ईद का त्योहार मुस्लिम लोगों के लिए साल का बड़ा जश्न है। इस त्योहार में लोग फैमिली और फ्रेंड्स के लिए दावत आयोजित करते हैं। ईद के जश्न के अवसर पर घरों में कई तरह के पकवान, व्यंजन और ड्रिंक तैयार की जाती है। ईद के इस खास मौके पर घरों में सेवई, फिरनी और शाही टुकड़ा जरूर बनाया जाता है। ये मीठे व्यंजन मेज की शान है, जिसे हर कोई खाना पसंद करते हैं। इन डिश को लेकर बहुत से लोगों के मन में कई तरह के सवाल और कंफ्यूजन होता है। बता दें कि बहुत से लोगों को यह लगता है कि फिरनी और खीर दोनों एक ही व्यंजन है। बता दें कि फिरनी और खीर दोनों ही दो अलग-अलग व्यंजन है, जिसका स्वाद और बनाने की प्रक्रिया दोनों ही एक दूसरे से बेहद अलग है। ऐसे में चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कि फिरनी और खीर दोनों ही व्यंजनों में क्या अंतर है।
खीर और फिरनी दोनों को बनाने के लिए चावल का उपयोग किया जाता है। लेकिन खीर बनाने के लिए साबुत चावल का इस्तेमाल किया जाता है, तो वहीं फिरनी बनाने के लिए चावल के पेस्ट का इस्तेमाल किया जाता है। चावल का पेस्ट बनाने के लिए चावल को कुछ घंटे भिगोकर पीसकर चिकना पेस्ट बनाया जाता है।
इसे भी पढ़ें: ऑरेंज की मदद से बनाएं कस्टर्ड, हर कोई करेगा तारीफ
खीर और फिरनी बनाने की विधि और इसे पकाने के समय में भी बहुत अंतर है (फिरनी बनाते वक्त न करें ये गलतियां)। खीर बनाने के लिए दूध और चावल को धीमी आंच में 30-40 मिनट तक पकाया जाता है। वहीं फिरनी बनाने के लिए दूध और चावल आटे के पेस्ट को 15-20 मिनट तक ही पकाया जाता है।
खीर और फिरनी के बनावट और स्वाद में बहुत अंतर है। खीर अपने गाढ़ी और रबड़ी वाले स्वाद के लिए जाना जाता है। इसके अलावा फिरनी मलाईदार और चिकने स्वाद के लिए जाना जाता है। खीर बनाते वक्त दूध और चावल पककर रबड़ी के स्वाद की तरह लगते हैं, लेकिन फिरनी खाने में मलाई दार और चिकना क्रीम की तरह लगता है (खीर बनाने की विधि) ।
खीर के बारे में देश के अधिकतर लोगों को पता है, इसलिए यह होटल, रेस्तरां और घरों पर अकसर बनाया जाता है। वहीं फिरनी उत्तर भारतीय व्यंजन है, जिसके बारे में सभी को नहीं पता। आमतौर पर इसे ईद के खास अवसर पर बनाया जाता है।
इसे भी पढ़ें: बिना बेले और उबाले 15 मिनट में झटपट बनाएं साबूदाना के पापड़, जानें यूनिक हैक
खीर और फिरनी को परोसने की तकनीक एक दूसरे से बेहद अलग है। खीर को जहां बाउल और कटोरी में परोसा जाता है, वहीं फिरनी को मिट्टी के कुल्हड़, मटकी और कटोरी में परोसा जाता है। आमतौर पर खीर को गर्म और ठंडा दोनों ही तरह से परोसा जाता है। लेकिन फिरनी को बनाने के बाद उसे पहले फ्रिज में ठंडा किया जाता है और फिर परोसा जाता है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।