Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि व्रत में लहसुन प्याज के अलावा इन चीजों से लगाएं तड़का

चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाली है, इस दौरान लोग घरों में लहसुन प्याज का इस्तेमाल नहीं करते हैं। ऐसे में यदि आपको लहसुन प्याज के बिना खाना फिका लगता है तो इन चीजों का इस्तेमाल करें।

 
Cooking Without Onions and Garlic

चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाली है, इस दौरान लोग नव दिनों तक व्रत रखते हैं, तो वहीं बहुत से लोग व्रत नहीं कर पाते हैं, तो घर पर नॉनवेज और लहसुन प्याज का सेवन बंद कर देते हैं। ऐसे भी बहुत से लोग हैं, जो बहुत आसानी से लहसुन प्याज खाना बंद कर देते हैं। लेकिन ऐसे भी बहुत से लोग हैं, जो लहसुन प्याज के बगैर खाना नहीं खाते हैं। इन लोगों को लहसुन की सौंधी खुशबू के बगैर भोजन करने की आदत नहीं होती है। ऐसे लोगों के लिए आज हम लहसुन-प्याज के विकल्प लेकर आए हैं। इन विकल्पों से आपका खाना फिका नहीं लगेगा बल्कि आपको अपने खाने में अलग स्वाद मिल सकती है। चलिए तो बिना देर किए जान लेते हैं, लहसुन प्याज के बजाए नवरात्रि में तड़का लगाने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

करी पत्ते और हरी मिर्च से लगाएं छौंक

Chaitra Navratri  ()

करी पत्ते और हरी मिर्च का तड़का आपके साधारण खाने के स्वाद को बढ़ा सकती है, साथ ही तड़का में करी पत्ता और हरी मिर्च अनोखा स्वाद लाएगी। इस तड़का को लगाने के लिए हरी मिर्च को दो भाग में काटकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और घी गर्म करने के लिए रखें। करी पत्ते को भी दो टुकड़ों में काट लें और तेल गर्म हो जाए तो हरी मिर्च और करी पत्ता को घी में डालें। थोड़ा चटकाएं और दाल या सब्जी को तड़के के साथ मिक्स करें।

लाल मिर्च, सरसों तेल और जीरा से लगाएं तड़का

लाल मिर्च और सरसों के तेल से खाने में सौंधापन आता है। आप एक से दो चम्मच सरसों का तेलडालें और गर्म हो जाए तो जीरा, राई और लाल मिर्च को तड़का तेल में मिलाएं। थोड़ा चटकाए और दाल या सब्जी को तड़के के साथ मिक्स करें और कुछ देर ढक कर रखें।

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि में सेब से बनी इन तीन डिशेज को करें ट्राई, स्वाद के साथ भरा रहेगा पेट

हींग और घी से लगाए तड़का

alternative of onion and garlic tadka

हींग का उपयोग सालों से तड़का लगाने के लिए किया जाता है। अक्सर ब्रजवासियों के भोजन में आपको हींग (हींग के फायदे) का स्वाद मिलेगा। आप एक पैन में 2 चम्मच घी गर्म करने के लिए रखें और उसमें हींग और जीरा कूटकर मिलाएं। थोड़ा चटका लें और फिर दाल या सब्जी को मिक्स कर ढक दें। कुछ देर ढक कर रखें, ताकी भोजन में हींग का स्वाद मिक्स हो जाए।

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि में बनाएं कुट्टू और सिंघाड़े आटे का स्वादिष्ट हलवा, जानें रेसिपी

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP