सब्जी बनाना तो आसान है, लेकिन नॉनवेज आइटम्स को हर दिन बनने वाले मीट, मटन और चिकन को नया और स्वादिष्ट कैसे बनाया जाए... ये हर किसी मां की चिंता होती है। बच्चे हो या पति हर दिन लजीज खाने की फरमाइश करते हैं। ऐसे में एक ऐसा मसाला हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसे डालने से हर नॉनवेज आइटम का स्वाद बढ़ जाएगा।
कई सारे मसालों से बनाया गया मसाला, हर नॉनवेज आइटम को बिल्कुल 5 स्टार जैसा स्वाद देगा। तो चलिए आइए जानते हैं कि इसे कैसे बनाया जाता है और इसमें कौन-से इंग्रीडिएंट्स पड़ते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- देश के ट्राइबल क्षेत्रों में खाई जाती हैं ये Lesser Known डिशेज
इसे जरूर पढ़ें- करौंदा से बनाएं टेस्टी जैम, बच्चों को भी आएगा पसंद
Image Credit-(@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इस तरह बनाएं मीट मसाला।
मसाला बनाने के लिए तमाम मसले एक बाउल में निकाल लें और सभी सामग्री को साफ कर लें।
अब एक कड़ाही में पहले लौंग, काली मिर्च, दालचीनी, तेजपत्ता, जायफल को हल्की आंच पर लगातार चलाते हुए 1 मिनट के लिए भून लें।
जब हल्का ब्राउन होने लगे तो सभी भुने हुए खड़े मसाले और पाउडर को मिक्सर में डालकर पीस लें।
बस आपका मीट मसाला तैयार है, जिसे ठंडा कर लें और नॉनवेज आइटम बनाने के लिए इस्तेमाल करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।