मखाना स्वादिष्ट होने के साथ-साथ खाने में भी बहुत हल्का होता है। इसलिए जब भी भूख लगती है तो हमअपने डिब्बे से मखाने निकालकर ही खाना पसंद करते हैं। हालांकि, इससे कई तरह के प्यंजन तैयार किए जाते हैं, लेकिन अगर आप ब्रेकफास्ट के लिए हेल्दी ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो यह रेसिपी आपको जरूर पसंद आएगी।
जी हां, हम आपके साथ मखाना पराठा बनाने की आसान विधि साझा कर रहे हैं जिसे आप सिर्फ 15 मिनट में तैयार कर सकती हैं। इस पराठे को खाने से आपको भूख नहीं लगेगी और दिन भी अच्छा जाएगा। तो देर किस बात की आइए जानते हैं आसान रेसिपी।
इसे ज़रूर पढ़ें- करी से लेकर खीर तक, मखाने से झटपट तैयार करें ये 3 रेसिपीज
इसे ज़रूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं कैसे बनता है मखाना? जानें इससे जुड़े मिथक
Image Credit- (@Freepik and Shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
अगर आप कुछ हेल्दी ट्राई करना चाहती हैं, तो मखाना पराठा एकदम बेस्ट ऑप्शन है।
मखाने को भुनने के लिए एक पैन में घी गर्म करें और 5 मिनट तक मखाने को कुरकुरा होने तक भूनें।
एक मिक्सर जार में भुने हुए मखाने को डालें और महीन पाउडर में पीस लें। अब एक कटोरे में सभी सामान डालकर आटा गूंथ लें।
अब थोड़ा- थोड़ा पानी डालें और चिकना आटा गूंथ लें, लेकिन ध्यान रहे कि कि आटा सख्त नहीं होना चाहिए।
आटा गूंथने के बाद 15 मिनट के लिए रख दें और फिर आटे की लुइयां बनाकर बेल लें।
हल्की आंच पर एक तवा गर्म करें और घी डालकर पराठे को हल्का ब्राउन होने तक पकने दें।
अब तमाम पराठे को प्लेट में निकाल लें और ऊपर से घी डालकर हरी चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।