इस मौसम में मटर काफी अच्छी लगती हैं। इसलिए मार्केट में सबसे ज्यादा मटर आती हैं और बिकती भी हैं। कोई इसकी सब्जी बनाने के लिए तो कोई मटर पुलाव, पराठे, पोहा या फिर अन्य डिश बनाने में इसका इस्तेमाल करते हैं। खास बात यह है कि मटर से सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि कई तरह से हेल्थ बेनिफिट्स भी मिलते हैं।
हालांकि, पूरे साल मटर का स्टॉक रहता है, लेकिन फ्रेश सर्दियों के मौसम में आती हैं। इसका स्वाद भी अलग ही होता है। अगर आपको भी मटर पसंद है, तो हम आपको बताएंगे मटर के कोफ्ते कैसे बनाए जाते हैं। इसे बनाने के लिए आपको हमारी बताई गई रेसिपी को फॉलो करना होगा।
मटर के कोफ्ते की विधि
- सबसे पहले मटर को छील कर धो लें और मिक्सर में डालकर हरी मिर्च के साथ दरदरा पीस लें।
इसे जरूर पढ़ें-लौकी का कोफ्ता बनाने की ये आसान रेसिपी आप भी जान लीजिए
- फिर एक बाउल मटर का पेस्ट निकाल लें और बेसन, लाल मिर्च पाउडर, अजवाइन और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
- अगर पानी की जरूरत पड़ेगी तो मिला लें, वर्ना ऐसे ही कोफ्ते बना सकते हैं। इसके बाद कड़ाही में तेल गर्म करें, फिर इसमें कोफ्ते डालकर अच्छी तरह से पकाएं।
- जब कोफ्ते अच्छी तरह से पक जाएं, तो इसे एक प्लेट में निकालकर रख दें। अब एक मिक्सर जार में मूंगफली, तिल,खसखस,लौंग,काली मिर्च, इलायची और सौंफ डालकर बारीक पीस लें।
- साथ ही, टमाटर और हरी मिर्च को भी पीसकर पेस्ट बना लें। अब एक कड़ाही में दोबारा तेल गर्म करें और उसमें जीरा डालकर तड़का लगाएं। फिर मूंगफली का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से भूनें।
- फिर इसमें सूखे मसाले और कोफ्ते डालकर 4-5 मिनट तक और पकाएं। अब टमाटर का पेस्ट डालें और पानी डालकर खुशबू आने तक पकाएं।
इसे जरूर पढ़ें-5 स्टार होटल वाला मलाई कोफ्ता बनाने के आसान टिप्स
- बस आपके हरे मटर के कोफ्ते बनकर तैयार हैं, जिसे धनिया के पत्ते और क्रीम से सजाकर गरमा-गरम सब्जी के साथ सर्व किया जा सकता है।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों