॉर्न को अच्छी से धो लें और उसे 5 मिनट के लिए गर्म पानी में उबाल लें अब उसे छान लें।

  • Step 6 :

    अब वह स्वीट कॉर्न उस ग्रेवी में डाल दे और उस सब्जी को आधे घंटे के लिए पकने दे। फिर अब स्वीट कॉर्न पालक तैयार अब इसे सर्व करें।