नवरात्रि व्रत के लिए बनाएं मखाने और ककड़ी का रायता जानें आसान रेसिपी

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है, मौसम के शुरुआत के साथ खान-पान में भी बदलाव होने शुरू हो गए हैं। इसी के साथ चैत्र नवरात्रि भी आने वाली है, जिसमें आज हम आपको व्रत वाले रायता की रेसिपी बताएंगे। 

 
how to make makhana raita,

गर्मियों के साथ-साथ चैत्र नवरात्रि भी आने वाली है। इस मौसम में अक्सर ठंडी चीजें खाने की सलाह दी जाती है, ताकि डिहाइड्रेशन न हो। गर्मियों के अलावा 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि भी आने वाली है। नवरात्रि के इस पावन समय में लोग नव दिनों का व्रत रखते हैं, या एक समय सात्विक भोजन कर उपवास रखते हैं। इस नौ दिनों के अंतराल में लोग कई तरह के फलाहारी व्यंजन और भोजन का सेवन करते हैं। ऐसे में आज हम आपको नवरात्रि व्रत में खाने के लिए दो तरह की स्वादिष्ट रायता बनाने की विधि बताएंगे। यह दोनों ही रायता ऐसे हैं, जो आसानी से व्रत के दौरान खाई जा सकती है। इन दो तरह के रायते को खाने से शरीर में ठंडक बनी रहेगी और डिहाइड्रेशन की शिकायत भी नहीं होगी।

मखाना रायता बनाने की विधि

kakdi raita recipe

मखाने से बनी यह रायता खाने में बेहद स्वादिष्ट है, इसे आप बहुत आसानी से झटपट बनाकर खा सकते हैं। इस रायता को बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा और खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी इसके कई लाभ हैं।

मखाने का रायता बनाने के लिए सामग्री

  • दही – 1 कप
  • मखाने – 2 कप
  • रायता मसाला – 1 टीस्पून
  • लाल मिर्च पाउडर – स्वादानुसार
  • चाट मसाला – 1/2 टीस्पून
  • गरम मसाला – 1/4 टीस्पून
  • देसी घी – 1 टी स्पून
  • हरा धनिया कटा – 1 टेबल स्पून
  • नमक – स्वादानुसार

कैसे बनाएं मखाने से रायता

  • मखाने का रायता बनाने के लिए सबसे पहले पैन में घी डालकर गर्म करें।
  • अब मखाने को डालकर सुनहरा होने तक भून लें।
  • सुनहरा भून जाए, तो एक प्लेट में निकालकर अलग रखें।
  • मखाना जब ठंडा हो जाए तो मिक्सी में दरदरा पीस लें।
  • एक दूसरे बर्तन में दही लें और अच्छे से फेंट कर उसमें रायता मसाला (रायता मसाला), चाट मसाला, लाल मिर्च, गरम मसाला और सेंधा नमक डालकर सभी को अच्छे से मिक्स करें।
  • दही के तैयार मिश्रण में दरदरा पिसे हुए मखाने को डालकर अच्छे से मिक्स करें और धनिया पत्ते से गार्निश कर सर्व करें।

ककड़ी रायता बनाने की विधि

easy cucumber raita recipe

गर्मियों में खीरे से ज्यादा ककड़ी मिलता है और इसके सेवन के कई सारे लाभ हमारे शरीर को मिलता है। ककड़ी में पानी की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो हमें डिहाइड्रेट होने से बचाती है।

ककड़ी रायता बनाने के लिए सामग्री

  • 1/2 ककड़ी
  • 1/2 हरी मिर्च
  • बारीक कटे हुए धनिया पत्ती
  • आधा चम्मच अदरक कद्दूकस किया हुआ
  • 1/4 चम्मच काला नमक
  • 1/2 चम्मच भुना पिसा जीरा
  • 1/ 2 चम्मच चीनी
  • स्वादानुसार नमक
  • 1बड़ा कप दही

कैसे बनाएं ककड़ी रायता

  • ककड़ी रायता बनाने के लिए ककड़ी को छीलकर कद्दूकस कर लें।
  • अदरक और धनिया को बारीक काट लें।
  • एक बाउल में फ्रेश दही लें और उसमें धनिया पत्ती, अदरक,काला नमक, जीरा पाउडर, चीनी और नमक मिलाकर सभी को मिक्स करें।
  • अब ककड़ी, अनार दाना और हरी मिर्च डालकर सभी को मिलाएं और खाने के लिए सर्व करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP