herzindagi
tips to store spinach for longer time

हफ्ते भर तक फ्रेश रहेगा पालक, ऐसे करें स्टोर

अरे कल ही तो पालक लाए थे और यह खराब भी होने लग गया? ऐसा आपके साथ भी होता है, तो इसे लंबे समय तक स्टोर करने के ये टिप्स आप भी जान लें।
Editorial
Updated:- 2023-03-30, 17:33 IST

गर्मी हो या सर्दी या कोई भी मौसम, पालक एक ऐसी पत्तेदार सब्जी है जिसका उपयोग अक्सर होता है। सलाद या स्मूदी या कई सारी डिशेज में पालक पड़ता है। इसके हेल्थ बेनिफिट्स भी कई हैं तो हर मौसम में इसे अपने आहार में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, इसके साथ एक परेशानी जिसका सामना सब करते हैं, वो है इसे स्टोर करना। पालक जब तक फ्रेश है, तब तक तो इसकी पत्तियां एकदम अच्छी और खिली-खिली रहती हैं मगर 2 दिन में ही यह मुरझा जाता है।

जब लोग हफ्ते भर की खरीदारी एक साथ करते हैं, तो उसमें कई सब्जियों के साथ यही खतरा रहता है कि वह जल्दी खराब होने लगती हैं। ऐसा ही कुछ पालक के साथ भी होता है।

फ्रिज के बाहर रखें या अंदर रख लें, पालक कुछ ही दिनों में काला पड़ने लगता है। इसे फेंकने के अलावा फिर कोई विकल्प नहीं बचता है। मगर चिंता मत कीजिए, हम आपके लिए आज ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें अपनाकर आप पालक को सड़ने से बचा सकते हैं। इतना ही नहीं, हफ्ते भर के लिए पालक को फ्रेश स्टोर भी कर सकेंगे।

किन कारणों से पालक खराब होता है?

why does spinach gets slimy

किसी भी पत्तेदार सब्जी की सबसे बड़ी दुश्मन नमी होती है। नमी एक ऐसा वातावरण बनाती है जिसके कारण पत्तियां टूटना शुरू हो जाती हैं और वे सड़ना शुरू कर सकती हैं। कभी-कभी नमी पानी या पत्तियों में कंडेंसशन से होती है। कभी-कभी पत्तियां ही पानी छोड़ती हैं और इस तरह से हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक सड़ जाता है।

इसे भी पढ़ें: सब्जी खरीदते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

पेपर टॉवल में रखें पालक

पालक एक ऐसी सब्जी है, जो बहुत पानी छोड़ती है। इसके कारण यह जल्दी गलने लगती है। नमी एक ऐसा वातावरण बनाती है जिससे पत्तियां टूटने लगती हैं और पालक खराब होता है।

  • पालक का अतिरिक्त पानी सोखने के लिए फ्रेश पालक को पेपर टॉवल में धीरे से लपेटें।
  • एक स्टोरेज कंटेनर या बैग में पेपर टॉवल लपेटे हुए पालक को रखें। कंटेनर को कसकर सील कर दें।
  • पालक को अपने फ्रिज के क्रिसपर दराज में रखें। इस तरह से आप पालक को 7-8 दिनों तक स्टोर कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: नहीं खराब होंगी सब्जियां, जान लें स्टोर करने के लिए अमेजिंग तरीके

एथिलीन बनाने वाले फलों से दूर रखें

how to store spinach at home

पालक खराब होने का एक दूसरा कारण यह होता है कि हम उसे ऐसे फलों और सब्जियों के बीच रखते हैं जो एथिलीन गैस बनाती हैं। यह एक हाइड्रोकार्बन गैस होती है जो फलों और सब्जियों को प्राकृतिक तरीके से पकाने में मदद करती है।

पालक की सब्जी को एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके केले, एवोकाडो, कीवी (कीवी के छिलके के हैक्स) और सेब जैसे फलों से दूर रखें। इस तरह से पालक हफ्ता दस दिन तक फ्रेश रहेगी।

ब्रेड के साथ रखें पालक

ब्रेड के साथ भी पालक को स्टोर किया जा सकता है। ब्रेड पालक की नमी को सोखकर उसे लंबे समय तक फ्रेश रखने में मदद करती है। इससे आपकी पालक गलेगी नहीं और आप इसे जब मन करे, तब आहार में शामिल कर सकेंगे।

  • एक स्टोरेज कंटेनर में पेपर शीट रखें और उसके बाद ब्रेड की एक स्लाइस रखें।
  • अब पालक रखने के बाद फिर एक ब्रेड की स्लाइस (ब्रेड से जुड़े ये किचन हैक्स) रखें और फिर एक और पेपर शीट रखकर इसे कसकर बंद कर लें।
  • आप इसे फ्रिज में रख सकते हैं और इस तरह से यह 7-8 दिनों तक बिना खराब हुए चलेगी।

अब आप भी इन 3 टिप्स का सहारा लेकर पालक को स्टोर करें। ये टिप्स अन्य हरी पत्तेदार सब्जियों के लिए भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।